scorecardresearch

Stock Market: बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 509 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16859 पर, टॉप लूजर्स में RIL-SBI

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 509 अंकों की कमजोरी रही है और यह 56,598.28 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 149 अंक टूटकर 16859 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 509 अंकों की कमजोरी रही है और यह 56,598.28 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 149 अंक टूटकर 16859 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स 509 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 16859 पर, टॉप लूजर्स में RIL-SBI

Stock Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्‍स 500 अंकों से ज्‍यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 16900 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में बाजार में बिकवाली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए हैं. मेटल इंडेक्‍स में 2 फीसदी जबकि रियल्‍टी और एफएमसीजी इंडेक्‍स में आधे फीसदी गिरावट रही है. फार्मा, आईटी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. ऑटो इंडेक्‍स फ्लैट बंद हुआ.

फिलहाल सेंसेक्‍स में 509 अंकों की कमजोरी रही है और यह 56,598.28 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 149 अंक टूटकर 16859 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में AXISBAN, ITC, RIL, SBI, TATASTEEL, HDFC, HDFC Bank शामिल हैं.

Advertisment

  • 13:16 (IST) 28 Sep 2022
    फार्मा शेयरों में तेजी


  • 13:16 (IST) 28 Sep 2022
    IT शेयरों में तेजी


  • 13:14 (IST) 28 Sep 2022
    हैवीवेट शेयरों में रिकवरी


  • 11:47 (IST) 28 Sep 2022
    रुपया 81.93 के रिकॉर्ड लो पर

    अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे टूटकर 81.93 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भी निवेशकों के रुख में नरमी आई. आज रुपया डॉलर के मुकाबले 81.90 पर खुला, फिर गिरकर 81.93 पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे टूटा. मंगलवार को रुपया 81.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.


  • 09:34 (IST) 28 Sep 2022
    Torrent Pharmaceuticals News

    Torrent Pharma क्यूरेटियो हेल्थकेयर का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये में क्यूरेटियो हेल्थकेयर का अधिग्रहण किया है, जिसकी 50 से अधिक ब्रॉन्‍ड के पोर्टफोलियो के साथ डरमेटोलॉजी में मजबूत उपस्थिति है.


  • 09:34 (IST) 28 Sep 2022
    Nykaa News

    IIM अहमदाबाद ने कंज्‍यूमर टेक्‍नोलॉजी में रिसर्च चेयर स्थापित करने के लिए, Nykaa के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. चेयर की स्थापना 3 साल की प्रारंभिक अवधि के लिए की गई है और इसे IIMA एंडोमेंट फंड द्वारा सुविधा प्रदान की गई है.


  • 09:33 (IST) 28 Sep 2022
    Power Grid Corporation of India News

    पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सीएफओ की नियुक्ति की है. कंपनी को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में निदेशक (फाइनेंस) जी रविशंकर की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.


  • 09:33 (IST) 28 Sep 2022
    NHPC News

    NHPC ने बताया कि कंपनी की निर्माणाधीन सुबनसिरी लोअर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना में एक बिजली घर में आंशिक रूप से पानी भर गया था. हालांकि, पानी साफ करने और सफाई कार्यों के लिए कुछ समय को छोड़ दें तो परियोजना के चालू होने की शिड्यूल पर कोई असर नहीं है.


  • 09:33 (IST) 28 Sep 2022
    Axis Bank News

    भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक फेयरफैक्स बैक्‍ड गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस में 10 फीसदी से थोड़ा कम हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लगभग 50-70 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. बैंक पहले से ही मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रमोटर है.


  • 09:32 (IST) 28 Sep 2022
    BHEL

    BHEL को NTPC से ताप विद्युत परियोजना स्थापित करने का ऑर्डर मिला है. कंपनी को एनटीपीसी से ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर 2x660 मेगावाट तालचर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज- III स्थापित करने का ऑर्डर मिला है.


  • 09:32 (IST) 28 Sep 2022
    Mahindra CIE Automotive News

    Mahindra & Mahindra ने सहयोगी कंपनी Mahindra CIE Automotive में 82,42,444 शेयर या 2.173 फीसदी शेयरहोल्डिंग बेची है. बिक्री 285 रुपये प्रति शेयर के ग्रॉस प्राइस पर एक बल्‍क डील के माध्यम से हुई है. बिक्री के बाद महिंद्रा सीआईई में कंपनी की हिस्सेदारी 11.427 फीसदी से घटकर 9.254 फीसदी हो गई है.


  • 09:32 (IST) 28 Sep 2022
    ब्रेंट क्रूड में नरमी

    इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.984 फीसदी पर आ गया है.


  • 09:31 (IST) 28 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 1.07 फीसदी और निक्‍केई 225 में 2.21 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.21 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग भी 2.40 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 2.15 फीसदी तो कोस्‍पी में 2.67 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट 1.14 फीसदी कमजोर हुआ है.


  • 09:31 (IST) 28 Sep 2022
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए. महंगाई, रेट हाइक और मांदी की आशंका के चलते निवेशक बाजार में सतर्क दिख रहे हैं. मंगलवार को S&P 500 इंडेक्‍स में ने नया लो बनाया. यह कारोबार के अंत में 0.21 फीसदी टूटकर 3,647.29 के लेवल पर बंद हुआ. Dow Jones में 126 अंकों की कमजोरी रही और यह 29,134.99 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.25 फीसदी गिरावट रही और यह 10,829.50 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo