/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/oVPf7UzRlmgr25xwKZpU.jpg)
Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)
Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 23150 के पार निकलकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 650 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीज इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 632 अंकों की बढ़त रही है और यह 76533 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 206 अंक बढ़कर 23163 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ZOMATO, TATAMOTORS, INFY, ULTRACEMCO, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ITC HOTELS, MARUTI, ASIANPAINT, BHARTIARTL, ITC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद रहे हैं. सिर्फ जापान का बाजार खुला था, जिसमें बढ़त के साथ कारोबार हुआ है.वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 137 अंकों की तेजी रही और यह 44,850.35 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 392 अंकों की बढ़त रही और यह 19,733.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 55 अंक बढ़कर 6,067.70 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jan 29, 2025 12:31 IST
Stock Market Live : SBI Card News
तिमाही नतीजों के बाद आज एसबीआई कार्ड्स के शेयरों में तेजी दिख रही है. आज यह स्टॉक करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 766 रुपये पर पहुंच गया, जबकि मंगलवार को यह 759 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 30 फीसदी घटकर 383 करोड़ रुपये रहा है.
- Jan 29, 2025 10:32 IST
Stock Market Live : ITC Hotels Listing Price
आईटीसी होटल्स का स्टॉक आज 29 जनवरी 2025 को 188 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग प्राइस ज्यादा एक्सपर्ट या ब्रोकरेज के अनुमानों के अनुरूप ही है. आईटीसी ने जनवरी की शुरुआत में अपने होटल डिवीजन को अलग कर दिया था, जिससे 1:10 के रेश्यो में एक अलग एंटिटी बन गई. आईटीसी ने इस नई एंटिटी में 40% ओनरशिप बनाए रखा, जबकि अन्य 60 फीसदी अपने शेयरधारकों को आवंटित किया था.
- Jan 29, 2025 10:31 IST
Stock Market Live : Denta Water का स्टॉक मार्केट में डेब्यू
वॉटर मैनेजमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन में एक्सपर्टीज वाली कंपनी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस के स्टॉक की आज से शेयर बाजार में ट्रेंडिंग शुरू हो गई है. स्टॉक ने बाजार में पॉजिटिव एंट्री की है. डेंटा वाटर का स्टॉक बीएसई पर 330 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 294 रुपये था. इस लिहाज से आईपीओ में जिन्हें अलॉटमेंट मिला था, उन्हें लिस्टिंग पर 12 फीसदी का रिटर्न मिल गया है.
- Jan 29, 2025 09:32 IST
Stock Market Live : F&O बैन में स्टॉक
आज 29 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट से IndiaMART InterMESH, Manappuram Finance, Mahanagar Gas, Punjab National Bank को हटा दिया गया है. इस लिस्ट में न तो किसी को जोड़ा गया है और न ही रिटेन किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Jan 29, 2025 09:30 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 28 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्होंने 4920.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 28 जनवरी 2025 को 6814.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 29, 2025 09:28 IST
Stock Market Live : फेडरल रिजर्व पर नजर
ग्लोबल बाजारों के लिए अब अगला ट्रिगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है, जिसकी बैठक मंगलवार को शुरू हुई. राष्ट्रपति ट्रंप की सत्ता वापसी के बाद ये फेड की पहली पॉलिसी है. नजरें हैं कि ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला होता है. बाजार का मानना है कि फेड इस बार ब्याज दरों को नहीं बदलेगा, इस बात का अंदाजा भी लगाना मुश्किल है कि इस साल फेड ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा.
- Jan 29, 2025 09:28 IST
Stock Market Live : क्रूड 77 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में नरमी है. इटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.28 फीसदी टूटकर 77.27 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि WTI क्रूड भी मामूली कमजोर होकर 73.69 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती लौटी है और ये 107.86 पर आ गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.52 फीसदी पर है.
- Jan 29, 2025 09:28 IST
Stock Market Live : ज्यादातर एशियाई बाजार बंद
आज ज्यादातर एशियाई बाजार बंद हैं. सिर्फ जापान का बाजार खुला है, जिसमें बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. GIFT NIFTY में 0.29 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.32 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. इसके अलावा स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, ताइवान वेटेड, कोस्पी और शंघाई कंपोजिट आज बंद हैं.
- Jan 29, 2025 09:27 IST
Stock Market Live : Dow Jones 137 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 137 अंकों की तेजी रही और यह 44,850.35 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 392 अंकों की बढ़त रही और यह 19,733.59 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 55 अंक बढ़कर 6,067.70 के लेवल पर बंद हुआ.