/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 220 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75,170 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : आज घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली आ गई. आज निफ्टी (Nifty) 22900 के नीचे बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर एफएमसीजी और फार्मा हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 220 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 75,170 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 44 अंक टूटकर 22888 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ASIANPAINT, WIPRO, JSWSTEEL, HUL, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, NTPC, TECHM, BHARTIARTL, TATAMOTORS शामिल हैं.
आज ग्लोबल संकेत रहे सामान्य
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत सामान्य रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहे. हालांकि स्टॉक फ्यूचर्स में बढ़त देखने को मिली. अमेरिकी बाजारों से मिलने वाले संकेत की बात करें तो डाओ फ्यूचर्स में 0.05 फीसदी की बढ़त दिखी. वहीं S&P 500 फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स भी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे.
- May 28, 2024 14:40 IST
अडानी एंटरप्राइजेज जुटाएगी फंड
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज क्वॉलिफाई इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य परमिशिबल मोड के जरिए 16600 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के बोर्ड ने आज 28 मई को 16,600 करोड़ रुपये के फंड रेजिंग को मंजूरी दे दी है. हिंडनबर्ग विवाद के बाद यह फंड रेजिंग कंपनी की ग्रोथ के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है. हालांकि, बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी को 24 जून को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इसके लिए शेयरहोल्डर्स से भी मंजूरी लेनी होगी.
- May 28, 2024 11:47 IST
LIC के शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग
आज देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी LIC के शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. शेयर कल कं बंद भाव 1036 रुपये के आस पास ही ट्रेड कर रहा है. एलआईसी का शेयर इस साल यानी 2024 में अबतक करीब 20 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते 6 महीने में शेयर में 53 फीसदी तेजी आरई है. जबकि 1 साल में यह 70 फीसदी मजबूत हुआ है.
- May 28, 2024 09:37 IST
प्रोवेंटस एग्रोकॉम लिमिटेड का मुनाफा 96% बढ़ा
इंटीग्रेटेड हेल्थ फूड ब्रॉन्ड प्रोवेंटस एग्रोकॉम लिमिटेड (ProV) का मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2024 में 7.2 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 96 फीसदी ग्रोथ है. कंपनी के सीईओ एंड एमडी दुर्गा प्रसाद झावर ने कहा कि कंपनी ने सालाना आधार पर 43 फीसदी की प्रोवी ब्रॉन्ड सेल्स ग्रोथ हासिल की, जो कुल 303 करोड़ रुपये रही. कंपनी का एबिटडा 11.95 करोड़ तक पहुंच गया है, जो कि सालाना आधार पर 54% की ग्रोथ है. ग्रॉस मार्जिन पिछले साल के 14% से बढ़कर 17% हो गया.
- May 28, 2024 09:34 IST
IRCTC, Engineers India के नतीजे आज
आज 28 मई 2024 को IRCTC और Engineers India के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Aditya Birla Fashion and Retail, Amara Raja, Aster DM Healthcare, Campus Activewear, EIH, GIC, Medplus Health Services, MTAR Tech, NBCC (India), Prestige Estates Projects और RITES के भी नतीजे आएंगे.
- May 28, 2024 09:33 IST
Nazara Tech News
नाजारा टेक्नोलॉजीज के प्रवर्तक मिटर इन्फोटेक ने मौजूदा निवेशक प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट को 48.8 लाख शेयर बेचे हैं, जो 6.38 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह उन प्रवर्तकों के लिए नकदी प्रदान करेगा जिन्होंने कंपनी की ग्रोथ के लिए 25 साल समर्पित किए हैं. नीतीश मित्तरसेन मुख्य कार्यपालक अधिकारी और संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे.
- May 28, 2024 09:33 IST
LIC Results News
सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का मुनाफा मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से सैलरी हाइक के प्रावधान के कारण कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी.
- May 28, 2024 09:33 IST
Ultratech Cement News
आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 'आरएके सीमेंट कंपनी फॉर व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स' (आरएकेडब्ल्यूसीटी) में 31.6 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक पेशकश की है. यूएई में अल्ट्राटेक की पूर्ण अनुषंगी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (यूसीएमईआईएल) की तरफ से आरएकेडब्ल्यूसीटी में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा.
- May 28, 2024 09:32 IST
Adani Energy Solutions
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बोर्ड ने 12,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी दी. कंपनी ने 27 मई को हुई बैठक में जानकारी दी कि वह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ये फंड जुटाएगी. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फंड को जुटाने के लिए अंतिम मंजूरी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में ली जाएगी. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज भी मंगलवार को फंड जुटाने पर विचार करेगी.
- May 28, 2024 08:59 IST
FII और DII डाटा
विदेशी निवेशक यानी FII 27 मई 2024 के कारोबार में नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 541.2 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 27 मई को 922.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- May 28, 2024 08:59 IST
यूएस डॉलर इंडेक्स
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर 105 के नीचे आ गया है और अभी 104.50 के करीब है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4.50 फीसदी के आस पास स्टेबल बनी हुई है.
- May 28, 2024 08:59 IST
क्रूड 83 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में नीचे से रिकवरी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्की बढ़त के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. जबकि WTI क्रूड भी 78.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- May 28, 2024 08:58 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजारों में GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी की हल्की गिरावट है तो निक्केई 225 इंडेक्स करीब 0.30 फीसदी कमजोर हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.23 फीसदी तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.28 फीसदी की तेजी है तो कोस्पी भी 0.04 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी गिरावट है.
- May 28, 2024 08:58 IST
Dow फ्यूचर्स में मामूली बढ़त
सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहे. हालांकि स्टॉक फ्यूचर्स में बढ़त देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों से मिलने वाले संकेत की बात करें तो डाओ फ्यूचर्स में 0.05 फीसदी की बढ़त दिखी है. वहीं S&P 500 फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स भी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे.