/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 349 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82135 के लेवल पर बंद हुआ.(Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेशकों ने खरीदारी की है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली. आज निफ्टी (Nifty) 21150 के लेवल के पार निकलकर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 350 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 349 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82135 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 100 अंक बढ़कर 25152 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, HCLTECH, ITC, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, SUNPHARMA, JSWSTEEL, KOTAKBANK, INFY शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 159 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 41091.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 199 अंकों की गिरावट रही है और यह 17556.03 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 अंडेक्स करीब 34 अंक टूटकर 5592.18 के लेवल पर बंद हुआ.
- Aug 29, 2024 13:37 IST
बायोकॉन ने जैनसेन के साथ किया समझौता
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने यूरोप, ब्रिटेन, कनाडा तथा जापान में ‘ऑटोइम्यून’ बीमारियों के उपचार के लिए बायोसिमिलर दवा पेश करने के लिए जैनसेन के साथ समझौता किया है. ‘ऑटोइम्यून’ बीमारियों से तात्पर्य ऐसी स्थिती से है जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से अपनी ही स्वस्थ कोशिकाओं, ऊतकों तथा अंगों पर हमला करने लगती है.
- Aug 29, 2024 10:00 IST
Tata Steel News
टाटा स्टील ने 28 करोड़ डॉलर में सिंगापुर में अपनी इकाई टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट (टीएसएचपी) लिमिटेड के लगभग 178 करोड़ अतिरिक्त इक्विटी शेयर खरीदे हैं. अब टाटा स्टील का टीएसएचपी में पूंजी निवेश 133.7 करोड़ डॉलर हो गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि टाटा स्टील ने टीएसएचपी में 0.157 डॉलर अंकित मूल्य के 1,78,34,39,490 साधारण इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 28 करोड़ डॉलर (2,347.81 करोड़ रुपये) है. इस अधिग्रहण के बाद, टीएसएचपी, टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनी रहेगी.
- Aug 29, 2024 10:00 IST
Vodafone Idea News
जीएसटी विभाग ने गलत ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने के मामले में दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को 15.19 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है. कंपनी पर 1.51 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पटना स्थित जीएसटी कार्यालय ने उस पर यह जुर्माना वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में पात्र नहीं होने के बाद भी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फायदा उठाने के लिए लगाया है. वीआईएल ने कहा कि वह इस आदेश से सहमत नहीं है और इस पर समुचित कानूनी कार्यवाही करेगी.
- Aug 29, 2024 10:00 IST
Paytm News Today
पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशन को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) में ‘डाउनस्ट्रीम’ निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह पेमेंट एग्रीगेटर (पीए) लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन करेगी. पेटीएम ने कहा कि पीपीएसएल को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त, 2024 के एक पत्र के माध्यम से मूल कंपनी से निवेश के लिए मंजूरी मिल गई है.
- Aug 29, 2024 10:00 IST
RIL News
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा कि उसने देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के गठन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी कंपनी की मीडिया इकाइयों के विलय को मंजूरी दे दी है. प्रतिस्पर्धा आयोग ने इस विलय समझौते को दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तावित कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दी है. हालांकि, प्रतिस्पर्धा आयोग ने दोनों पक्षों की तरफ से मूल सौदे में किए गए इन स्वैच्छिक संशोधनों का ब्योरा नहीं दिया. इस विलय समझौते के तहत 70,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाली देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी अस्तित्व में आएगी.
- Aug 29, 2024 09:59 IST
F&O बैन के तहत स्टॉक
आज एनएसई पर एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक में Bandhan Bank, Granules India, Hindustan Copper और India Cements शामिल हैं.
- Aug 29, 2024 09:59 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार बुधवार 28 अगस्त 2024 को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1347.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 28 अगस्त को 439.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 29, 2024 09:33 IST
क्रूड 79 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में सुस्ती देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 79 डॉलर के नीचे फिसलकर 78.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 74.50 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है.
- Aug 29, 2024 09:32 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 और निक्केई 225 में 0.04 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स 0.29 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग में 0.77 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.83 फीसदी गिरावट है, जबकि कोस्पी करीब 0.81 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.46 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Aug 29, 2024 09:32 IST
Dow Jones 159 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 159 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 41091.42 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 199 अंकों की गिरावट रही है और यह 17556.03 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 अंडेक्स करीब 34 अंक टूटकर 5592.18 के लेवल पर बंद हुआ.