/financial-express-hindi/media/post_banners/sK82XgTynIch0H2ZlhJx.jpg)
Stock Market: कोरोना और मंदी की आशंका से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
Stock Market Update: कोरोना और मंदी की आशंका से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई. हालांकि बाद में बाजार ने गिरावट को रिकवर कर लिया. फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 18200 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही. आज ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 224 अंकों की तेजी रही और यह 61134 के स्तर पर बंद हुआ. यह आज के निचले स्तरों से 655 अंक मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 69 अंक बढ़कर 18191 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स आधो फीसदी और 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में भी खरीदारी रही. वहीं ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स कमजोर हुए.
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में तो 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SBI, Airtel, HCLTECH, INDUSINDBK, Infosys, AXISBANK, TCS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, HUL, Titan, Bajaj Fin, NTPC, TECHM शामिल हैं.
- 15:22 (IST) 29 Dec 2022बैंक शेयरों में जोरदार रिकवरी
आज के कारोबार में बैंक शेयरों ने बाजार में जोश भरा. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत बंद हुआ. FEDERALBNK, BANKBARODA, SBI, INDUSINDBK, BANDHANBNK, AXISBANK, ICICIBANK, HDFCBANK, PNB जैसे शेयरों में आधे से 4 फीसदी तक तेजी रही है.
- 15:22 (IST) 29 Dec 2022गोदरेज प्रॉपर्टीज ने लैंड खरीदी
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 9 एकड़ लैंड खरीदी है और उसका अनुमान है कि यहां आवासीय परियोजना के विकास से उसे 2,500 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलेगा है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को इस बारे में सूचना दी. हालांकि सौदे के मूल्य के बारे में जानकारी नहीं दी गई.
- 14:52 (IST) 29 Dec 2022ऑटो शेयरों पर दबाव
आज के कारोबार में ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स आधा फीसदी के करीब कमजोर हुआ है.
- 14:51 (IST) 29 Dec 2022मेटल शेयरों में खरीदारी
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.80 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है.
- 13:23 (IST) 29 Dec 2022RIL Succession Plan
मुकेश अंबानी ने अपना उत्तराधिकार प्लान बताया है. उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी टेलिकॉम बिजनेस की कमान संभालेंगे. वहीं बेटी ईशा अंबानी रिटेल कारोबार संभाल रही हैं. छोटे बेटे अनंत अंबानी नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- 11:58 (IST) 29 Dec 2022RIL: 20% सालाना रेट से बढ़ रही है दौलत
मुकेश अंबानी की लीडरशिप में 20 सालों के दौरान आरआईएल नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया. इस दौरान 87 हजार करोड़ सालाना की दर से निवेशकों की दौलत में 17.4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
- 11:57 (IST) 29 Dec 2022भारत 'शाइनिंग स्पॉट'- मुकेश अंबानी
जब दुनियाभर में मंदी की आशंका है, बाजार में अनिश्चितताएं हैं और वोलेटिलिटी हावी है, भारत अर्थव्यवस्था के लिहाज से शाइनिंग स्पॉट बन सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के फाउंडर ने ये बात कही हैं.
- 11:07 (IST) 29 Dec 2022KFin Technologies की लिस्टिंग
साल 2022 के आखिरी महीने में आईपीओ मार्केट का रिटर्न बिगड़ गया. एक के बाद लगातार पांचवीं लिस्टिंग कमजोर देखने को मिल रही है. देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में कमजोर शुरूआत हुई है. शेयर के लिए इश्यू प्राइस 366 रुपये था, जबकि यह बीएसई परपर 369 रुपये पर लिस्ट होने के बाद फिसलकर 361 रुपये पर आ गया.
- 09:17 (IST) 29 Dec 2022Wipro News
बची हुई 3.3 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के बाद आईटी सेवा कंपनी ने एनकोर थीम टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी 100 फीसदी तक बढ़ा दी है. अब एनकोर थीम विप्रो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है.
- 09:17 (IST) 29 Dec 2022Tata Steel News
टाटा ग्रुप की कंपनी ने टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स के तहत नए मैटेरियल्स कारोबार के कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से 12.81 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर सहायक कंपनी टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स के 1.15 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. कुल खरीद मूल्य 14.80 करोड़ रुपये है. अधिग्रहण के पूरा होने पर, टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी.
- 09:16 (IST) 29 Dec 2022Hariom Pipe Industries News
फ्रांस स्थित वित्तीय सेवा कंपनी सोसाइटी जेनरेल ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 1.5 लाख शेयर या 0.58% हिस्सेदारी 375.48 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है. सोसाइटी जेनरेल के पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 3.12 लाख शेयर या 1.23% हिस्सेदारी थी.
- 09:16 (IST) 29 Dec 2022Bank of India News
बैंक ने पीएसबी एलायंस प्राइवेट लिमिटेड में 1.13 करोड़ रुपये का और निवेश किया है. इससे पीएसबी एलायंस में उसकी कुल हिस्सेदारी 7.14% से बढ़कर 8.33% हो गई है. PSB Alliance कस्टमर्स डोरस्टेप पर फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा स्थापित एक कंपनी है.
- 09:16 (IST) 29 Dec 2022Tata Power Company News
Tata Power की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी को कर्नाटक में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 255MW हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट (पवन और सौर) स्थापित करने के लिए 'लेटर ऑफ अवार्ड' मिला है. टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन टाटा पावर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार का ज्वॉइंट वेंचर है.
- 09:15 (IST) 29 Dec 2022State Bank of India to Raise Fund
State Bank of India कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023 के दौरान 100 अरब रुपये (1.21 अरब डॉलर) तक के इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी कर फंड जुटाने की मंजूरी पर विचार करेगा.
- 09:15 (IST) 29 Dec 2022KFin Technologies to Debut
फाइनेंशियल सर्विसेज फॅर्म KFin Technologies 29 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर अपनी ट्रेडिंग की शुरुआत करेगा. इश्यू प्राइस 366 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- 09:15 (IST) 29 Dec 2022F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 28 दिसंबर को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Balrampur Chini Mills और Indiabulls Housing Finance को बनाए रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
- 09:14 (IST) 29 Dec 2022FII और DII डाटा
28 दिसंबर यानी बुधवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 28 दिसंबर को FIIs ने 872.59 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 372.87 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
- 09:14 (IST) 29 Dec 2022ब्रेंट क्रूड में गिरावट
ब्रेंट क्रूड में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 83 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.862 फीसदी पर है.
- 09:14 (IST) 29 Dec 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.45 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.30 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.68 फीसदी और हैंगसेंग में 0.92 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.83 फीसदी टूटा है तो कोस्पी में 1.59 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट भी 0.15 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 09:13 (IST) 29 Dec 2022अमेरिकी बाजारों में रही कमजोरी
वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बुधवार को Dow Jones में 365.85 अंकों या 1.1 फीसदी गिरावट रही और यह 32,875.71 के लेवल वर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटकर 3,783.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.35 फीसदी गिरावट रही और यह 10,213.29 के लेवल पर बंद हुआ.