/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News: बुधवार को Dow Jones में 23 अंकों की गिरावट रही और यह 38,949.02 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी रही है, तो निफ्टी 22000 के ​करीब आ गया है. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशन में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 195 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 72500 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 31 अंक बढ़कर 21982 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, M&M, HCLTECH, MARUTI, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, BHARTIARTL, TATAMOTORS, ITC शामिल हैं.
सेंसेक्स 30 का हाल
सरकारी बैंक शेयरों में तेजी
UPL
श्रीराम फाइनेंस 28 मार्च से निफ्टी 50 इंडेक्स में यूपीएल की जगह लेने जा रहा है. एक्सचेंज ने कहा कि यूपीएल के रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीराम के पास एलिजिबल यूनिवर्स के भीतर उच्चतम 6 महीने का औसत फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन है.
ICICI Securities
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ICICI Securities को प्रशासनिक चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी कंपनी की मर्चेंट बैंकिंग गतिविधियों के बही-खातों और रिकॉर्ड के निरीक्षण के संबंध में जारी की गई है.
Torrent Power
टॉरेन्ट पावर ने निजी नियोजन के आधार पर जारी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने कहा कि गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के थोक प्रतिभूति बाजार खंड में लिस्ट करने का प्रस्ताव है. निजी नियोजन के आधार पर 8.32 फीसदी सालाना ब्याज दर (कूपन रेट) पर कुल 700 करोड़ रुपये मूल्य की 70,000 एनसीडी को जारी और आवंटित किया है.
FII और DII data
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 28 फरवरी 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1879.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1827.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 29 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Indus Towers और SAIL को बरकरार रखा है. जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Canara Bank और Zee Entertainment Enterprises को लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
Dow Jones 23 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones Industrial में 23 अंकों की गिरावट रही और यह 38,949.02 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 88 अंकों की कमजारी देखने को मिली और यह 15,947.74 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं S&P 500 इंडेक्स में 8 अंकों की कमजोरी रही और यह 5069.76 के लेवल पर बंद हुआ है. डॉलर इंडेक्स अभी 104 के नीचे है. वहीं अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.30 फीसदी के आस पास है.
एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में भी 0.65 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी और हैंगसेंग में 0.71 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.13 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 0.34 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 1.37 फीसदी बढ़त दिख रही है.