scorecardresearch

Stock Market : बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 666 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 26216 पर, MARUTI-TATAMOTORS टॉप गेनर्स

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Updates Today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 666 अंकों की तेजी रही है और यह 85836 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Live Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 26,251 के लेवल तक पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स (Sensex) ने 85832 का आलटाइम हाई बनाया. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल , आटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 666 अंकों की तेजी रही है और यह 85836 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 212 अंकों की मजबूती दिखी है और यह 2616 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, TATAMOTORS, BAJAJFINSV, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, NTPC, INFY शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones Industrial में 293 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 41914.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 8 अंकों की बढ़त रही और यह 18082.21 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक टूटकर 5722.26 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Sep 26, 2024 15:23 IST

    डॉ रेड्डीज पर 28 लाख रुपये का जुर्माना

    डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कहा कि मेक्सिको के दवा नियामक ने उसपर करीब 28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मेक्सिको के दवा नियामक सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) में से एक के लिए यह जुर्माना लगाया. जुर्माना एक एपीआई के मामले में आयात की सूचना दाखिल करने के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों को पूरा नहीं करने के कारण लगाया गया है.



  • Sep 26, 2024 15:06 IST

    HDFC Bank : 2250 रुपये का टारगेट

    ब्रोकरेज हाउस बीएनपी परिबा ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और 2550 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 1760 रुपये की तुलना में 45 फीसदी ज्यादा है. बैंक का शेयर इस साल तकरीबन फ्लैट रहा है. जबकि 1 साल में इसमें 16 फीसदी तेजी आई है.



  • Sep 26, 2024 10:57 IST

    Diffusion Engineers IPO 

    डिफ्यूजन इंजीनियर्स का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज 26 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 30 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 158 करोड़ रुपये है. पूरी तरह से इक्विटी फ्रेश इश्यू है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 159-168 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बीहएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. 



  • Sep 26, 2024 10:57 IST

    Infosys News

    आईटी सेवा कंपनी ने स्वीडिश इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कार ब्रांड पोलस्टार के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है. साझेदारी पोलस्टार के इन-कार इंफोटेनमेंट विकास, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, उपयोगकर्ता अनुभव और क्लाउड-संचालित डिजिटल सेवाओं पर केंद्रित होगी.



  • Sep 26, 2024 10:57 IST

    Reliance Power News

    रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रोजा पावर ने सिंगापुर स्थित लेंडर वर्डे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है. रिलायंस पावर के शून्य कर्ज की उपलब्धि के बाद, रोजा पावर अब कर्ज मुक्त होने की राह पर है.। कंपनी का लक्ष्य अगली तिमाही में अपने शेष कर्ज का निपटान करना है, और चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले इस प्रक्रिया को पूरी कर लेना है.



  • Sep 26, 2024 09:50 IST

    Adani Green Energy News

    प्रमोटर संस्थाएं हिबिस्कस ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट और आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने कंपनी में 2.96 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. हिबिस्कस ने 30 जुलाई से 18 सितंबर, 2024 के बीच 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर (1.27% हिस्सेदारी) खरीदे, जबकि अर्दोर ने 19 सितंबर से 23 सितंबर, 2024 के बीच 2.67 करोड़ शेयर (1.69% हिस्सेदारी) खरीदे.



  • Sep 26, 2024 09:50 IST

    Bharti Airtel Spam Call News

    भारती एयरटेल ने फर्जी कॉल व संदेशों पर लगाम लगाने के लिए अपने नेटवर्क पर एआई आधारित टेक्‍नोलॉजी लागू करने की पूरी तैयारी कर रही है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ गोपाल विट्टल ने ने कहा कि इस टैक्‍नोलॉजी की शुरुआत 26 सितंबर की मिडनाइट से की जाएगी, जो यूजर्स को संभावित फर्जी (स्पैम) कॉल व संदेशों के बारे में सचेत करेगी. 



  • Sep 26, 2024 09:49 IST

    Coromandel International News

    कंपनी ने सेनेगल स्थित रॉक फॉस्फेट खनन कंपनी बाओबाब माइनिंग एंड केमिकल्स कॉरपोरेशन (बीएमसीसी) में अतिरिक्त 8.82 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी 53.8 फीसदी हो गई है. यह विस्तार परियोजनाओं को निधि देने और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 6.5 मिलियन डॉलर (54 करोड़ रुपये) के लोन के अलावा, बीएमसीसी में 3.84 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा.



  • Sep 26, 2024 09:49 IST

    FII और DII डाटा 

    एनएसई पर एपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 25 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 973.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 25 सितंबर 2024 को 1778.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Sep 26, 2024 09:09 IST

    एनएसई पर F&O बैन 

    एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Aditya Birla Fashion & Retail, Granules India, Hindustan Copper, Vodafone Idea और Indian Energy Exchange शामिल हैं.



  • Sep 26, 2024 09:07 IST

    क्रूड 73 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड में नरमी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 2.50 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 73 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 101 के लेवल के करीब है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.78 फीसदी पर बनी हुई है.



  • Sep 26, 2024 09:07 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 2.43 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.62 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग करीब 1.66 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.43 फीसदी और कोस्‍पी में 2.06 फीसदी तेजी है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.58 फीसदी मजबूती देखने को मिल रही है.



  • Sep 26, 2024 09:07 IST

    Dow Jones 293 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones Industrial में 293 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 41914.75 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 8 अंकों की बढ़त रही और यह 18082.21 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 11 अंक टूटकर 5722.26 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex