/financial-express-hindi/media/post_banners/dHycaTYYVLxHzclAsLUU.jpg)
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार 6 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को आखिरकार बढ़त के साथ बंद हुआ है. (pixabay)
Stock Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार 6 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को आखिरकार बढ़त के साथ बंद हुआ है. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 650 अंकों की तेजी रही तो निफ्टी भी 19050 के करीब पहुंच गया है. अमेरिका में इंफ्लेशन के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहने के बाद ट्रेजरी यील्ड में गिरावट देखने को मिली. जिसका भारतीय बाजार के ज्यादातर सेक्टर्स पर पॉजिटिव असर दिखाई दिया. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 635 अंकों की तेजी रही और यह 63,782.80 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 190 अंकों की बढ़त रही और यह 19,047.25 के लेवल पर बंद हुआ. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही ओर सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में आज AXISBANK, HCLTECH, SBI, NTPC, TATAMOTORS, RELIANCE शामिल रहे. वहीं टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, ITC शामिल रहे.
- 14:52 (IST) 27 Oct 2023मारुति का मुनाफा 80% YoY बढ़कर 3716 करोड़
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही बेहद दमदार रही है. मारुति का स्टैंडअलोन मुनाफा (PAT) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 80.3 फीसदी बढ़कर 3716.5 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2061.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था. प्राइस हाइक, हेल्दी वॉल्यूम, फेव्रेबल प्रोडक्ट मिक्स, हायर एवरेज सेलिंग प्राइस, कमाडिटी की कीमतों में नरमी और मार्जिन में विस्तार के चलते कंपनी को दमदार मुनाफा हुआ है.
- 14:18 (IST) 27 Oct 2023सीएमएस इन्फो सिस्टम्स का PAT बढ़ा
भारत की लीडिंग बिजनेस सर्विसेज कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड की नए बिजनेस से आय 500 करोड़ रुपये रही, वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में मैनेज्ड सर्विसेज यानी प्रबंधित सेवाओं में नए बिजनेस से आय 650 करोड़ रुपये रही. कैश लॉजिस्टिक के लिए बिजनेस प्वॉइंट 129,000 पर, सालाना आधार पर 12% अधिक रही है. 15% एटीएम पर कैसेट स्वैप रोल-आउट का फेज 1 सफलतापूर्वक पूरा हुआ. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही ऐसी लगातार छठी तिमाही है, जब आय में सालाना आधार पर 20 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ रही है.
- 14:17 (IST) 27 Oct 2023सुजलॉन को 50.4 मेगावाट पवन परियोजना का ठेका
नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 50.4 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. हालांकि, ठेके की कीमत का खुलासा नहीं किया गया. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुजलॉन अपने नए उत्पाद के हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले 16 पवन टरबाइन जनरेटर स्थापित करेगा. यह परियोजना गुजरात के द्वारका जिले में स्थित है और इसके 2025 में शुरू होने की उम्मीद है.
- 14:17 (IST) 27 Oct 2023आकाश, ईशा और अनंत की रिलायंस निदेशक मंडल में नियुक्ति
शेयरधारकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 32 वर्षीय जुड़वां ईशा और आकाश को रिलायंस के बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 फीसदी से अधिक वोट मिले, जबकि 28 साल के अनंत को 92.75 फीसदी वोट मिले.
- 14:17 (IST) 27 Oct 202328 अक्टूबर को आएंगे इनके रिजल्ट
कल यानी शनिवार 28 अक्टूबर को शेयर बाजार तो बंद रहेंगे, लेकिन कई कंपनियां अपने नतीजों का एलान करेंगी. इन कंपनियों में प्रमुख हैं :
NTPC, IDFC First Bank, AU Small Finance Bank, Bharat Electronics, Greenlam Industries, JBM Auto, Macrotech Developers, Pfizer, Ratnaveer Precision Engineering, TCNS Clothing और Zen Technologies.
- 14:16 (IST) 27 Oct 2023कर्नाटक बैंक के शेयरों में तेजी
इस बीच कर्नाटक बैंक के बोर्ड द्वारा 800 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल शेयरों के आवंटन को मंजूरी दिए जाने के बाद उसके शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इस बीच, वोडाफोन आइडिया का एकीकृत शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 8,738 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 7,595 करोड़ रुपये था.
- 14:16 (IST) 27 Oct 2023RIL, Maruti: आज इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी शुक्रवार 27 अक्टूबर को इन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं:
Reliance Industries, Maruti Suzuki India, SBI Life Insurance Company, Bajaj Finserv, Bharat Petroleum Corporation, Cipla, Dr Reddy's Laboratories, Union Bank of India, 3i Infotech, City Union Bank, Indian Hotels, Inox Wind, IRB Infrastructure Developers, Mahindra & Mahindra Financial Services, Mahindra Lifespace Developers, Mahanagar Gas, Oberoi Realty, SBFC Finance, SBI Cards and Payment Services, TTK Prestige और Ujjivan Small Finance Bank.