/financial-express-hindi/media/post_banners/Ha7j5bXmhlQknH80tKjV.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं.
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 125 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 16950 के पार पहुंच गया है. यूस फेड अधिकारियों ने निवेशकों से कहा है कि बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिससे सेंटीमेंट में कुछ सुधार आया है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. हालांकि आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 127 अंकों की तेजी रह है और यह 57654 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक बढ़कर 16964 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही है, जबकि ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में और 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, SUNPHARMA, HINDUNILVR, SBI, KOTAKBANK, INFY, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, AXISBANK, TATAMOTORS, BAJFINANCE, NTPC, ICICIBANK, LT शामिल हैं.
- 14:54 (IST) 27 Mar 2023टीवीएस मोटर ने घाना में उतारे 7 नए उत्पाद
टीवीएस मोटर कंपनी ने अफ्रीकी देश घाना में सात नए उत्पाद उतारने की सोमवार को जानकारी दीण् कंपनी ने वहां अपाचे 180 और नियो एनएक्स समेत कई नए मॉडल उतारे हैं. टीवीएस मोटर कंपनी में उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) राहुल नायक ने एक बयान में कहा कि अफ्रीका के बाजार की मांगों को ध्यान में रखते हुए हमारे इन उत्पादों को विशेष तौर पर तैयार किया गया है, ये उत्पाद अच्छी गुणवत्ता वाले और भरोसेमंद हैं. उन्होंने बताया कि इन उत्पादों में बेबेक, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन शामिल हैं, जो घाना में ग्राहकों की दैनिक और अंतिम छोर तक संपर्क जैसी जरूरतों पर खरा उतरेंगे. टीवीएस मोटर दुनिया की शीर्ष पांच दो पहिया वाहन कंपनियों में शामिल हैं और इसकी 80 से अधिक देशों में मौजूदगी है.
- 14:53 (IST) 27 Mar 2023ईपीएफ ब्याज दर पर फैसला
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सोमवार से शुरू हो रही अपनी 2 दिन की बैठक में 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर ब्याज दर के बारे में घोषणा कर सकता है. ईपीएफओ मार्च, 2022 में 2021-22 के लिए अपने करीब 5 करोड़ अंशधारकों के ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक से भी अधिक समय के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर ले आया था. यह दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, तब ईपीएफ पर ब्याज दर 8 प्रतिशत हुआ करती थी. 2020-21 में यह दर 8.5 प्रतिशत थी.
- 13:17 (IST) 27 Mar 2023Zomato की सन मोबिलिटी से साझेदारी
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा अवसंरचना एवं सेवा प्रदाता कंपनी सन मोबिलिटी ने खाद्य आपूर्ति के ऑनलाइन मंच जोमेटो को सेवाएं प्रदान करने के लिए उसके साथ एक साझेदारी की है. इस करार के तहत कंपनी अगले 2 साल तक जोमेटो को 50,000 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के बेड़े के लिए बैटरी अदला-बदली समाधानों की पेशकश करेगी और शुरुआत में इस बेड़े को राष्ट्रीय राजधानी में उतारा जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जोमेटो के मंच से जुड़े अंतिम छोर तक आपूर्ति करने वाले साझेदारों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें अपने दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी अदला-बदली के सुविधाजनक एवं किफायती समाधान मिल सकेंगे.
- 13:16 (IST) 27 Mar 2023एसएंडपी: 2023-24 के लिए भारत की ग्रोथ अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक ग्रोथ के अपने अनुमान को 6 फीसदी पर बरकरार रखा है. एजेंसी ने इसके अगले वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बढ़कर 6.9 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद भी जताई. एसएंडपी ने कहा कि मुद्रास्फीति दर चालू वित्त की 6.8 फीसदी से नरम होकर 2023-24 में 5 प्रतिशत पर होगी. भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष में 7 फीसदी की दर से बढ़ेगा लेकिन 2023-24 में यह कम होकर 6 फीसदी पर आ जाएगा.
- 09:44 (IST) 27 Mar 2023Tata Steel News
कंपनी ने राइट्स बेसिस पर 215 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10 करोड़ रुपये में सहायक कंपनी टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (TSUISL) के 4.65 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए हैं. लेन-देन के पूरा होने के परिणामस्वरूप, TSUISL कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी हुई है.
- 09:43 (IST) 27 Mar 2023RIL News
शीतल पेय ब्रांड कैम्पा को दोबारा बाजार में पेश करने वाली रिलायंस ने अब व्यक्तिगत एवं घरेलू उपभोग सेग्मेंट में भी कदम रखकर और 30-35 फीसदी कम दाम में प्रोडक्ट्स को उतारकर प्हले से स्थापित एफएमसीजी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर दी है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने श्रीकांत वेंकटचारी को अपना नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वेंकटचारी 1 जून से पदभार संभाल लेंगे. वह इस समय संयुक्त सीएफओ के पद पर कार्यरत हैं. वेंकटचारी आलोक अग्रवाल की जगह लेंगे जो वर्ष 2005 से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएफओ के रूप में कार्यरत हैं.
- 09:43 (IST) 27 Mar 2023Paytm News
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन बिजनेस के साथ जारी रह सकती हैं, जबकि वह एफडीआई दिशानिर्देशों के अनुसार पेटीएम पेमेंट सर्विसेज में One 97 Communications से पिछले निवेश के लिए भारत सरकार से अनुमोदन की प्रतीक्षा कर रही है. आरबीआई ने सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए पेटीएम पेमेंट सर्विसेज को आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय प्रदान किया है.
- 09:43 (IST) 27 Mar 2023RBI की मौद्रिक नीति बैठक 3 अप्रैल से
खुदरा मुद्रास्फीति के 6 प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बने रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत कई केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी अगली मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की एक और वृद्धि का फैसला कर सकता है. मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से शुरू होने वाली है.
- 09:42 (IST) 27 Mar 2023FPI ने मार्च में शेयरों में 7,200 करोड़ रुपये डाले
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजार में 7,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें मुख्य हिस्सा अमेरिका के जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडानी समूह की कंपनियों में किया गया निवेश शामिल है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में दबाव और बैंकिंग शेयरों में गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर बाजारों में जोखिम कम होने की वजह से निकट अवधि में एफपीआई के सतर्क रहने की संभावना है.
- 09:42 (IST) 27 Mar 2023Adani Total Gas, Adani Transmission News
स्टॉक एक्सचेंजों ने जानकारी दी है कि अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन 27 मार्च से लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मीजर (एएसएम)फ्रेमवर्क के पहले चरण में चले जाएंगे. 10 मार्च को दोनों एक्सचेंजों ने दोनों कंपनियों को लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्विलांस मीजर (एएसएम)फ्रेमवर्क के दूसरे चरण के तहत रखा था.
- 09:42 (IST) 27 Mar 2023IndusInd Bank News
निजी क्षेत्र के बैंक ने अपनी सहायक कंपनी भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन के सीओओ और प्रमुख सदस्य सेवाओं के रूप में विकास मट्टू की नियुक्ति की घोषणा की ह.। विकास बैंकिंग और वित्तीय स्पेक्ट्रम में 27 साल के अनुभव के साथ एक अनुभवी बैंकर हैं और इससे पहले वह आरबीएल बैंक में माइक्रोफाइनेंस व्यवसाय के एमडी और सीईओ थे.
- 09:41 (IST) 27 Mar 2023NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 27 मार्च को 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में Hindustan Aeronautics और Indiabulls Housing Finance को अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.
- 09:41 (IST) 27 Mar 2023FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 24 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 24 मार्च को FII ने बाजार से 1720.44 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 24 मार्च को 2555.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:40 (IST) 27 Mar 2023क्रूड में हल्की बढ़त
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.4 फीसदी बढ़त के साथ 75.32 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भ्ज्ञी 0.6 फीसदी बढ़कर 69.65 डॉलर प्रति बैरल पर है. पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड में 2.8 फीसदी तो WTI क्रूड में 3.8 फीसदी रिकवरी रही है.
- 09:40 (IST) 27 Mar 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty 0.55 फीसदी मजबूत हुआ है तो निक्केई 225 में 0.31 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स भी 0.90 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं हैंगसेंग में 1.67 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.41 फीसदी और कोस्पी में 0.34 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.84 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 09:40 (IST) 27 Mar 2023अमेरिकी बाजार बढ़त पर हुए बंद
फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने बैंकिंग सेक्टर में संभावित लिक्विडिटी क्राइसिस पर निवेशकों की आशंकाओं को शांत किया है, जिससे शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों को सपोर्ट मिला. यूरोपीय बैंकों शेयरों में बिकवाली के बीच सभी तीन प्रमुख अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स ने कमजोर शुरूआत की, लेकिन बाद में बढ़त पर बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones में 132.28 अंकों या 0.41 फीसदी बढ़त रही और यह 32,237.53 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स भी 22.27 अंक बढ़कर 3,970.99 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 36.56 अंकों की तेजी रही और यह 11,823.96 के लेवल पर बंद हुआ.