/financial-express-hindi/media/post_banners/BFVuVASqdDvGyYGjtkf0.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है. जबकि निफ्टी भी 19300 के पार निकल गया है. बाजार में आज तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. हालांकि निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 110 अंकों की बढ़त रही है और यह 64997 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 47 अंक बढ़कर 19,313 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, M&M, HDFCBANK, SUNPHARMA, MARUTI, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RELIANCE, NESTLEIND, HCLTECH, TITAN, ITC, TATAMOTORS शामिल हैं.
- 09:48 (IST) 28 Aug 2023JFSL News
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 754 करोड़ रुपये में मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा (एनबीएफसी) इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के 3.72 करोड़ शेयर खरीदे. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 3,72,00,000 शेयर खरीदे, जो कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयर औसतन 202.80 रुपये की कीमत पर खरीदे गए, जिससे लेनदेन का मूल्य 754.41 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:48 (IST) 28 Aug 2023BEL News
रक्षा क्षेत्र की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को जुलाई और अगस्त 2023 में (अब तक) 3,289 करोड़ रुपये के नए रक्षा और गैर-रक्षा ठेके मिले हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि ये ठेके निचले स्तर के हल्के रडार, सोनार, आईएफएफ सिस्टम, सैटकॉम सिस्टम, ईओ/आईआर पेलोड, टीआरएम/डीटीआरएम, जैमर, एनक्रिप्टर, डेटा लिंक सिस्टम, फायर कंट्रोल सिस्टम, डायरेक्टेड एनर्जी सिस्टम के लिए रडार, सेमी रग्ड टेलीफोन एक्सचेंज, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और विभिन्न प्रकार के रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, एएमसी और कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए हैं.
- 09:47 (IST) 28 Aug 2023ONGC, IOC, Gail News
शेयर बाजारों ने लिस्टिंग नियमों को पूरा करने में विफल रहने पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम और गैस कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और गेल सहित आधा दर्जन से अधिक कंपनियों पर जुर्माना लगाया है. इन कंपनियों ने स्वतंत्र और महिला निदेशकों की जरूरी संख्या से संबंधित लिस्टिंग नियमों को अनुपालन नहीं किया है.
- 09:47 (IST) 28 Aug 2023Vedanta Ltd News
खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने 9,545 करोड़ रुपये (1.16 अरब डॉलर) की लागत को स्वीकार नहीं करने के मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता का मुकदमा जीत लिया है. सरकार ने कंपनी के राजस्थान तेल और गैस क्षेत्रों से अधिक भुगतान की मांग की थी. दूसरी ओर वेदांता ने कहा था कि कुछ निश्चित लागत में 9,545 करोड़ रुपये खर्च हुए. सरकार ने तेल ब्लॉक की कुछ लागत को फिर से आवंटित करने और राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित तेल के लिए पाइपलाइन बिछाने पर आने वाली लागत के एक हिस्से को अस्वीकार कर दिया था.
- 09:47 (IST) 28 Aug 2023Tata Steel News
टाटा स्टील ने इस्पात बनाने की प्रक्रिया में हाइड्रोजन का इस्तेमाल बढ़ाने की योजना बनाई है. कंपनी ने झारखंड स्थित अपने जमशेदपुर संयंत्र में पायलट परियोजना के सफल होने के बाद यह फैसला किया है. टाटा स्टील ने अप्रैल, 2023 में जमशेदपुर स्थित अपने इस्पात संयंत्र में ई-ब्लास्ट फर्नेस में 40 फीसदी इंजेक्शन सिस्टम का उपयोग करके हाइड्रोजन गैस इंजेक्ट करने का प्रयोग शुरू किया था.
- 09:46 (IST) 28 Aug 2023Reliance Industries AGM
अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग आज 28 अगस्त को होने जा रही है. पिछले हफ्ते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद, दूरसंचार और रिटेल बिजनेस के आईपीओ के लिए टाइम लिमिट समयसीमा, जियो फाइनेंशियल पर आगे की योजना, 5जी रोलआउट पर नया अपडेट और न्यू एनर्जी बिजनेस के तहत शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे में अपडेट मिल सकता है.
- 09:46 (IST) 28 Aug 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 28 अगस्त के कारोबार में 8 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में आज Escorts Kubota और Sun TV Network को जोड़ा है. जबकि BHEL, GMR Airports Infrastructure, Hindustan Copper, India Cements, Manappuram Finance और RBL Bank को रीटेन किया है. जबकि Delta Corp, Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals (GNFC), Indiabulls Housing Finance, Metropolis Healthcare और Punjab National Bank को हटाया है. इस सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:46 (IST) 28 Aug 2023FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 25 अगस्त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने शुक्रवार को 4638.21 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 25 अगस्त को 1414.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:45 (IST) 28 Aug 2023क्रूड की कीमतों में तेजी
क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड करीब 1.3 फीसदी मजबूत होकर 84.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 79.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. यूएस में इकोनॉमिक रिकवरी के संकत मिले हैं, वहीं कंज्यूमर स्पेंडिंग भी बढ़ी है. इससे क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है.
- 09:18 (IST) 28 Aug 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी और निक्केई 225 में 1.65 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.10 फीसदी और हैंगसेंग में 1.88 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.57 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.79 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 2.37 फीसदी की तेजी है.
- 09:18 (IST) 28 Aug 2023अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इकोनॉमिक ग्रोथ के संकेत दिए, वहीं कहा कि कंज्यूमर स्पेंडिंग पहले से मजबूत हुई है. शुक्रवार को Dow Jones में 57 अंकों की तेजी रही और यह 34,404.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 29 अंकों की बढ़त रही और यह 4,405.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 127 अंक बढ़कर 13,590.65 के लेवल र बंद हुआ.