/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 22850 के नीचे आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 850 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, आटो, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 838 अंकों की गिरावट रही है और यह 75,352 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 263 अंक टूटकर 22829 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, HUL, M&M, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, ZOMATO, TECHM, POWERGRID, TATAMOTORS, INFY शामिल हैं.
बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 4,10,08,630.76 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 4,19,51,853.99 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. जबकि सोमवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स पर दबाव बना हुआ था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 141 अंकों की गिरावट रही और यह 44424.25 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की गिरावट रही और यह 19954.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 17 अंको की कमजोरी देखने को मिली और यह 6101.24 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jan 27, 2025 13:16 IST
Stock Market Live : मैक्रोटेक डेवलपर्स का डेट घटा
रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी का नेट डेट दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी घटकर 4320 करोड़ रुपये रह गया. लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का मार्केटिंग करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स का नेट डेट चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत में 4,930 करोड़ रुपये था.
- Jan 27, 2025 11:47 IST
Stock Market Live : ICICI Bank Share Price
प्राइवेट सेक्टर में लार्जकैप बैंकिंग स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. यह यह बैंकिंग स्टॉक 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1233 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 1209 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. बैंक के नतीजे बाजार और ब्रोकरेज हाउस को पसंद आए हैं. बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर करीब 15 फीसदी बढ़कर 11792 करोड़ रुपये रहा. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 9.1 फीसदी बढ़कर 20,371 करोड़ रुपये हो गया. एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.
- Jan 27, 2025 11:07 IST
Stock Market Live : निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये साफ
बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 4,10,57,138.78 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 4,19,51,853.99 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था.
- Jan 27, 2025 09:29 IST
Stock Market Live : आज Coal India और Tata Steel के नतीजे
आज 27 जनवरी 2025 को Coal India और Tata Steel अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाले हैं. इनके अलावा आज ACC, Canara Bank, Union Bank of India, Adani Total Gas, ABSL AMC, Adani Wilmar, Bajaj Housing Finance, Emami, Federal Bank, Indraprastha Gas, IOC, Petronet LNG, RailTel Corporation of India और Sundram Fasteners के भी नतीजे आएंगे.
- Jan 27, 2025 09:29 IST
Stock Market Live : Adani Wilmar News
अडानी विल्मर ने हरियाणा के सोनीपत में अपने खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र का संचालन शुरू कर दिया है. कंपनी ने इसे लगभग 1,300 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया है. यह खाद्य परिसर देश के सबसे बड़े परिसरों में से एक है, जिसे आईपीओ से हासिल 1298 करोड़ रुपये की पूंजी से बनाया गया है.
- Jan 27, 2025 09:28 IST
Stock Market Live : NTPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का मुनाफा दिसंबर तिमाही में मामूली घटकर 5,169.69 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का मुनाफा उच्च कर व्यय और समायोजन के कारण घटा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5208.87 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कुल आमदनी तीसरी तिमाही में 45,597.95 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 43,574.65 करोड़ रुपये थी.
- Jan 27, 2025 09:28 IST
Stock Market Live : JK Cement News
प्रमुख सीमेंट उत्पादक जेके सीमेंट, सैफको सीमेंट्स की 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके जरिए वह जम्मू और कश्मीर के बाजार में प्रवेश करेगी. श्रीनगर में सैफको की एकीकृत विनिर्माण इकाई 54 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसकी क्लिंकर क्षमता 2.6 लाख टन प्रति वर्ष और ग्राइंड (पीसने की) क्षमता 4.2 लाख टन प्रति वर्ष है.
- Jan 27, 2025 08:49 IST
Stock Market Live : F&O बैन में स्टॉक
आज 27 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Aditya Birla Fashion & Retail, Bandhan Bank, Can Fin Homes, Dixon Technologies, IndiaMART InterMESH, L&T Finance, Manappuram Finance, Mahanagar Gas और Punjab National Bank को रिटेन किया गया है. वहीं लिस्ट में न कोई स्टॉक जुड़ा है और न ही हटाया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 27, 2025 08:48 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 24 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 2758.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 24 जनवरी 2025 को 2402.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 27, 2025 08:46 IST
Stock Market Live : क्रूड 78 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में गिरावट है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.77 फीसदी कमजोर होकर 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 74 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की रिकवरी है और यह 107 के लेवल के पार है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5 फीसदी के आस पास है.
- Jan 27, 2025 08:46 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में आज 0.77 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है तो निक्केई 225 करीब 0.58 फीसदी कमजोर हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.61 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट करीब 0.32 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड और कोस्पी आज बंद हैं.
- Jan 27, 2025 08:46 IST
Stock Market Live : अमेरिकी फ्यूचर्स पर दबाव
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. जबकि आज यानी सोमवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स पर दबाव बना हुआ था. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 141 अंकों की गिरावट रही और यह 44424.25 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 99 अंकों की गिरावट रही और यह 19954.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 17 अंको की कमजोरी देखने को मिली और यह 6101.24 के लेवल पर बंद हुआ.