/financial-express-hindi/media/post_banners/WtX4jY8egsfUXNsaT0OE.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा है. कारोबार की शुरूआत सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले, लेकिन कुछ देर बाद रिकवरी आ गई. हालांकि दोपहर तक बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में निफ्टी टूटकर 17300 के करीब आ गया. सेंसेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ. कारोबार में फार्मा, आईटी और FMCG शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं रियल्टी और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 326 अंकों की गिरावट रही है और यह 58,962 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 79 अंक टूटकर 17,313 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में हैं तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, POWERGRID, ULTRACEMCO, TATAMOTORS, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, Tata Steel, Infosys, ITC, Bajaj Finance, Axis Bank, HUL, Airtel शामिल हैं.
- 15:25 (IST) 28 Feb 2023कल खुलेगा दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स का आईपीओ
साल 2023 में आईपीओ मार्केट का सूखा खत्म होने जा रहा है. करीब 2 महीने बाद मेनबोर्ड पर पहला आईपीओ (IPO) 1 मार्च को खुलेगा. ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ में 1 मार्च से 3 मार्च तक निवेशक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय कर दिया है. आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के निवेशक और अन्य शेयरधारक 39.34 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.
- 14:43 (IST) 28 Feb 20233 IPO को सेबी की हरी झंडी
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने तीन कंपनियों- फर्स्ट मेरिडियन बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड, आईआरएम एनर्जी लिमिटेड और लोहिया कॉर्प को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी दी है. इन कंपनियों ने सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. इन्हें 21-24 फरवरी के दौरान भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की हरी झंडी मिली.
- 14:02 (IST) 28 Feb 2023वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दूसरा अग्रिम जीडीपी अनुमान
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के साथ वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का दूसरा अग्रिम अनुमान मंगलवार शाम को जारी करेगा. मंत्रालय वित्तवर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि का संशोधित अनुमान भी जारी करेगा. पिछले साल मई में इसके 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था. पिछले महीने जारी किए गए पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रह सकती है.
- 14:00 (IST) 28 Feb 2023भारत 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत बड़े स्तर पर एक आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि डिजिटल क्रांति का लाभ सभी तक पहुंचे. उन्होंने उद्योग से ऐसे अनुपालनों की एक सूची तैयार करने को कहा, जिन्हें खत्म किया जा सकता है.
- 09:46 (IST) 28 Feb 2023SJVN News
राजीव शर्मा SJVN के अंशकालिक आधिकारिक निदेशक होंगे. राजीव शर्मा को SJVNके बोर्ड में हिमाचल प्रदेश सरकार के नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार में एमपीपी और बिजली, गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत, आयुष, प्रिंटिंग और स्टेशनरी और यूथ सर्विस और खेल विभाग के प्रमुख हैं. वह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में नामांकित निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं.
- 09:46 (IST) 28 Feb 2023NHPC News
कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश में एनएचपीसी द्वारा विकसित की जाने वाली 2,880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना को मंजूरी दी. परियोजना एनएचपीसी द्वारा विकसित की जा रही है और जून 2018 के मूल्य स्तर पर 3,974.95 करोड़ रुपये के आईडीसी और एफसी सहित परियोजना की अनुमानित कुल लागत 28,080.35 करोड़ रुपये है. परियोजना की अनुमानित पूरी होने की अवधि सरकारी स्वीकृति प्राप्त होने से 9 साल होगी. यह भारत में बनने वाली अब तक की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है.
- 09:45 (IST) 28 Feb 2023Infosys News
Infosys ने दुनिया भर में एंटरप्राइज क्लाइंट के लिए बिजनेस वैल्यू में तेजी लाने के लिए निजी 5जी-ए-ए-सर्विस की शुरुआत की है. निजी 5G-एज-ए-सर्विस ग्राहकों के लिए एक सरल और लचीला पे-एज-यू-गो समाधान प्रदान करती है. Infosys की वायरलेस 5G विशेषज्ञता और इसका निजी नेटवर्क मैनेजमेंट सॉल्यूशन एंटरप्राइजेज के लिए उच्च बैंडविड्थ, कम विलंबता और विश्वसनीय वायरलेस कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है.
- 09:45 (IST) 28 Feb 2023Tata Steel News
टाटा स्टील ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCDs के जरिए 2150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. स्टील कंपनी को 2.15 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन के लिए निदेशकों की समिति से 8.03 फीसदी फिक्स्ड कूपन रेट के साथ अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जिसका अंकित मूल्य 1 लाख रुपये है. एनसीडी को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेग्मेंट में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
- 09:45 (IST) 28 Feb 2023सोना 2 माह के लो पर
सोना सोमवार को 2 महीने के निचले स्तर पर गिर गया क्योंकि मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी पर चिंता जताई है. हाजिर सोना 1811.60 डॉलर प्रति औंस के आस पास स्टेबल था, हालांकि ट्रेडिंग में यह 1806.50 डॉलर तक कमजोर हुआ जो 2 महीने का लो है. अमेरिकी सोना वायदा 1,817.20 डॉलर पर फ्लैट रहा.
- 09:45 (IST) 28 Feb 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 27 रवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 27 फरवरी को FII ने बाजार से 2022.52 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 27 फरवरी को 2231.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:44 (IST) 28 Feb 2023बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ घटी
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार तिमाही में बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ पिछली तिमाही में 17.2 फीसदी की तुलना में घटकर 16.8 फीसदी हो गई. एक साल पहले की अवधि में बैंक क्रेडिट 8.4 फीसदी की दर से बढ़ा था. क्रेडिट में ग्रोथ का नेतृत्व महानगरीय केंद्रों में बैंक शाखाओं द्वारा किया गया, जो शिड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों (SCBs) द्वारा कुल क्रेडिट का लगभग 60 फीसदी हिस्सा है.
- 09:44 (IST) 28 Feb 2023क्रूड 83 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की संभावना है. दूसरे सेंट्रल बैंक भी ऐसा कर सकते हें. इस बीच ग्लोबल मंदी की आशंका बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है. ब्रेंट क्रूड 0.9 फीसदी कमजोरी के साथ 82.45 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि US क्रूड (WTI) 0.8 फीसदी टूटकर 75.68 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:44 (IST) 28 Feb 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. SGX Nifty में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 0.43 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.58 फीसदी और हैंगसेंग में 0.63 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.72 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी 0.92 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी बढ़त है.
- 09:43 (IST) 28 Feb 2023Dow Jones 72 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. हाई इनफ्लेशन के चलते रेट हाइक की संभ्ज्ञावना है, इसे लेकर निवेशक अलर्ट भी दिखे हैं. सोमवार को Dow Jones में 72.17 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी रही और यह 32,889.09 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 12.2 अंक बढ़कर 3,982.24 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 72 अंकों की बढ़त रही और यह 11,466.98 के लेवल पर बंद हुआ.