/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/VFUDimkkwBnR36pSqNkr.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 20 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75,391 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नया रिकॉर्ड हाई बना दिया, हालांकि बाद में बढ़त गंवाकर लाल निशान में बंद हुए. आज निफ्टी (Nifty) 23111 के नए हाई पर पहुंचा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने अपना आलटाइम हाई 77010 का लेवल टच किया. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, मेटल, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 20 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75,391 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 22932 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, AXISBANK, BAJFINANCE, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, SUNPHARMA, M&M, NTPC, ITC और RELIANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत बेहतर
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 4 अंकों की हल्की तेजी रही और यह 39069.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 185 अंकों की बढ़त रही और यह 16920.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 37 अंक मजबूत होकर 5304.72 के लेवल पर बंद हुआ. आज मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे.
- May 27, 2024 13:37 IST
एनटीपीसी नियुक्ति
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अखिलेश सिंह को असम में अपने बोंगाईगांव संयंत्र की व्यापार इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है. एनटीपीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सिंह पहले छत्तीसगढ़ में कंपनी की 1,600 मेगावाट की लारा इकाई का नेतृत्व कर रहे थे. सिंह ने के. सी. मुरलीधरन का स्थान लिया है. मुरलीधरन को एनटीपीसी दादरी में परियोजना प्रमुख के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
- May 27, 2024 13:35 IST
सेंसेक्स पहली बार 76,000 के पार
बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 76,000 अंक को पार गया. एनएसई निफ्टी नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. दोपहर के कारोबार के दौरान 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 599.29 अंक चढ़कर 76,009.68 अंक के आलटाइम हाई पर पहुंचा. जबकि एनएसई निफ्टी 153.7 अंक बढ़कर 23,110.80 के नए हाई पर पहुंचा. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर्स में रहे.
- May 27, 2024 10:41 IST
Ashok Leyland News
हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड इस साल लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) सेग्मेंट में पांच-छह प्रोडक्ट पेश करेगी. कंपनी के अनुसार अशोक लेलैंड ने चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय के रूप में 500 से 700 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं.
- May 27, 2024 10:40 IST
आज LIC के नतीजे
आज 27 मई 2024 को देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा आज Astrazeneca Pharma, Borosil Renewables, Jubilant Industries, Natco Pharma, NALCO, NMDC, Peninsula Land, TVS Supply Chain Solutions के भी तिमाही नतीजे जारी होंगे.
- May 27, 2024 09:48 IST
Adani Ports, Wipro News
गौतम अडानी ग्रुपव की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 24 जून से बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी. एक आधिकारिक घोषणा में बताया गया कि अडानी पोर्ट्स सेंसेक्स में विप्रो की जगह लेगी. इन बदलावों की घोषणा एसएंडपी डॉव जोन्स इंडेक्स और बीएसई के संयुक्त उद्यम एशिया इंडेक्स ने की. इसके अलावा टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड सेंसेक्स 50 में प्रवेश करेगी.
- May 27, 2024 09:48 IST
GAIL (India) News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि उसका मध्य प्रदेश के विजयपुर स्थित पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र चालू हो गया है. इसकी क्षमता 10 मेगावाट है. यह देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस कंपनी के नयी और वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. विजयपुर परिसर में हरित हाइड्रोजन उत्पादन इकाई के लिए 10 मेगावाट का प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन इलेक्ट्रोलाइजर कनाडा से आयात किया गया है.
- May 27, 2024 09:47 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
NSE ने आज F&O बैन लिस्ट में Biocon, GNFC, Vodafone Idea को जोड़ा है. जबकि Bandhan Bank, Hindustan Copper, India Cements, National Aluminium Company, Piramal Enterprises और Punjab National Bank को लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं इस लिस्ट से Aditya Birla Capital, Balrampur Chini Mills, Indian Energy Exchange, Metropolis Healthcare और Zee Entertainment Enterprises को बाहर किया है.
- May 27, 2024 08:55 IST
Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड कमजोर होकर 3 महीने की निचले स्तर पर आ गया है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82.24 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 77.97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिसलकर 105 के नीचे 104.72 के लेवल पर आ गया है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के आस पास है.
- May 27, 2024 08:54 IST
FII और DII डाटा
शुक्रवार को विदेशी निवेशक यानी FII एक बार फिर नेट सेलर रहे. विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 944.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. घरेलू निवेशकों यानी DII ने लगातार चौथे सेशन में खरीदारी की और 2320.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- May 27, 2024 08:54 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.08 फीसदी और निक्केई 225 में 0.29 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.14 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 0.06 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.35 फीसदी तेजी है तो कोस्पी 0.60 फीसदी और शंघाई कंपोजिट करीब 0.30 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.
- May 27, 2024 08:53 IST
यूएस मार्केट बढ़त पर हुए बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 4 अंकों की हल्की तेजी रही और यह 39069.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 185 अंकों की बढ़त रही और यह 16920.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 37 अंक मजबूत होकर 5304.72 के लेवल पर बंद हुआ. आज मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे.