/financial-express-hindi/media/media_files/5miuVVwpMNCWWzRWqkVG.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 790 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72305 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही. सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की कमजोरी रही है, तो निफ्टी 21950 के ​करीब आ गया है. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 790 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72305 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 247 अंक टूटकर 21951 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, TCS, INFY, BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, MARUTI, INDUSINDBK, M&M, WIPRO, JSWSTEEL शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी मिले जुले बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 97 अंकों की गिरावट रही और यह 38972.41 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 59 अंकों की तेजी रही और यह 16035.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक बढ़कर 5078.18 के लेवल पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है. वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर अब 4.30 फीसदी के करीब आ गई है.
- Feb 28, 2024 15:14 IST
SEBI एफपीआई ‘छूट’
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कुछ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए बढ़ी हुई खुलासा जरूरत से संबंधित नियमों में ढील देने का प्रस्ताव किया है. नियामक का मानना है कि इससे कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर किया जा सकेगा. अपने परामर्श पत्र में सेबी ने श्रेणी एक के विश्वविद्यालय कोषों और विश्वविद्यालय से संबंधित ऐसे ‘एंडाउमेंट’ एफपीआई को छूट देने का सुझाव दिया है जो विशिष्ट मानदंडों को पूरा करते हैं.
- Feb 28, 2024 13:23 IST
वोडाफोन आइडिया 10 फीसदी टूटा
कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरों में आज लोअर सर्किट लगा और इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी ने मंगलवार को फंड रेजिंग प्लान के बारे में बताया था. लेकिन इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को बेहतर करने में मदद नहीं मिली. बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.95 फीसदी गिरकर 14.29 रुपये पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 9.77 फीसदी टूटकर 14.30 रुपये पर आ गया.
- Feb 28, 2024 11:27 IST
Titan Company News
टाइटन कंपनी ने कैरेटलेन ट्रेडिंग के व्यक्तिगत शेयरधारकों द्वारा रखे गए 1,19,489 इक्विटी शेयरों (जो कि भुगतान की गई इक्विटी का 0.36 फीसदी है) को 60.08 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया है. कंपनी के पास वर्तमान में कैरेटलेन की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 99.64 फीसदी हिस्सा है.
- Feb 28, 2024 11:26 IST
Vodafone Idea Fund Raising
वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने इक्विटी के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. इक्विटी और डेट के संयोजन के माध्यम से, कंपनी लगभग 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी का बैंक कर्ज फिलहाल 4500 करोड़ रुपये से कम है. इक्विटी और डेट फंड जुटाने से कंपनी 4जी कवरेज, 5जी नेटवर्क रोलआउट और क्षमता विस्तार के महत्वपूर्ण विस्तार के लिए निवेश करने में सक्षम होगी.
- Feb 28, 2024 11:10 IST
Juniper Hotels की सुस्त एंट्री
‘हयात’ ब्रांड के तहत होटल सीरीज चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री की है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 361 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 360 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को आधा फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ का साइज 1800 करोड़ रुपये था, जबकि इसे ओवरआल 2 गुना से कुछ ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था.
- Feb 28, 2024 10:26 IST
Axis Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक ने 27 फरवरी से तीन साल के लिए एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में मुनीश शारदा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. पिछले साल अक्टूबर में, बैंक के निदेशक मंडल ने मुनीश शारदा की एक पूर्णकालिक निदेशक के रूप में, जिसे कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित किया गया है, नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी.
- Feb 28, 2024 10:26 IST
SJVN News
सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी (एसजीईएल) ने गुजरात के बनासकांठा में 100 मेगावाट की राघनेस्डा सौर ऊर्जा परियोजना शुरू की है. एसजीईएल ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के माध्यम से इस 100 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना को 2.64 रुपये प्रति यूनिट के टैरिफ पर हासिल किया है.
- Feb 28, 2024 10:25 IST
Torrent Power News
बिजली कंपनी सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है और उसे महाराष्ट्र में सोलापुर (1,500 मेगावाट) एसईजेड में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से बिजली की निकासी के लिए एक अंतर-राज्य पारेषण योजना "ट्रांसमिशन सिस्टम" की स्थापना के लिए पीएफसी कंसल्टिंग से आशय पत्र प्राप्त हुआ है.
- Feb 28, 2024 10:24 IST
Larsen & Toubro News
कंपनी की सहायक कंपनी एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (एलएंडटी आईडीपीएल) ने एलएंडटी आईडीपीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंटराइज इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (आईआईएमएल) में अपनी पूरी हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है. परिणामस्वरूप, IIML L&T IDPL और कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है.
- Feb 28, 2024 09:27 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने Indus Towers को 28 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Canara Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Balrampur Chini Mills को लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 28, 2024 09:25 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 27 फरवरी 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1509.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 27 फरवरी को 2861.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 28, 2024 09:25 IST
क्रूड 82.50 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी आई है. सप्लाई को लेकर बढ़ी चिंताओं के चलते कीमतों को हल्का सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 78.60 डॉलर प्रति बैलर पर है.
- Feb 28, 2024 09:23 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्केई 225 में 0.06 फीसदी की हल्की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.46 फीसदी और हैंगसेंग में 1.04 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में 0.67 फीसदी बढ़त दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 1.08 फीसदी कतमजोरी नजर आ रही है.
- Feb 28, 2024 09:23 IST
Dow Jones 97 अंक टूटकर बंद,
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 97 अंकों की गिरावट रही और यह 38972.41 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 59 अंकों की तेजी रही और यह 16035.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 9 अंक बढ़कर 5078.18 के लेवल पर बंद हुआ. डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे बना हुआ है. वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर अब 4.30 फीसदी के करीब आ गई है.