/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1190 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79044 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23900 के लेवल के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1200 अंकों की गिरावट रही है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1190 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 79044 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 361 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 23914 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIENT, SBI, SHRIRAMFIN और CIPLA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, INFY, HCLTECH, ADANIPORTS, BAJFINANCE, TECHM शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बहुत अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जबकि इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 44722 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 115 अंकों की गिरावट रही और यह 19060.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 23 अंक टूटकर 5998.74 के लेवल पर बंद हुआ.
एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.42 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.96 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.66 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.22 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी बढ़त है.
- Nov 28, 2024 12:58 IST
आईटी शेयरों में बिकवाली
- Nov 28, 2024 12:50 IST
HDFC Bank का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ के पार
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर आज मजबूत होकर फ्रेश हाई 1836.10 रुपये पर पहुंच गया. इसी के साथ प्राइवेट बैंक का मार्केट कैप पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. इसी के साथ एचडीएफसी बैंक भारत की तीसरी सबसे वैल्युएबल लिस्टेड कंपनी बन गई है. इस मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ही एडीएफसी बैंक से आगे हैं.
- Nov 28, 2024 12:20 IST
LIC के शेयरों में तेजी
भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों में आज 28 नवंबर 2024 को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 953 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 916 रुपये पर बंद हुआ था. ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि एलआईसी आगे, हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री कर सकता है. ऐसी खबरें हैं कि एलआईसी मनिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस में पर्याप्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बात चीत कर रही है.
- Nov 28, 2024 10:21 IST
LIC News
कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 104 करोड़ रुपये के जीएसटी के साथ 45 लाख रुपये के ब्याज और 11 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग के आदेश के खिलाफ जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण, तमिलनाडु के समक्ष अपील दायर की है.
- Nov 28, 2024 10:21 IST
Hudco, NBCC (India)
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने नोएडा में HUSCO के स्वामित्व वाली 10 एकड़ जमीन के विकास के लिए NBCC (इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. NBCC इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी जिसकी लागत करीब 600 करोड़ रुपये है.
- Nov 28, 2024 10:20 IST
Godrej Properties News
गोदरेज प्रॉपर्टीज क्यूआईपी के जरिये 6000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. कंपनी ने निवेशकों को इक्विटी शेयर बेचने के इरादे से अपना क्यूआईपी जारी किया. गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक मंडल ने ग्रोथ योजना के फाइनेंसिंग के लिए पिछले महीने 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. क्यूआईपी के लिए 2,727.44 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का बेस प्राइस तय किया गया है.
- Nov 28, 2024 10:20 IST
SBI News
सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक कुल 50,000 करोड़ रुपये तक का वित्त जुटाया है, जिसमें इंफ्रा सेक्टर के लिए जारी बॉन्ड से जुटाए गए 10,000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. एसबीआई ने इस महीने की शुरुआत में जारी अपने 7वें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.
- Nov 28, 2024 08:58 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 28 नवंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में कोई भी शेयर शामिल नहीं है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Nov 28, 2024 08:58 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 27 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 7.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 27 नवंबर 2024 को 1301.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Nov 28, 2024 08:57 IST
क्रूड 73 डॉलर के नीचे
इजरायल और लेबनान के बीच सीजफायर डील के चलते ब्रेंट क्रूड में ज्यादा हलचल नहीं है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड फ्लैट 72.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 68.69 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. डॉलर इंडेक्स में हल्की सी नरमी देखने को मिली है और ये 106.08 पर आ गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी अब 4.26 फीसदी पर है.
- Nov 28, 2024 08:57 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.42 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.96 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.66 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 0.22 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी बढ़त है.
- Nov 28, 2024 08:57 IST
Dow Jones 138 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 44722 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 115 अंकों की गिरावट रही और यह 19060.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 23 अंक टूटकर 5998.74 के लेवल पर बंद हुआ.