scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 361 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 18132 पर, TATASTEEL-TATAMOTORS टॉप गेनर्स

Stock Market News Today: सेंसेक्‍स में 361 अंकों की तेजी रही है और यह 60,927 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 18132 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News Today: सेंसेक्‍स में 361 अंकों की तेजी रही है और यह 60,927 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 18132 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 361 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 18132 पर, TATASTEEL-TATAMOTORS टॉप गेनर्स

Share Market: आज के कारोबार में भी सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं.

Stock Market Update Today: साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में भी सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 350 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है, जबकि निफ्टी भी 18100 के पार निकलकर बंद हुआ है. बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे है. आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली तो सोमवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 361 अंकों की तेजी रही है और यह 60,927 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 118 अंक बढ़कर 18132 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्‍स 4 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्‍टी इंडेक्‍स में भी 1 फीसदी, आईटी इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्‍स में भी करीब 1 फीसदी तेजी है. एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए.

Advertisment

आज के कारोबार में ब्‍लूचिप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 5 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टाटा ग्रुप शेयरों में अच्‍छा खासा एक्‍शन रहा है. आज टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TATAMOTORS, LT, WIPRO, BAJFINANCE, ICICIBANK, SBI, TECHM, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ITC, NTPC, M&M शामिल हैं.


  • 15:22 (IST) 27 Dec 2022
    घरों की रिकॉर्ड बिक्री

    देश के सात प्रमुख शहरों में होमलोन बढ़ने के बाद भी 2022 में घरों की बिक्री 3.65 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. घरों की बिक्री का पिछला रिकॉर्ड 2014 में बना था. संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक ने यह जानकारी दी है.


  • 15:20 (IST) 27 Dec 2022
    Bharat Biotech: की नेजल बैक्‍सीन की कीमत

    नाक से दी जाने वाली भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन के कीमतों का खुलासा हो गया है. बूस्टर डोज के तौर पर दी जाने वाली कंपनी की इंट्रानेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक (iNCOVACC-r) निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर 800 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी. वहीं सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट बुक कराए लोगों को 325 रुपये की कीमत में मिलेगी.


  • 12:33 (IST) 27 Dec 2022
    FMCG सेक्‍टर को 2023 से उम्‍मीदें

    FMCG कंपनियां उम्मीद कर रही हैं कि 2023 का साल उनके लिए कुछ बेहतर साबित होगा और वे मार्जिन के साथ-साथ वॉल्‍यूम के मोर्चे पर भी बढ़ोतरी दर्ज करेंगी. खास तौर से इन कंपनियों को कमोडिटी की कीमतों में कमी के बीच रूरल इलाकों की डिमांड में सुधार की उम्मीद है.


  • 11:48 (IST) 27 Dec 2022
    GMP: Elin Electronics IPO

    इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज प्रावाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) का अनलिस्‍टेड शेयर भी ग्रे मार्केट में जीरो प्रीमियम पर है. इश्‍यू प्राइस 247 रुपये है.


  • 11:48 (IST) 27 Dec 2022
    GMP: KFin Tech IPO

    देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी KFin Tech के IPO को लेकर ग्रे मार्केट का रिस्‍पांस ठंडा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड शेयरों का प्रीमियम ग्रे मार्केट में तकरीबन फ्लैट है. इश्‍यू प्राइस 366 रुपये है.


  • 11:47 (IST) 27 Dec 2022
    इस हफ्ते 2 शेयर होंगे लिस्‍ट

    साल खत्‍म होते होते 2 और शेयर बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग की शुरूआत करेंगे. इनमें KFin Technologies और Elin Electronics के शेयर शामिल हैं. इनकी लिस्टिंग 29 और 30 दिसंबर को होनी है.


  • 10:01 (IST) 27 Dec 2022
    Abans Holdings News

    मावेन इंडिया फंड ने वित्तीय सेवा फर्म में 2.79 लाख शेयर या 0.55 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 202.14 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी है. शेयर दो कारोबारी सत्रों में 270 रुपये प्रति शेयर के इश्‍यू प्राइस से 25 फीसदी गिरकर 26 दिसंबर को 202.50 रुपये पर बंद हुआ.


  • 10:00 (IST) 27 Dec 2022
    Bank of Baroda News

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 15-65 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. संशोधित दरें सोमवार से 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू हैं और 3.00-6.75% की रेंज में हैं.


  • 10:00 (IST) 27 Dec 2022
    RIL News

    Reliance Industries टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो इंफोकॉम ने आंध्र प्रदेश में 6,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं. जिसकी शुरुआत तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों से हुई है.


  • 09:59 (IST) 27 Dec 2022
    Maruti Suzuki India News

    कंपनी अगले वित्त वर्ष के लिए रिकॉर्ड उत्पादन का लक्ष्य बना रही है. क्योंकि यह चार SUV मॉडल की रिटेल बिक्री करना चाहती है जो कंपनी को पैसेंजर कार मार्केट के सबसे तेजी से बढ़ते सेग्‍मेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी को वापस हासिल करने में मदद करेगी.


  • 09:59 (IST) 27 Dec 2022
    NTPC News

    देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC ने इटली में स्थित मैयर टेक्निमोंट ग्रुप की भारतीय सहायक कंपनी टेक्निमोंट के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. वे संयुक्त रूप से भारत में एक NTPC प्रोजेक्‍ट में व्यावसायिक पैमाने पर ग्रीन मेथनॉल उत्पादन सुविधा विकसित करने की संभावना का मूल्यांकन और पता लगाएंगे.


  • 09:59 (IST) 27 Dec 2022
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 27 दिसंबर को सिर्फ 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Punjab National Bank को ऐड किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:58 (IST) 27 Dec 2022
    FII और DII डाटा

    26 दिसंबर यानी सोमवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 26 दिसंबर को FIIs ने 497.65 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1285.74 करोड़ रुपये की खरीदारी की.


  • 09:58 (IST) 27 Dec 2022
    ब्रेंट क्रूड में तेजी जारी

    ब्रेंट क्रूड में तेजी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 84 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.734 फीसदी पर आ गया है.


  • 09:58 (IST) 27 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज कारोबार में एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.34 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.52 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.45 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग 0.44 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.73 फीसदी, कोस्‍पी में 0.60 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी तेजी दिख रही है.


  • 09:57 (IST) 27 Dec 2022
    अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद

    साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी बाजारों में खरीदारी देखने को मिली. प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones में 176 अंकों की या 0.53 फीसदी तेजी रही और यह 33,203.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 22 अंकों की तेजी रही और यह 10,497.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 0.59 फीसदी बढ़त रही और यह 3,844.82 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo