/financial-express-hindi/media/post_banners/9OI7RxJgCzmokXsshFja.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली है.
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 180 अंक कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17400 के करीब बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. जबकि बैंक और फाइनेंशियल के अलावा रियल्टी शेयरों में तेजी रही. फिलहाल सेंसेक्स में 176 अंकों की कमजोरी रही और यह 59,288 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 61 अंक टूटकर 17405 के लेवल पर बंद हुआ. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, KOTAKBANK, SBI, HDFC, NTPC, INDUSINDBK, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, INFY, TATAMOTORS, TCS, M&M, LT, HCLTECH, RELIANCE शामिल हैं.
- 15:24 (IST) 27 Feb 2023दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स IPO
वाहन कलपुर्जा विनिर्माता दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स ने अपने 412 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 1 मार्च को खुलकर 3 मार्च को बंद होगा. एंकर निवेशक 28 फरवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.
- 15:23 (IST) 27 Feb 2023स्पाइसजेट में 7.5% हिस्सेदारी लेगी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स
किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के बकाया 10 करोड़ डॉलर को इक्विटी शेयरों और अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) में पुनगर्ठित किया है. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को 2.95 करोड़ डॉलर (244.28 करोड़ रुपये) मूल्य के शेयर 48 रुपये प्रति शेयर या सेबी द्वारा तय भाव, जो भी ऊंचा है, पर जारी करने की मंजूरी दी है. इस लेनदेन के बाद कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स के पास स्पाइसजेट की 7.5 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी होगी.
- 14:11 (IST) 27 Feb 2023टेक महिंद्रा रेवेन्यू ‘रन रेट’
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा को उम्मीद है कि जल्द चालू वित्त वर्ष के लिए वह 7 अरब डॉलर के राजस्व ‘रन रेट’ को हासिल करने की स्थिति में है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इसमें से उसके दूरसंचार कारोबार का हिस्सा तीन अरब डॉलर होगा.
- 14:09 (IST) 27 Feb 2023डॉ. रेड्डीज ने किया करार
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है. डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है.
- 14:08 (IST) 27 Feb 2023Airtel: 5जी ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ के पार
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह मार्च, 2024 के अंत तक सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों तक एयरटेल 5जी सेवाएं पहुंचाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
- 14:06 (IST) 27 Feb 2023AC की बिक्री में 20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद
इस साल ठंड का मौसम जल्द खत्म हो गया है और समय से पहले गर्मी से दस्तक दे दी है. दिन प्रति दिन दिन का पारा बढ़ रहा है और गर्मी का अहसास होने लगा है. फिलहाल गर्मी जल्दी आने और गर्म मौसम के लंबा चलने की संभावनाओं के बीच घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (एसी) मैन्युफैक्चरर्स इस साल अपनी बिक्री में 15-20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद जता रहे हैं. एसी निर्माता मांग को पूरा करने के लिए अपना प्रोडक्शन भी बढ़ा रहे हैं.
- 11:30 (IST) 27 Feb 2023गौतम अडानी: 8.8 लाख करोड़ घटी दौलत
खुद गौतम अडानी की दौलत इस साल अबतक करीब 8060 करोड़ डॉलर कम हो गई है और वह अमीरों की लिस्ट में 30वें नंबर पर आ गए. उनकी मौजूदा नेटवर्थ 3990 करोड़ डॉलर रह गई है, जो पिछले साल सितंबर में 15000 करोड़ डॉलर से ज्यादा थी. यानी इसमें 11010 करोड़ डॉलर की कमी आई है जो 8.8 लाख करोड़ के बराबर है.
- 11:30 (IST) 27 Feb 2023अडानी ग्रुप स्टॉक: निवेशकों को कितना नुकसान
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बीते 1 महीने में भारी बिकवाली हुई है. अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों के कंबाइंड मार्केट कैप में इस दौरान 12.06 लाख करोड़ रुपये की भारी-भरकम गिरावट आ चुकी है. 24 जनवरी को मार्केट कैप 23200 करोड़ डॉलर था, जबकि अब यह 9500 करोड़ डॉलर के आस पास है.
- 11:29 (IST) 27 Feb 2023अडानी ग्रुप शेयरों में जारी है गिरावट
Adani Transmission के शेयर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. Adani Total Gas के शेयर में भी आज 5 फीसदी गिरावट है. Adani Green Energy के शेयर में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. Adani Power के शेयर में भी आज 5 फीसदी की गिरावट है. Adani Ports में आज फ्लैट ट्रेडिंग है. Adani Enterprises में आज 5 फीसदी गिरावट है. Adani Wilmar में आज 4.5 फीसदी गिरावट है.
- 09:42 (IST) 27 Feb 2023SpiceJet News
कर्ज को इक्विटी में बदलने पर फैसला करने के लिए स्पाइसजेट का बोर्ड 27 फरवरी को फिर से बैठक करेगा। इस बैठक में योग्य संस्थागत खरीदारों को एलिजिबल सिक्योरिटीज जारी कर नई पूंजी जुटाए जाने पर भी विचार किया जाएगा.
- 09:42 (IST) 27 Feb 2023Adani Green Energy News
सुनील मेहता ने अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. सुनील मेहता ने 24 फरवरी से कंपनी के गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया है. आरबीआई की मंजूरी के साथ, अब उन्हें 31 जनवरी, 2023 से प्रभावी इंडसइंड बैंक के अंशकालिक / गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इंडसइंड बैंक के निदेशक के रूप में सुनील मेहता की नियुक्ति से पहले इंडसइंड ने अडानी ग्रीन एनर्जी को क्रेडिट सुविधाएं दी थीं.
- 09:42 (IST) 27 Feb 2023PVR News
मल्टीप्लेक्स चेन संचालक PVR ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 11 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोले हैं. यह 32 संपत्तियों में 158 स्क्रीन के साथ उत्तर प्रदेश में कंपनी की पकड़ मजबूत करेगा और 100 संपत्तियों में 438 स्क्रीन के साथ विलय की गई इकाई की उत्तर भारत में उपस्थिति को मजबूत करेगा.
- 09:41 (IST) 27 Feb 2023Vodafone Idea News
वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों ने शनिवार को अमेरिकन टावर कॉर्प (ATC) को वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (OCDs) के 1600 करोड़ रुपये के प्रीफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दे दी. यह एक ऐसा कदम है, जो कैश-स्ट्रैप्ड टेल्को को यूएस टावर कंपनी के अधिकांश बकाया का भुगतान करने की अनुमति देगा.
- 09:41 (IST) 27 Feb 2023Paytm News
ब्लूमबर्ग के अनुसार भारतीय दूरसंचार टाइकून सुनील मित्तल अपनी वित्तीय सेवा इकाई को फिनटेक दिग्गज के पेमेंट बैंक में विलय करके Paytm में हिस्सेदारी लेना चाह रहे हैं. वहीं, एंट ग्रुप अपने होल्डिंग को आवश्यक सीमा के भीतर रखने के लिए Paytm में अपने कुछ शेयरों को बेचने पर विचार कर रहा है.
- 09:41 (IST) 27 Feb 2023Piramal Enterprises News
पीरामल एंटरप्राइजेज एनसीडी के माध्यम से 600 करोड़ रुपये के फंड जुटाने पर विचार करेगी. कंपनी का निदेशक मंडल 1 मार्च को निजी प्लेसमेंट के आधार पर 500 करोड़ रुपये तक के ओवरसब्सक्रिप्शन को बनाए रखने के विकल्प के साथ-साथ 100 करोड़ रुपये तक के सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, रिडीमेबल, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के मुद्दे पर विचार करेगा.
- 09:40 (IST) 27 Feb 2023NBCC India
एनबीसीसी इंडिया को मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT), इलाहाबाद में विभिन्न परियोजनाओं के लिए कन्वेंशनल या ईपीसी कांट्रैक्ट मोड के तहत भवनों और इसकी सेवाओं की पूरी योजना, डिजाइन, एग्जीक्यूशन/कंस्ट्रक्शन और मौजूदा भवनों के अन्य रखरखाव और रेनोवेशन कामों के लिए एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) का काम सौंपा गया है. यह प्रोजेक्ट 350 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा कंपनी ने जनवरी 2023 में कुल 194.17 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया.
- 09:32 (IST) 27 Feb 2023निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स
एनएसई की इंडेक्स सर्विसेज सब्सिडियरी, एनएसई इंडिसेस लिमिटेड ने 24 फरवरी को बेंगलुरु में म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज पर सेबी वर्कशॉप में भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स, निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया.
- 09:32 (IST) 27 Feb 2023एफपीआई: फरवरी में इक्विटी से निकाले 2300 करोड़ रुपये
फेडरल रिजर्व की बैठक के ताजा मिनट जारी होने से पहले इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने सतर्कता बरती है और भारतीय शेयर बाजार से 2,313 करोड़ रुपये निकाले हैं. हालांकि बिकवाली की रफ्तार जनवरी के मुकाबले कम हुई है, जब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 28,852 करोड़ रुपए निकाले थे. आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 24 फरवरी के दौरान एफपीआई ने भारतीय इक्विटी से शुद्ध रूप से 2,313 करोड़ रुपये की निकासी की.
- 09:32 (IST) 27 Feb 2023FII और DII डाटा
शुकवार यानी 24 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 24 फरवरी को FII ने बाजार से 1470.34 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 24 फरवरी को 1400.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:31 (IST) 27 Feb 2023क्रूड की कीमतों में तेजी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. मार्केट में सप्लाई बढ़ने से कीमतों पर दबाव देखने को मिला है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.7 फीसदी गिरकर 81.64 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस क्रूड (WTI) 0.9 फीसदी घटकर 74.70 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:31 (IST) 27 Feb 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.12 फीसदी और निक्केई 225 में 0.18 फीसदी कमजोरी है. स्ट्रेट टाइम्स भी 0.49 फीसदी टूट गया है, जबकि हैंगसेंग में 0.30 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी और कोस्पी में 0.86 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी बढ़त है.
- 09:31 (IST) 27 Feb 2023Dow Jones 337 अंक गिरकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. निवेशकों को आगे भी यूएस फेड द्वारा एग्रेसिव तमरीके से रेट हाइक किए जाने का डर है. शुक्रवार को Dow Jones में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 32,816.92 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 42.28 अंक टूटकर 3,970.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 195.46 अंकों या 1.69 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली और यह 11,394.94 के लेवल पर बंद हुआ.