/financial-express-hindi/media/post_banners/SCdCRTDyh3Rkasi84GhT.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा कमजोरी रही है, जबकि निफ्टी भी 19550 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 610 अंकों की गिरावट रही है और यह 65508 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 192 अंक टूटकर 19,524 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 6 शेयर हरे निशान में तो 24 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, BHARTIARTL, AXISBANK और SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, ASIANPAINT, WIPRO, KOTAKBANK, BAJAJFINSV, INFY शामिल हैं.
- 10:29 (IST) 28 Sep 2023Yatra Online Listing Today
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड (Yatra Online IPO) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में कमजोर लिस्टिंग हो गई है. कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 130 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस रुपये 142 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग 9 फीसदी निगेटिव प्रीमियम पर हुई है. निवेशकों को हर शेयर पर 12 रुपये का नुकसान हुआ है. आईपीओ का साइज 776 करोड़ रुपये था, जबकि प्राइस बैंड 135 रुपये से 142 रुपये था.
- 10:29 (IST) 28 Sep 2023Aurobindo Pharma News
Aurobindo Pharma की सहायक कंपनी ऑरो वैक्सीन्स ने बच्चों के टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले पेंटावैलेंट वैक्सीन उम्मीदवार के विकास, निर्माण और व्यावसायीकरण के लिए हिलमैन लैबोरेटरीज सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है. ऑरो वैक्सीन्स कुछ विकास और नैदानिक अध्ययन परिणाम प्राप्त करने पर हिलमैन को मील का पत्थर भुगतान करेगी, जबकि वैक्सीन उम्मीदवार के व्यावसायीकरण पर हिलमैन को रॉयल्टी का भी भुगतान किया जाएगा.
- 10:29 (IST) 28 Sep 2023Bharti Airtel News
टेलीकॉम ऑपरेटर ने जुलाई महीने में शुद्ध रूप से 15.17 लाख ग्राहक जोड़े हैं, जबकि पिछले महीने में 14.1 लाख ग्राहक जोड़े गए थे. जुलाई 2023 तक वायरलेस सब्सक्राइबर सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 32.74 फीसदी है.
- 10:29 (IST) 28 Sep 2023Apollo Tyres News
प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने शेयर पुनर्खरीद में गड़बड़ी के मामले में अपोलो टायर्स पर 65 लाख रुपया जुर्माना लगाने का बाजार नियामक सेबी का आदेश निरस्त कर दिया. इसके साथ ही न्यायाधिकरण ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को अपोलो टायर्स की तरफ से जमा की गई राशि चार सप्ताह के भीतर वापस करने का आदेश भी दिया. अपोलो टायर्स ने नवंबर, 2018 में पारित सेबी के आदेश के खिलाफ सैट में अपील की थी. सेबी ने साल 2003 में शेयर पुनर्खरीद के दौरान मानकों के उल्लंघन के लिए कंपनी पर 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.
- 10:28 (IST) 28 Sep 2023Glenmark News
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने मुंहासे के उपचार के मरहम विनलेवी के लिए कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स एनवी के साथ वितरण तथा लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है. यह समझौता यूरोप तथा दक्षिण अफ्रीका के लिए किया गया है. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी की शाखा ग्लेनमार्क स्पेशलिटी एसए और कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स एनवी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
- 10:28 (IST) 28 Sep 2023Reliance Industries News
ट्राई द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, सहायक कंपनी रिलायंस जियो ने जुलाई 2023 के महीने में शुद्ध रूप से 39.07 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले महीने में 22.7 लाख ग्राहकों से काफी अधिक है. इसके साथ, जुलाई 2023 तक कंपनी के पास वायरलेस ग्राहकों की 38.60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी.
- 10:27 (IST) 28 Sep 2023Adani Ports News
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी. अमेरिकी वित्तीय शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के गड़बड़ी व धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद गौतम अडानी ग्रुप निवेशकों के बीच विश्वास बढ़ाने की कोशिश में जुटा है और यह कदम उसी का हिस्सा है. एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वह अपने नकदी भंडार का इस्तेमाल करके 2024 में देय 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड वापस खरीदेगी. कंपनी के निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है.
- 09:16 (IST) 28 Sep 2023NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर 26 सितंबर को F&O के तहत 2 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. NSE ने अपने बैन लिस्ट में आज Delta Corp और India Cements को बरकरार रखा है. वहीं Balrampur Chini Mills, Canara Bank, Hindustan Copper और Indiabulls Housing Finance को लिस्ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:15 (IST) 28 Sep 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 27 सितंबर को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 27 सितंबर को 354.35 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने बुधवार को 386.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:13 (IST) 28 Sep 2023क्रूड ऑयल 97 डॉलर के पार
गुरूवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सर्दियों में सप्लाई की कमी होने की आशंका के चलते क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 0.80 फीसदी बढ़कर 97.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI करीब 1 फीसदी बढ़कर 94.52 डॉली ्रति बैरल पर है. प्रमुख भंडारण केंद्र कुशिंग, ओक्लाहोमा में अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार के न्यूनतम परिचालन स्तर से नीचे गिरने की चिंता बनी हुई है.
- 09:06 (IST) 28 Sep 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 1.76 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हैंगसेंग में 1.19 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.28 फीसदी और कोस्पी में 0.09 फीसदी बढ़त है. जबकि शंघाई कंपोजिट भी 0.07 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
- 09:06 (IST) 28 Sep 2023Dow Jones 69 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. मंगलवार को Dow Jones में 69 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,550.27 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 29 अंकों की बढ़त रही और यह 13,092.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स तकरीबन फ्लैट 4274.51 के लेवल पर बंद हुआ.