scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 1006 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24329 पर, RIL टॉप गेनर, HCL Tech टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा बढ़त देखने को मिली.

Share Market Today : मिले जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा बढ़त देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market, Stock Market Outlook, top large cap stocks to invest, top mid cap and small cap stocks, stock market investment, stock market long term growth

Stock Market News : आज शेयर बाजार, बिजनेस और इकोनॉमी से जुड़ी हर खबर का अपटेड. (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स (Sensex) में आज 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी (Nifty) भी आज 24,300 के पार बंद हुआ है. आज निफ्टी पर बैंक, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंशियल, फार्मा, ऑटो और रियल्टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ हैं.  

फिलहाल सेंसेक्‍स में 1,006 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 80,218 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 289 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 24,329 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, SUNPHARMA, TATASTEEL, M&M, SBI, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, ULTRACEMCO, NESTLEIND, ETERNAL, HUL शामिल हैं.

आज ग्‍लोबल संकेत रहे मिक्‍स्‍ड

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिक्‍स्‍ड रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. हालांकि आज अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स में हल्‍का दबाव दिख रहा है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 20 अंकों की बढ़त रही और यह 40,113.50 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 217 अंकों की तेजी रही और यह 17,382.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 40 अंक मजबूत होकर 5,525.21 के लेवल पर बंद हुआ. टैरिफ के साथ अब बाजार की नजर प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी है.

  • Apr 28, 2025 15:01 IST

    Stock Market Live News : वोडाफोन आइडिया 5जी सेवाएं 

    दूरसंचाार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने चंडीगढ़ और पटना में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की. कंपनी की मई में इसे दिल्ली और बेंगलुरु में शुरू करने की योजना है. कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, मार्च में मुंबई में दूरसंचार कंपनी के 5जी की पेशकश के बाद इसका चंडीगढ़ और पटना में विस्तार किया गया.



  • Apr 28, 2025 11:33 IST

    Stock Market Live News : RIL में 4% से ज्‍यादा तेजी

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी दिख रही है. आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1356 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके साथ ही आज यह सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 का टॉप गेनर बना हुआ है. मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. वहीं नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी कंपनी के आउटलुक और शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं, जिसके चलते निवेशक आगे बेहतर मुनाफे की आस में  आरआईएल में खरीदारी कर रहे हैं.



  • Apr 28, 2025 10:24 IST

    Stock Market Live News : आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे 

    Adani Green Energy, Adani Total Gas और UltraTech Cement के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे. इनके अलावा आज ही Aditya Birla Sun Life AMC, CSB Bank, Hexaware, IDBI Bank, IRFC, PNB Housing Finance, TVS Motor Company, Castrol India, Central Bank of India, Fino Payments Bank, Nippon Life और UCO Bank के भी नतीजे आएंगे.



  • Apr 28, 2025 10:24 IST

    Stock Market Live News : एथर एनर्जी आईपीओ

    आज 28 अप्रैल 2025 को इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी Ather Energy का आईपीओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. 14 फरवरी 2025 के बाद पहली बार कोई मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्‍च हुआ है. एथर एनर्जी के आईपीओ को 30 अप्रैल 2025 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के जएि प्राइस बैंड 304 से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज 46 शेयरों का है. यानी इसमें कम से कम 14,766 रुपये लगाने होंगे. आईपीओ का साइज 2,980.73 करोड़ रुपये है. 



  • Apr 28, 2025 08:29 IST

    Stock Market Live News : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 28 अप्रैल 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में कोई भी स्टॉक शामिल नहीं है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Apr 28, 2025 08:28 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 25 अप्रैल 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे थे और उन्‍होंने 2,952.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 25 अप्रैल 2025 को 3,539.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Apr 28, 2025 08:27 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 67 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.13 फीसदी कमजोर होकर 66.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.11 फीसदी कमजोर होकर 62.95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स हल्की मजबूती के साथ 99.65 के लेवल के आस पसस है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में नरमी है और यह 4.25 फीसदी के करीब है. 



  • Apr 28, 2025 08:27 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.69 फीसदी की तेजी है तो निक्‍केई 225 में भी 0.51 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी भी करीब 0.21 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.87 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.31 फीसदी मजबूत दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.16 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. 



  • Apr 28, 2025 08:27 IST

    Stock Market Live News : Dow Jones 20 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. हालांकि आज अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स में हल्‍का दबाव दिख रहा है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 20 अंकों की बढ़त रही और यह 40,113.50 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 217 अंकों की तेजी रही और यह 17,382.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 40 अंक मजबूत होकर 5,525.21 के लेवल पर बंद हुआ. टैरिफ के साथ अब बाजार की नजर प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी है.



Dow Jones Industrial Nifty Sensex Stock Market