/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 655 अंकों की बढ़त रही है और यह 73651 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही है. सेंसेक्स में 650 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है. वहीं निफ्टी भी 22300 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर सिर्फ मीडियार इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 655 अंकों की बढ़त रही है और यह 73651 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 203 अंक बढ़कर 22327 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, NESTLEIND, SBI, POWERGRID, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, AXISBANK, RELIANCE शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 478 अंकों की तेजी रही और यह 39760.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 84 अंकों की बढ़त रही और यह 16400 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 45 अंक मजबूत होकर 5248.49 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.218 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.30 के करीब है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 86 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
- Mar 28, 2024 14:54 IST
अडानी फैमिली अंबुजा सीमेंट्स
अडानी परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स में 6,661 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. इससे देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 3.6 फीसदी बढ़कर 66.7 फीसदी हो गई है. उद्योगपति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के एक बयान में कहा, निवेश अडानी ग्रुप के सीमेंट व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसकी 2028 तक अपनी क्षमता 14 करोड़ टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना है.
- Mar 28, 2024 12:22 IST
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को मिला कांट्रैक्ट
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और उसकी शाखाओं को 2,071 करोड़ रुपये के कांट्रैक्ट मिले हैं. कंपनी के बयान के अनुसार, नए कांट्रैक्ट में विदेशी बाजारों में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) व्यवसाय के कांट्रैक्ट भी शामिल हैं. इसके अलावा उसे भारत में एक भूमिगत मेट्रो रेल परियोजना के डिजाइन व निर्माण का काम भी मिला है.
- Mar 28, 2024 12:21 IST
अडानी पावर लोन समेकन
अडानी पावर ने कंपनी के छह विशेष प्रयोजन वाहनों द्वारा प्राप्त 19,700 करोड़ रुपये की विभिन्न अल्पकालिक लोन सुविधाओं को एक दीर्घकालिक लोन में समेकित कर दिया है. अडानी पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि संशोधित व्यवस्था से कंपनी को एक समान कार्यकाल का लाभ मिलेगा और प्रभावी ब्याज दर कम होगी.
- Mar 28, 2024 10:22 IST
BHEL News
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 1600 मेगावाट के रायगढ़ चरण- 2 ताप-विद्युत संयंत्र की स्थापना के लिए अडानी पावर लिमिटेड से 4000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ चरण-2 में अति-महत्वपूर्ण तकनीक पर आधारित दो गुना 800 मेगावाट की परियोजना के लिए उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और परिचालन के पर्यवेक्षण के लिए 27 मार्च, 2024 को ऑर्डर मिला है.
- Mar 28, 2024 10:22 IST
NHPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी के निदेशक मंडल ने 2024-25 में 6,100 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एनएचपीसी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में निजी नियोजन, सावधि ऋण या बाह्य वाणिज्यिक उधारी के आधार पर एक या अधिक किस्तों में गैर-परिवर्तनीय कॉरपोरेट बॉन्ड के माध्यम से 2024-25 में 6,100 करोड़ रुपये तक का कर्ज जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया और मंजूरी दी.
- Mar 28, 2024 10:21 IST
NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने Hindustan Copper और Zee Entertainment Enterprises को 28 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि SAIL को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रेक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 28, 2024 10:13 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 27 मार्च को शुद्ध रूप से 2,170.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,197.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 28, 2024 09:17 IST
ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर के करीब
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.218 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.30 के करीब है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 86 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.
- Mar 28, 2024 09:16 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.19 फीसदी गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 0.15 फीसदी कमजोरी दिख रही है. शंघ्झााई कंपोजिट में 0.97 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
- Mar 28, 2024 09:16 IST
Dow Jones 478 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 478 अंकों की तेजी रही और यह 39760.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 84 अंकों की बढ़त रही और यह 16400 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 45 अंक मजबूत होकर 5248.49 के लेवल पर बंद हुआ है.