/financial-express-hindi/media/post_banners/mz5nhTAwSAHlQNIiiGlU.jpg)
Stock Market: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. निफ्टी 18050 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स में 450 अंकों की तेजी रही है. आज आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में भी शानदार रैली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 463 अंकों की तेजी रही है और यह 61112 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 150 अंक बढ़कर 18065 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, NESTLEIND, SBI, LT, ITC, TECHM, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, HCLTECH, TITAN, HINDUNILVR, BAJAJFINSV, ICICIBANK शामिल हैं.
- 14:40 (IST) 28 Apr 2023Baja Finserv News
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 1769 करोड़ रुपये रहा है. 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 1346 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बजाज ग्रुप की विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी बीएफएल ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,625 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,862 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 80 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. बजाज फिनसर्व का वित्त वर्ष 2023 में कंसोलिडेटेड इनकम आल टाइम हाई 82,072 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 6417 करोड़ रहा।
- 13:19 (IST) 28 Apr 2023Tech Mahindra पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Tech Mahindra में REDUCE की सलाह दी है और शेयर के लिए 927 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1003 रुपये है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tech Mahindra में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1080 रुपये का टारगेट दिया है.
- 13:19 (IST) 28 Apr 2023Wipro पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने Wipro में न्यूट्रल रेटिंग दी है. शेयर के लिए 360 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि करंट प्राइस 374 रुपये है, यानी इसमें 4 फीसदी कमजोरी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी Wipro में “reduce” रेटिंग दी है और 360 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस से कम है. ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने Nirmal Bang Wipro में “sell” रेटिंग दी है और 350 रुपये का टारगेट दिया है.
- 12:45 (IST) 28 Apr 2023Airtel 5जी सेवा
दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने कहा कि उसकी 5जी सेवा अब देश के 3,000 शहरों और कस्बों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि वह हर रोज 30-40 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर रही है. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों- जम्मू के कटरा, केरल के कन्नूर, बिहार के पटना, तमिलनाडु में कन्याकुमारी, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में एयरटेल 5जी प्लस की असीमित सेवा मौजूद है.
- 12:44 (IST) 28 Apr 2023SBI: बॉन्ड के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विदेशों में स्थित अपने कारोबार की वृद्धि और वित्तपोषण के लिए उसने बॉन्ड के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि 5 साल की मैच्योरिटी वाले 75 करोड़ डॉलर के अनसिक्योर्ड निश्चित दर वाले बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इनकी दर 4.875 फीसदी है जो छमाही आधार पर देय है. बैंक ने कहा कि इन बॉन्ड को 5 मई 2023 को उसकी लंदन शाखा से जारी किया जाएगा और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और गिफ्ट सिटी स्थित इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा.
- 09:40 (IST) 28 Apr 2023Indian Hotels News
टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में चार गुना होकर 338.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 71.57 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. आईएचसीएल पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1,052.83 करोड़ रुपये के लाभ में रही. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इसे 264.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कुल आय बढ़कर 1,654.54 करोड़ रुपये हो गई, पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 954.88 करोड़ रुपये रहा था. आईएचसीएल के पास 260 से अधिक होटलों का पोर्टफोलियो है.
- 09:39 (IST) 28 Apr 2023Baja Finserv News
बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का मार्च, 2023 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 1769 करोड़ रुपये रहा है. 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 1346 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बजाज ग्रुप की विभिन्न वित्तीय सेवा कारोबार की होल्डिंग कंपनी बीएफएल ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,625 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18,862 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 80 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. बजाज फिनसर्व का वित्त वर्ष 2023 में कंसोलिडेटेड इनकम आल टाइम हाई 82,072 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 6417 करोड़ रहा।
- 09:38 (IST) 28 Apr 2023Wipro Buyback News
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 0.4 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,074.5 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के बायबैक की भी घोषणा की है. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.17 फीसदी बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये हो गया. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 7.1 फीसदी गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. विप्रो के निदेशक मंडल ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के बायबैक 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
- 09:38 (IST) 28 Apr 2023Tech Mahindra News
टेक महिंद्रा का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 34.69 फीसदी घटकर 1117.8 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ 5566 करोड़ रुपये से घटकर 4831.5 करोड़ रुपये रह गया. टेक महिंद्रा की कुल आय 13 फीसदी बढ़कर 13,718 करोड़ रुपये हो गई. टेक महिंद्रा के मुख्य वित्त अधिकारी रोहित आनंद ने कहा कि कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 11.2 फीसदी रहा.
- 09:37 (IST) 28 Apr 2023Axis Bank News
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 5361 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 4,417 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. वहीं एकल आधार पर 5,728 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. सिटीइंडिया के खुदरा उपभोक्ता व्यवसाय के 12,490 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह घाटा हुआ है. बैंक का कहना है कि अगर इस सौदे की राशि को अलग कर दें तो बैंक का मनाफा सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़ा है. ब्याज आय 33 फीसदी बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये हो गई.
- 09:37 (IST) 28 Apr 2023HUL News
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2552 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 15,053 करोड़ रहा है. कुल खर्च बढ़कर 11,961 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में हिंदुस्तान यूनिलीवर की परिचालन आय 15.49 फीसदी बढ़कर 59,443 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 51,472 करोड़ रुपये थी. कंपनी के बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 22 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. EBITDA मार्च तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 3471 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 90 अंक सालाना घटकर 23.7 फीसदी हो गया.
- 09:37 (IST) 28 Apr 202329 अप्रैल को इन कंपनियों के नतीजे
29 अप्रैल शनिवार को कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. इनमें Kotak Mahindra Bank, IDBI Bank, RBL Bank, IDFC First Bank, Aarti Drugs, Central Bank of India, GHCL, Rossari Biotech शामिल हैं.
- 09:37 (IST) 28 Apr 2023आज UltraTech Cement, SBI Cards के नतीजे
आज यानी 28 अप्रैल 2023 को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें UltraTech Cement, SBI Cards and Payment Services, CSB Bank, L&T Finance Holdings, Mahindra & Mahindra Financial Services, Vedant Fashions, Atul, CarTrade Tech, eMudhra, Himadri Speciality Chemical, Ramkrishna Forgings, Star Health, Tata Metaliks शामिल हैं.
- 09:36 (IST) 28 Apr 2023FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 27 अप्रैल के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार उन्होंने 27 अप्रैल को बाजार में 1,652.95 करोड़ निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 27 अप्रैल को 97.07 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:36 (IST) 28 Apr 2023क्रूड में गिरावट जारी
ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आधे फीसदी के करीब कमजोर होकर 78.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी आधा फीसदी कमजोर होकर 74.82 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:36 (IST) 28 Apr 2023एशियाई बाजारों में भी खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.46 फीसदी और निक्केई 225 में 0.50 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.61 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी कमजोरी है. कोस्पी में 0.08 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.61 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 09:35 (IST) 28 Apr 2023Dow Jones 524 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है. अर्निंग सीजन में कुछ कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. कुछ शेयरों में निचले स्तरों से भी खरीदारी देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones में 524 अंकों की तेजी रही और यह 33,826.16 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 79 अंकों की बढ़त रही और यह 4,135.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 288 अंकों की तेजी रही और यह 12,142.24 के लेवल पर बंद हुआ.