/financial-express-hindi/media/post_banners/YPVBqh0IoMsGTiH10xsY.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई और क्लोजिंग भी गिरावट पर हुई. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट दिखी है तो निफ्टी भी 19650 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि मेटल, फार्मा, रियल्टी और सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 107 अंकों की गिरावट रही है और यह 66,160 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 14 अंक टूटकर 19646 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज मिला जुला रुख देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे और 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, M&M, JSWSTEEL, BAJFINANCE, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, HDFCBANK, TATAMOTORS, HCLTECH, TCS शामिल हैं.
- 13:59 (IST) 28 Jul 2023IOC, Marico के नतीजे आज
आज यानी 28 जुलाई को Indian Oil Corporation और Marico गके तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा Bank of India, M&M Financial, DCB Bank, Equitas SFB, Exide, Fino Payments Bank, KFin Tech, Laxmi Organic, Nazara Technologies, Piramal Enterprises, RITES, Route Mobile, SBI Cards और Star Health के भी नजीजे आएंगे.
- 10:10 (IST) 28 Jul 2023LTF रूरल बिजनेस फाइनेंस ग्रोथ
देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल, एलएंडटी फाइनेंस (LTF) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रूरल बिजनेस फाइनेंस (ग्रामीण व्यापार वित्त) वर्टिकल में मजबूत प्रदर्शन किया है. एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों) में 41 फीसदी ग्रोथ और 70 फीसदी डिस्बर्समेंट ग्रोथ के साथ कंपनी की इस वर्टिकल में ग्रोथ इंडस्ट्री की ग्रोथ से आगे निकल गई है. मजबूत कस्टमर प्रोफाइल, डिजिटल रूप से सक्षम वर्कफ्लो, बेहतर जोखिम प्रबंधन के चलते कंपनी की ग्रोथ मजबूत हुई है. एलएंडटी फाइनेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव- रूरल बिजनेस फाइनेंस, कस्टमर सर्विसेज एंड ऑपरेशन, सोनिया कृष्णनकुट्टी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रूरल बिजनेस फाइनेंस का मजबूत प्रदर्शन हमारे 'लक्ष्य 2026' के अनुरूप है.
- 09:29 (IST) 28 Jul 2023FII और DII डाटा
गुरूवार यानी 27 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने गुरूवार को 3979.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 27 जुलाई 2023 को 2528.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:29 (IST) 28 Jul 2023क्रूड की कीमतों तेजी
क्रूड की कीमतों तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 1 फीसदी बढ़कर 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. इसके पहले क्रूड ने अप्रैल में 84 डॉलर का लेवल टच किया था. वहीं जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड ने इस साल की पूरी गिरावट की भरपाई कर ली है और पॉजिटिव में आ गया है. अमेरिका में लोअर क्रूड इन्वेट्री के चलते क्रूड की कीमतों को कुछ सपोर्ट मिल रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन का लेवल बढ़ने से क्रूड सप्लाई में और रुकावट बन सकती है.
- 09:28 (IST) 28 Jul 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.35 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.67 फीसदी और हैंगसेंग में 0.73 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 0.31 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.14 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 1.15 फीसदी बढ़त है.
- 09:28 (IST) 28 Jul 2023अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. यूएस फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है, जिससे बाजार सेंटीमेंट पर असर हुआ. गुरूवार को
Dow Jones में 237 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 35,282.72 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 29 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,537.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 77 अंकों की गिरावट रही और यह 14,050.11 के लेवल पर बंद हुआ.