/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 22950 के पार निकलकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 550 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 535 अंकों की बढ़त रही है और यह 75,901 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 128 अंक बढ़कर 22957 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, AXISBANK, BAJAJFINSV, HDFCBANK, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, ITC, LT, NESTLEIND, HCLTECH शामिल हैं.
आज ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 289 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 44,713.58 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 612 अंकों की गिरावट रही और यह 19341.83 के लेवलज पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 89 अंक टूटकर 6012.28 के लेवल पर बंद हुआ. आज से अमेरिका में फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक भी शुरू हो रही है. बाजार की नजरें इस पर टिकी होंगी कि फेड ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है.
- Jan 28, 2025 15:20 IST
Stock Market Live : हिंदुस्तान जिंक का मुनाफा 32% बढ़ा
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 2,678 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 2,028 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 8,832 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,606 करोड़ रुपये थी.
- Jan 28, 2025 15:19 IST
Stock Market Live : हुंडई मोटर का मुनाफा घटा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 19 फीसदी घटकर 1,161 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,425 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय घटकर 16,648 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,875 करोड़ रुपये थी.
- Jan 28, 2025 13:32 IST
Stock Market Lie : नकुल जैन का PPSL के सीईओ पद से इस्तीफा
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (Paytm Payments Services) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस के पास है, जिसने शेयर बाजार को दी सूचना में जानकारी दी. कंपनी सूचना के अनुसार, पीपीएसएल सक्रिय रूप से पद के लिए सही व्यक्ति की तलाश कर रही है और कुछ समय में नई नियुक्ति की घोषणा की जाएगी.
- Jan 28, 2025 09:35 IST
Stock Market Live : Bajaj Auto, Hyundai Motor India के नतीजे आज
आज 28 जनवरी 2025 को Bajaj Auto, Cipla और Hyundai Motor India के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज BHEL, JSW Energy, JSW Infrastructure, Colgate Palmolive, Exide, GMR Airports, Hindustan Zinc, Home First Finance Company, M&M Financial Services, Mahanagar Gas, Novartis India, Piramal Pharma, RITES, Route Mobile, SBI Cards and Payment Services, Star Health और Suzlon Energy के भी नतीजे जारी होंगे.
- Jan 28, 2025 09:34 IST
Stock Market Live : Tata Steel News
टाटा स्टील का मुनाफा तीसरी तिमाही में 43.4 फीसदी घटकर 295.49 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने बताया कि आय घटने के कारण उसके मुनाफे में कमी हुई. टाटा स्टील ने एक साल पहले की समान अवधि में 522.14 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय सालाना आधार पर 55,539.77 करोड़ रुपये से घटकर 53,869.33 करोड़ रुपये रह गई.
- Jan 28, 2025 09:34 IST
Stock Market Live : IOC News
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 64 फीसदी घट गया है. इसकी प्रमुख वजह भंडारण और विदेशी मुद्रा विनिमय पर नुकसान है. इसके चलते कंपनी ने ईंधन की रिकॉर्ड बिक्री से हुआ लाभ गंवा दिया. कंपनी को दिसंबर तिमाह में 2,873.53 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो बीते वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 8,063.69 करोड़ रुपये था.
- Jan 28, 2025 09:34 IST
Stock Market Live : Tata Power News
कंपनी की सहायक कंपनी टीपी सोलर ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना (एमएसकेवीवाई) 2.0 परियोजना के लिए 300 मेगावाट क्षमता के एएलएमएम मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के साथ 455 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं;
- Jan 28, 2025 09:33 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 27 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 5015.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 27 जनवरी 2025 को 6642.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 28, 2025 09:32 IST
Stock Market Live : F&O बैन में स्टॉक
आज 28 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में IndiaMART InterMESH, Manappuram Finance, Mahanagar Gas और Punjab National Bank को रिटेन किया गया है. जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Bandhan Bank, Can Fin Homes, Dixon Technologies और L&T Finance को लिस्ट से हटाया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 28, 2025 09:04 IST
Stock Market Live : बाजार में घबराहट की वजह
चीन के सस्ते आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल DeepSeek से निवेशकों में घबराहट फैल गई. चीन के इस सस्ते AI ऐप से Nvidia को बड़ा नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई. जिससे इसका शेयर 17% तक टूट गया. पिछले हफ्ते, चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने एक फ्री AI असिस्टेंट लॉन्च किया था, जिसके बारे में उसका कहना है कि ये मौजूदा सर्विसेज की लागत के एक बहुत छोटे से हिस्से पर कम डेटा का इस्तेमाल करता है. सोमवार तक लोगों ने एप्पल से इसको इतना डाउनलोड किया कि इसने ChatGPT को भी पीछे छोड़ दिया.
- Jan 28, 2025 09:03 IST
क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर
ब्रेंट क्रूड में तकरीबन फ्लैट ट्रेंड दिख रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 77.09 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि WTI क्रूड भी तकरीबन फ्लैट 73 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हल्की सुस्ती के साथ 107.34 पर है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड और कमजोर होकर 4.55% पर आ गई है.
- Jan 28, 2025 09:03 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.67 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.57 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.68 फीसदीफीसदी और हैंगसेंग में 0.17 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड और कोस्पी आज बंद हैं. जबकि शंघाई कंपोजिट में भी आज कारोबार नहीं हो रहा है.
- Jan 28, 2025 09:02 IST
Stock Market Live : Dow Jones 289 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 289 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 44,713.58 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 612 अंकों की गिरावट रही और यह 19341.83 के लेवलज पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 89 अंक टूटकर 6012.28 के लेवल पर बंद हुआ. आज से अमेरिका में फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक भी शुरू हो रही है. बाजार की नजरें इस पर टिकी होंगी कि फेड ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है.