scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 78 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19665 पर, TATASTEEL टॉप गेनर, TECHM टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्स में 78 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65945 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 19665 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 78 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65945 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 19665 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share market news

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार में निवेशक सतर्क दिखे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर ऑटो, एफएमसीजी, रियल्‍टी और मेटल इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और फार्मा लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 78 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65945 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 19665 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी मिला जुला ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि 15 लाल ​निशान में. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, M&M, BAJFINANCE, HINDUNILVR, HDFCBANK शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, ASIANPAINT, ICICIBANK, KOTAKBANK, TITAN शामिल हैं.


  • 15:15 (IST) 26 Sep 2023
    जीएसटी परिषद की बैठक

    माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक सात अक्टूबर को होगी. जीएसटी परिषद ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में होगी.’’ केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की पिछली बैठक दो अक्टूबर को हुई थी. इस बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर कराधान में स्पष्टता के लिए जीएसटी कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी. परिषद में राज्यों के मंत्री भी शामिल हैं.


  • 15:14 (IST) 26 Sep 2023
    फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

    फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है. दोनों कंपनियों ने मई और जून के बीच सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. इन्हें 15 से 22 सितंबर के बीच नियामक से ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है. सेबी की ओर से यह जानकारी दी गई है.


  • 11:03 (IST) 26 Sep 2023
    Power Grid News

    सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए बॉन्ड जारी कर 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बॉन्ड पर गठित निदेशकों की समिति ने 25 सितंबर को हुई बैठक में दूसरी किस्त में वित्त वर्ष 2023-24 में 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बॉन्ड के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.


  • 11:02 (IST) 26 Sep 2023
    Indian Hotels News

    टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने कहा कि उसने सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक रिजॉर्ट खोलकर राज्य में अपने परिचालन का विस्तार किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि 14 एकड़ भूमि में फैला यह रिजॉर्ट एक शांत जगह में है और यह सिक्किम के सौंदर्यशास्त्र और समकालीन डिजाइन को दर्शाता है.


  • 11:02 (IST) 26 Sep 2023
    SBI, Indian Bank News

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दिशानिर्देशों से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडियन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह मौद्रिक दंड ‘ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’ और समूह के भीतर लेन-देन तथा कर्ज के प्रबंधन पर जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है.


  • 11:02 (IST) 26 Sep 2023
    MTNL News

    कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) सरकार की गारंटी वाले डेट बॉन्ड के जरिये 3,126 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी. कंपनी द्वारा दायर एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी गई है. वर्ष 2022 में मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के दूसरे पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी.


  • 09:55 (IST) 26 Sep 2023
    Tata Steel News

    ग्‍लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा स्टील की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को Ba1 से बढ़ाकर Baa3 कर दिया है और आउटलुक को पॉजिटिव से स्टेबल में बदल दिया है. रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि स्टील की नरम कीमतों के कारण रेवेन्‍यू पर असर पड़ने के बावजूद कंपनी की लाभप्रदता बढ़ेगी, और कंपनी अपनी Baa3 रेटिंग के लिए उपयुक्त संतुलित पूंजी आवंटन और वित्तीय मेट्रिक्स के साथ कंजर्वेटिव फाइनेंशियल पॉलिसीज को बनाए रखेगी.


  • 09:55 (IST) 26 Sep 2023
    RIL

    विभिन्न कारोबार से जुड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज एक होल्डिंग कंपनी बन सकती है. इसके तहत प्रमुख कारोबार को संभाल रही स्वतंत्र रूप से काम करने वाली इकाइयों में इसकी बहुलांश हिस्सेदारी होगी. फिच समूह की इकाई क्रेडिट सूइट्स ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही. उसने कहा कि कर्ज के मोर्चे पर बेहतर स्थिति के साथ इसके दूरसंचार और खुदरा क्षेत्रों के लिये अर्निंग आउटलुक बेहतर रहने का अनुमान है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में ग्रुप की उत्तराधिकार योजना को आगे बढ़ाया है.


  • 09:54 (IST) 26 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE पर 26 सितंबर को F&O के तहत 5 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. NSE ने अपने बैन लिस्ट में आज Balrampur Chini Mills को जोड़ा है. जबकि Canara Bank, Granules India, Hindustan Copper और Indiabulls Housing Finance को बरकरार रखा है. वहीं Delta Corp और Manappuram Finance को लिस्‍ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:52 (IST) 26 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 25 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 25 सितंबर को 2333.03 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने सोमवार को 1579.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:50 (IST) 26 Sep 2023
    क्रूड में हल्‍की तेजी

    बेंट क्रूड में हल्‍की तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.18 फीसदी बढ़कर 93.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है; जबकि अमेरिकी क्रूड यानी U.S. WTI भी 0.08 फीसदी बढ़कर 90 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. रूस ने अपने फ्यूल एक्‍सपोर्ट प्रतिबंध में कुछ बदलावों को मंजूरी दे दी है, कुछ जहाजों के लिए बंकरिंग के रूप में इस्तेमाल होने वाले ईंधन और उच्च सल्फर सामग्री वाले डीजल पर प्रतिबंध हटा दिया है. हालांकि ओपक और प्रमुख तेल उत्‍पादक देश प्रोडक्‍शन कट को आगे जारी रख सकते हैं.


  • 09:50 (IST) 26 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.36 फीसदी और निक्केई 225 में 0.91 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.90 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.76 फीसदी, कोस्पी 1.27 फीसदी तो शंघाई कंपोजिट 0.30 फीसदी कमजोर हुए हैं.


  • 09:50 (IST) 26 Sep 2023
    अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार कुछ बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 43 अंकों की तेजी रही और यह 34,006.88 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 60 अंकों की बढ़त रही और यह 13,271.32 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 17 अंक मजबूत होकर 4,337.44 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo