scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 941 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22643 पर, ICICIBANK-SBI टॉप गेनर्स, HCLTECH टॉप लूजर

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में अच्‍छी रैली रही है.

Share Market Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में अच्‍छी रैली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 941 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 74671 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में अच्‍छी रैली रही है. सेंसेक्स में करीब 950 अंकों की मजबूती देखने को मिली है तो निफ्टी भी 22650 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त दिखी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 941 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 74671 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 223 अंक बढ़कर 22,643 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, SBI, ULTRACEMCO, INDUSINDBK, AXISBANK, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, ITC, WIPRO, BAJAJFINSV शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 154 अंकों की बढ़त रही और यह 38239.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 316 अंकों की बढ़त रही और यह 15927.90 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 52 अंक मजबूत होकर 5099.96 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Apr 29, 2024 12:44 IST

    19% तक टूटा बीएसई का स्टॉक

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में स्टॉक करीब 19 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 2612 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. यह गिरावट मार्केट रेगुलेटर सेबी की ओर से रेगुलेटरी फीस को लेकर एक्शन के चलते आया है. बता दें कि साल 2017 में लिस्ट होने के बाद से बीएसई के स्टॉक में कभी एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट नहीं आई थी. 



  • Apr 29, 2024 11:56 IST

    ICICI Bank News

    तिमाही नतीज के बाद आज निजी सेक्टर के दिग्गज लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में एक्शन है. बैंक का शेयर आज 2.50 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1138 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 1108 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं. वहीं ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी शेयर पर बुलिश हैं और खरदारी की सलाह दे रहे हैं.



  • Apr 29, 2024 10:23 IST

    UltraTech Cement सहित आज इनके नतीजे

    आज 29 अप्रैल 2024 को UltraTech Cement और Birlasoft के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Can Fin Homes, Fedbank Financial Services, Indostar Capital Finance, Jana Small Finance Bank, KFin Technologies, KPIT Technologies, PNB Housing Finance, Poonawalla Fincorp, Shipping Corporation of India Land and Assets, Shoppers Stop, Spandana Sphoorty Financial, Tata Chemicals, Trent और UCO Bank के भी तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. 



  • Apr 29, 2024 10:23 IST

    HCL Tech News

    सालाना आधार पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुनाफा 3986 करोड़ रुपये पर फ्लैट रहा. हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा 8.4 फीसदी घट गया. यह गिरावट दुनियाभर में आईटी स्‍पेंडिंग कम होने के बीच कर्मचारी मद में लागत बढ़ने के कारण आई. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कांस्‍टेंट करंसी के आधार पर रेवेन्‍यू में 3 से 5 फीसदी की ग्रोथ और एबिट मार्जिन 18-19 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है.



  • Apr 29, 2024 10:23 IST

    IRCON News

    इरकॉन ने कहा कि उसने एक ज्‍वॉइंट वेंचर के जरिए लगभग 100 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजना हासिल की है. रेलवे पीएसयू ने बताया कि इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (इरकॉन) और दिनेशचंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड (डीआरए) के संयुक्त उद्यम 'इरकॉन-डीआरए' को शिवलिंगपुरम स्टेशन से बोर्रागुहालू स्टेशन तक कोट्टावलसा-कोरापुट दोहरीकरण परियोजना के लिए एलओए मिला है. यह परियोजना 1,260 दिनों में इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड में बनाई जाएगी.



  • Apr 29, 2024 10:20 IST

    Adani Enterprises News

    अडानी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स की समान हिस्सेदारी वाले ज्‍वॉइंट वेंचर अडानी कॉनेक्स ने लगभग 1.44 अरब डॉलर (लगभग 11,520 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. डेटा सेंटर बनाने वाली कंपनी ने बताया कि यह देश में सबसे बड़ा पर्यावरण के अनुकूल फाइनेंसिंग है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले तीन साल में अपने नए डेटा सेंटर कारोबार पर लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश कर रही है. 



  • Apr 29, 2024 10:20 IST

    ICICI Bank News

    आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफाबीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में 18.5 फीसदी बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये रहा है. कम प्रोविजंस के चलते बैंक का मुनाफा बेहतर हुआ है. बैंक की नेट इंटरेस्‍ट इनकम 8.1 फीसदी बढ़कर 19,093 करोड़ रुपये रही. इसमें कर्ज में 16.8 फीसदी बढ़ोतरी और नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन 4.90 फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी रह गया.



  • Apr 29, 2024 10:19 IST

    L&T Finance Ltd

    भारत में लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल, एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड का 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 43 फीसदी बढ़कर 2320 करोड़ रुपये रहा है. यह कंपनी के लिए आलटाइम हाई सालाना मुनाफा है. वहीं वित्त वर्ष 2024 की मार्च यानी चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 554 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का रिटेल बुक अब 80,037 करोड़  रुपये पहुंच गया है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है.



  • Apr 29, 2024 10:16 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन 

    एनएसई ने Vodafone Idea को 29 अप्रैल के लिए F&O प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Apr 29, 2024 10:14 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 अप्रैल को शुद्ध रूप से 3,408.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,356.83 करोड़ रुपये का निवेश किया.



  • Apr 29, 2024 09:07 IST

    ब्रेंट क्रूड 87.50 डॉलर पर

    अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.6 फीसदी के आस पास है. वहीं डॉलर इंडेक्स करीब 106 डॉलर के लेवल पर पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 87.50 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि WTI क्रूड 83 के लेवल के पार बना हुआ है.



  • Apr 29, 2024 09:07 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.10 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.81 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 2.06 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.66 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी भी करीब 0.80 फीसदी और शंघाई कंपोजिट करीब 0.93 फीसदी मजबूत हुआ है.



  • Apr 29, 2024 09:07 IST

    Dow Jones 154 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 154 अंकों की बढ़त रही और यह 38239.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 316 अंकों की बढ़त रही और यह 15927.90 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 52 अंक मजबूत होकर 5099.96 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex