/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 526 अंकों की बढ़त रही है और यह 72996 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में रैली देखी गई है. सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की तेजी रही है. वहीं निफ्टी भी 22100 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 526 अंकों की बढ़त रही है और यह 72996 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 119 अंक बढ़कर 22124 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, MARUTI, BAJFINANCE, TITAN, KOTAKBANK, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, HCLTECH, TCS, NESTLEIND, SBI, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 31 अंकों की गिरावट रही और यह 39282.33 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 69 अंकों की कमजोरी रही और यह 16315.70 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 15 अंकों की गिरावट रही और यह 5203.58 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के लेवल के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स हल्की तेजी के साथ 104.40 के लेवल पर है.
- Mar 27, 2024 14:41 IST
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स साझेदारी
एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने भारत के अग्रणी फाइनेंशियल मार्केटप्लेस में शामिल बजाज मार्केट्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. यह साझेदारी उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (एलएपी) पेश करने के लिए की गई है. यह साझेदारी बजाज मार्केट्स पर उपलब्ध फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की रेंज का विस्तार करता है, साथ ही मौजूदा लाइनअप को बढ़ाता है, जिसमें कंपनी द्वारा पर्सनल लोन और टू व्हीलर लोन शामिल हैं.
- Mar 27, 2024 13:39 IST
अडानी ग्रीन राजस्थान सौर संयंत्र
अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की बुधवार को जानकारी दी. बयान के अनुसार, संयंत्र का भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है. इस संयंत्र की सफल शुरुआती के साथ एजीईएल का परिचालन सौर खंड बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है.
- Mar 27, 2024 11:51 IST
रिलायंस पावर कर्ज निपटान
रिलायंस पावर की दो अनुषंगी कंपनियों ने ऑथम इन्वेस्टमेंट की शाखा रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के साथ 1,023 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान किया है. रिलायंस पावर का लक्ष्य 31 मार्च 2024 के अंत तक एकल आधार पर एक कर्ज-मुक्त कंपनी बनने का है. वित्त वर्ष 2023 के अंत में कंपनी पर करीब 700 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था.
- Mar 27, 2024 11:50 IST
RIL के शेयरों में जोरदार तेजी
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में यह करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 2966 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार 26 मार्च को यह 2883 रुपये पर बंद हुआ था. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर Buy रेटिंग दी है और बेस केस में शेयर के लिए 17 फीसदी अपसाइड के साथ 3400 रुपये का टारगेट दिया है.
- Mar 27, 2024 09:30 IST
Mankind Pharma News
क्रिसकैपिटल ने मंगलवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी 2469 करोड़ रुपये में बेच दी. मॉरीशस की निजी इक्विटी कंपनी क्रिसकैपिटल की सहयोगी बीज लिमिटेड ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर मैनकाइंड फार्मा के शेयर दो किस्तों में बेचे. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीज लिमिटेड ने 1.16 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच दिए, जो मैनकाइंड फार्मा में 2.9 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों की बिक्री 2,120.31 रुपये से 2,124.71 रुपये के भाव पर की गई.
- Mar 27, 2024 09:30 IST
NTPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,650 करोड़ रुपये) का विदेशी मुद्रा लोन लेने के लिए एक जापानी एजेंसी से करार किया है. बयान में कहा गया है कि सरकार का नीति आधारित वित्तीय संस्थान जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) इस राशि का 60 फीसदी उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा एक अन्य वाणिज्यिक बैंक जेबीआईसी की गारंटी के तहत शेष राशि उपलब्ध कराएगा.
- Mar 27, 2024 09:30 IST
LIC GST News
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को 2 वित्त वर्ष के लिए जीएसटी के कम भुगतान को लेकर टैक्स अधिकारियों से लगभग 178 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. एलआईसी ने कहा कि कंपनी को अतिरिक्त आयुक्त, जमशेदपुर (केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) से ब्याज और जुर्माने के लिए आदेश प्राप्त हुआ है. इसमें कहा गया है कि नोटिस ‘रिवर्स चार्ज’ व्यवस्था पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के समय से पहले लाभ के लिए है. कुल 161,62,33,898 रुपये की जीएसटी मांग, उस पर ब्याज और 16,16,23,390 रुपये का जुर्माना नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए है.
- Mar 27, 2024 09:29 IST
Adani Ports News
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने शापूरजी पालोनजी ग्रुप और उड़ीसा स्टीवडोर्स से ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट्स में 95 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की. यह अधिग्रहण 3,350 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है. गोपालपुर पोर्ट्स में, शापूरजी पालोनजी ग्रुप (एसपी ग्रुप) की कंपनी एसपी पोर्ट मेंटेनेंस प्राइवेट लिमिटेड की 56 फीसदी हिस्सेदारी है और उड़ीसा स्टीवडोर्स (ओएसएल) की 44 फीसदी हिस्सेदारी है. गोपालपुर बंदरगाह ओडिशा के गंजाम जिले में स्थित दो करोड़ टन प्रति वर्ष की क्षमता वाला बंदरगाह है.
- Mar 27, 2024 09:17 IST
NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने SAIL को 27 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. जबकि Biocon, Tata Chemicals and Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 27, 2024 09:14 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 मार्च को शुद्ध रूप से 10.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,024.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 27, 2024 09:05 IST
ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के लेवल के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स हल्की तेजी के साथ 104.40 के लेवल पर है. अब निवेशक महंगाई के संकेतों को लेकर ज्यादा सावधान दिख रहे हैं. उनकी नजरें शुक्रवार को रिलीज होने वाले PCE प्राइस इंडेक्स डेटा पर रहेगी.
- Mar 27, 2024 09:04 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.06 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.77 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.60 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.28 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.06 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.64 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
- Mar 27, 2024 09:04 IST
Dow Jones 31 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 31 अंकों की गिरावट रही और यह 39282.33 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 69 अंकों की कमजोरी रही और यह 16315.70 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 15 अंकों की गिरावट रही और यह 5203.58 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के लेवल के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स हल्की तेजी के साथ 104.40 के लेवल पर है.