/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 1241 अंकों की बढ़त रही है और यह 71,942 के लेवल पर बंद हुआ है.(Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स में अच्छी रैली देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 1250 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 21750 के करीब पहुंच गया है. आज बैंकिंग सेक्टर में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. वहीं आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1241 अंकों की बढ़त रही है और यह 71,942 के लेवल पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के लिए आज का हाई 72010 रहा है. जबकि निफ्टी 385 अंक बढ़कर 21,738 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी के लिए आज का हाई 21763 रहा है.
लार्जकैप शेयरों में खरीदारी
आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए है. टॉप गेनर्स में RELIANCE, TATAMOTORS, LT, KOTAKBANK, POWERGRID, NTPC, TITAN, HCLTECH, BAJFINANCE और HDFCBANK शामिल हैं. वहीं, TCS, TECHM, INFY और ITC में गिरावट रही.
ग्लोबल संकेत रहे मिक्स्ड
आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 60 अंकों की बढ़त रही और यह 38,109.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 55 अंकों की कमजोरी रही और यह 15,455.36 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 3 अंक टूटकर 4890.97 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jan 29, 2024 15:23 IST
RIL 7% बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 29 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आज RIL में 7 फीसदी से ज्यादा तेजी रही और यह 2904 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 2710 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में इस तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैप 19.58 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया.
- Jan 29, 2024 13:29 IST
लार्जकैप शेयरों में खरीदारी
आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में है. टॉप गेनर्स में RELIANCE, TATAMOTORS, LT, KOTAKBANK, POWERGRID, NTPC, TITAN, HCLTECH, BAJFINANCE और HDFCBANK शामिल हैं.
- Jan 29, 2024 13:28 IST
बैंक निफ्टी मजबूत
- Jan 29, 2024 12:23 IST
HDFC Bank में तेजी
आज निजी सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक HDFC Bank में गिरावट का सिलसिला थम गया है. आज यह बैंकिंग स्टॉक इंट्राडे में करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 1463 रुपये तक पहुंच गया, जबकि 25 जनवरी को यह 1435 रुपये पर बंद हुआ था. असल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को अपनी मंजूरी दे दी है.
- Jan 29, 2024 10:22 IST
बजट में हो सकते हैं ये बड़े एलान
‘मोदी की गारंटी’ की छाप इस बार के अंतरिम बजट में भी देखने को मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई घोषणाएं कीं. इसमें अन्य बातों के अलावा 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर, गरीब महिलाओं को 1250 रुपये का कैश ट्रांसफर, 21 साल की उम्र की तक गरीब लड़कियों को 2 लाख रुपये जैसी घोषणाएं शामिल हैं और इन्हें ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया गया.
- Jan 29, 2024 09:49 IST
BAJAJ Finance, ITC के नतीजे आज
आज 29 जनवरी 2024 को BAJAJ Finance और ITC अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Adani Green, Aditya Birla Sun Life AMC, Apollo Pipes, Bharat Electronics, CSB Bank, GAIL (INDIA), Heritage Foods, ITC, Latent View, Marico, NTPC, Petronet LNG, VODAFONE IDEA के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.
- Jan 29, 2024 09:34 IST
Yes Bank News
येस बैंक का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 231 करोड़ रुपये रहा है. बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 52 करोड़ रुपये रहा था. जबकि एक तिमाही पहले बैंक को 225 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान कर्ज में 11.8 फीसदी बढ़ोतरी होने और नेट इंटरेस्ट मार्जिन के 0.10 फीसदी घटकर 2.4 फीसदी होने से नेट इंटरेस्ट इनकम 2.3 फीसदी बढ़कर 1,971 करोड़ रुपये रही. तीसरी तिमाही में कुल नेट इनकम 5.8 फीसदी बढ़कर 3,211 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,036 करोड़ रुपये थी.
- Jan 29, 2024 09:34 IST
HDFC Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को अपनी मंजूरी दे दी है. आरबीआई द्वारा एलआईसी को एक साल की अवधि के भीतर, यानी 24 जनवरी, 2025 तक एचडीएफसी बैंक में उपरोक्त प्रमुख शेयरधारिता हासिल करने की सलाह दी गई है.
- Jan 29, 2024 09:34 IST
Tata Technologies News
वैश्विक इंजीनियरिंग सेवा कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 14.7 फीसदी सालाना बढ़कर 170.22 करोड़ रुपये रहा है. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू भी एक साल पहले की अवधि की तुलना में 14.7 फीसदी बढ़कर 1289.5 करोड़ रुपये हो गया. जबकि अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 13.4 फीसदी बढ़कर 154.8 मिलियन डॉलर हो गया.
- Jan 29, 2024 09:33 IST
Adani Enterprises News
अडानी एंटरप्राइजेज के एक ज्वॉइंट वेंचर AdaniConnex (ACX) ने अडानी पावर की दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों में 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए (एविसेडा इंफ्रा पार्क में 190 करोड़ रुपये और इनोवेंट बिल्डवेल में 350 करोड़) अडानी पावर के साथ एक कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों लेनदेन 31 मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.
- Jan 29, 2024 09:10 IST
FII और DII डाटा
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार सात दिनों तक कैश सेगमेंट में नेट सेलर्स बने रहे. उन्होंने 25 जनवरी को 2144.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 25 जनवरी को 3474.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
- Jan 29, 2024 09:08 IST
यूएस फेड के एलान का इंतजार
यूएस मार्केट की नजर इस हफ्ते फेड पॉलिसी की बैठक के नतीजों पर रहेगी. बाजार को रेट कट पर एलान का इंतजार है. पिछले हफ्ते गुरुवार को अमेरिका के GDP के आंकड़े आए थे, Q4 में GDP 3.3% रही है, जो कि 2% के अनुमान से बेहतर है. कच्चा तेल बीते दो दिनों में 5% तक मजबूत हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.1% पर बनी हुई है.
- Jan 29, 2024 09:07 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.42 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 करीब 0.91 फीसदी मजबूत हुआ है. स्ट्रेट टाइम्स 0.14 फीसदी और हैंगसेंग 1.26 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं. ताइवान वेटेड में 0.47 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 1.17 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट है.
- Jan 29, 2024 09:06 IST
Dow Jones 60 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 60 अंकों की बढ़त रही और यह 38,109.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 55 अंकों की कमजोरी रही और यह 15,455.36 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 3 अंक टूटकर 4890.97 के लेवल पर बंद हुआ