/financial-express-hindi/media/post_banners/r1dUqN0EVxYf6FMNNWn5.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में भारी बिकवाली आ गई. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की गिरावट दिखी है तो निफ्टी भी 19650 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी पर सिर्फ फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 440 अंकों की गिरावट रही है और यह 66,267 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 118 अंक टूटकर 19660 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 13 शेयर हरे और 17 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, BHARTIARTL, TATAMOTORS, LT, INFY, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TECHM, NESTLEIND, BAJFINANCE, AXISBANK, JSWSTEEL शामिल हैं.
- 14:16 (IST) 27 Jul 2023मैरिको खरीदेगी हिस्सेदारी
रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली घरेलू कंपनी मैरिको ने सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स में 369.01 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स के पास पौधे से बने पोषाहार बनाने वाले ब्रांड प्लिक्स का स्वामित्व है. मैरिको ने बताया कि कंपनी ने सातिया न्यूट्रास्यूटिकल्स में 58 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 14:15 (IST) 27 Jul 2023कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को मिला कांट्रेक्ट
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी इकाइयों को 2,261 करोड़ रुपये के अनुबंध (ऑर्डर) मिले हैं. बयान के अनुसार कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड और उसकी अंतरराष्ट्रीय अनुषंगी कंपनियों ने 2,261 करोड़ रुपये के नए अनुबंध हासिल किए हैं. इनमें विदेशी बाजारों में पारेषण व वितरण (टीएंडडी) कारोबार के 2,036 करोड़ रुपये के अनुबंध शामिल हैं.
- 14:13 (IST) 27 Jul 2023नेस्ले को 698.34 करोड़ का मुनाफा
रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया का 30 जून, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा 36.86 फीसदी बढ़कर 698.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. तिमाही में कुल बिक्री 15.02 फीसदी बढ़कर 4,619.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4,015.98 करोड़ रुपये रही थी.
- 12:30 (IST) 27 Jul 2023Netweb Technologies Listing
सर्वर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies IPO) के शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को खुश कर दिया है. कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को 88 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर बीएसई पर 943 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 500 रुपये था. यानी एक झटके में हर शेयर पर निवेशकों को 443 रुपये का मुनाफा हुआ है. इस इश्यू को जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला था.
- 12:29 (IST) 27 Jul 2023आईसीआईसीआई लोम्बार्ड स्टडी
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने "2023 में सामान्य बीमा के बारे में डिजिटल अपनाने और ग्राहकों की धारणा" नाम से अपनी लेटेस्ट रिसर्च रिपोर्ट जारी की है. भारत के अलग अलग क्षेत्रों में किए गए सर्वे के आधार पर यह रिपोर्ट इंश्योरेंस को लेकर ग्राहकों की जागरूकता, कंफर्ट लेवल और जनरल इंश्योरेंस सेक्टर डिजिटल यात्रा से संबंधित बाधाओं की व्यापक समझ प्रदान करती है. सर्वे के अनुसार 53 फीसदी ग्राहक जानते हैं कि वे ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से सामान्य बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं. पॉलिसी खरीदने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग करने की घटना महिला ग्राहकों (35%) के बीच अधिक है.
- 12:25 (IST) 27 Jul 2023जियो फाइनेंशियल का ज्वॉइंट वेंचर
रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक ने 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाला एक ज्वॉइंट वेंचर बनाने का एलान किया है. बयान में कहा गया कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी. दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि जियो ब्लैकरॉक वेंचर देश के भीतर एसेट मैनेजमेंट कारोबार में उतरेगा.
- 11:08 (IST) 27 Jul 2023Bajaj Finserv, Nestle के नतीजे आज
आज यानी 27 जुलाई 2023 को Nestle India, ACC और Bajaj Finserv के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा आज Indian Hotels, Indian Bank, Indus Towers, Ajanta Pharma, Arvind, Birlasoft, Coromandel International, JK Lakshmi Cement, Macrotech Developers, Nippon Life India, RailTel, Sona BLW Precision, Symphony, Trident, Tata Teleservices के भी नतीजे आएंगे.
- 11:07 (IST) 27 Jul 2023Axis Bank News
एक्सिस बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 40.5 फीसदी उछलकर 5,797 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,125 करोड़ रुपये था. कुल आय बढ़कर 30,644 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,657 करोड़ रुपये थी.
- 11:07 (IST) 27 Jul 2023PNB News
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मुनाफा जून तिमाही में 4 गुना बढ़कर 1255 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी तथा ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कुल आय बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 21,294 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,757 करोड़ रुपये थी.
- 11:07 (IST) 27 Jul 2023Bajaj Finance News
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस का मुनाफा जून तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 3,437 करोड़ रुपये हो गया. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस ने पहली तिमाही के नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि इस तिमाही में उसने 38.4 लाख नए ग्राहक जोड़कर अपने ग्राहकों की कुल संख्या 7.29 करोड़ पर पहुंचा दी. यह एक साल पहले के 6.03 करोड़ ग्राहकों की तुलना में 21 फीसदी अधिक है.
- 11:07 (IST) 27 Jul 2023Tata Consumer Products News
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा जून तिमाही में 29.67 फीसदी बढ़कर 358.57 करोड़ रुपये रहा. घरेलू कारोबार में ग्रोथ से कंपनी को फायदा हुआ. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 276.51 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जून तिमाही में परिचालन आय 12.45 फीसदी बढ़कर 3,741.21 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,326.83 करोड़ रुपये थी.
- 11:06 (IST) 27 Jul 2023Tech Mahindra News
टेक महिंद्रा का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 38 फीसदी घटकर 692.5 करोड़ रुपये रहा है.। मुख्य रूप से मार्जिन में कमी के कारण कंपनी का लाभ घटा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1131.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पिछली तिमाही में मुनाफा 1117.6 करोड़ रुपये रहा था.कंपनरी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 13,718 करोड़ रुपये से घटकर 13,159 करोड़ रुपये रहा.
- 09:39 (IST) 27 Jul 2023क्रूड की कीमतों तेजी
गुरूवार को क्रूड की कीमतों तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 1.16 फीसदी बढ़कर 83.82 डॉलर प्रति बैरल के करीब कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 79.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड ने इस साल की पूरी गिरावट की भरपाई कर ली है और पॉजिटिव में आ गया है. अमेरिका में लोअर क्रूड इन्वेट्री के चलते क्रूड की कीमतों को कुछ सपोर्ट मिल रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन का लेवल बढ़ने से क्रूड सप्लाई में और रुकावट बन सकती है.
- 09:31 (IST) 27 Jul 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 27 जुलाई के कारोबार में 3 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में आज Delta Corp, RBL Bank और Sun TV Network को रीटेन किया है. इस सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:30 (IST) 27 Jul 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 26 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 922.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 26 जुलाई 2023 को 470.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- 09:11 (IST) 27 Jul 2023US Fed Rate Hike
लगातार बढ़ती महंगाई के चलते अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस अंकों की बढ़ोतरी की है. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को दो दिवसीय नीति समीक्षा बैठक के बाद ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की. इस बढ़ोतरी के बाद देश में ब्याज दरों का बेंचमार्क 5.25-5.50 फीसदी की रेंज में पहुंच गया है. अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. इससे पहले, जनवरी 2001 में ब्याज दरें इस स्तर पर पहुंची थीं. फेडरल रिजर्व ने अपनी पिछली 12 बैठकों में 11वीं बार दरें बढ़ाने का फैसला लिया है. फेडरल रिजर्व बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब तक महंगाई काबू में नहीं आ जाती है, तब तक केंद्रीय बैंक ऐसे कदम उठा सकता है.
- 09:10 (IST) 27 Jul 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.31 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.19 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.74 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.41 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.40 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.57 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.45 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
- 09:10 (IST) 27 Jul 2023अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. यूएस फेड द्वारा दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया है. बुधवार को Dow Jones मेूं 82 अंकों की बढ़त रही और यह 35,520.12 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1 अंक की मामूली गिरावट रही और यह 4566.75 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 17 अंकों की कमजोरी रही और यह 14,127.28 के लेवल पर बंद हुआ है. हालांकि यूएस फेड की ओर से संकेत हैं कि आगे रेट हाइक साइकिल खत्म हो सकती है.