/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 23 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81356 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. आज निफ्टी (Nifty) ने पहली बार 25000 का लेवल टच किया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 81903 का रिकॉर्ड हाई टच किया. बाद में कुछ प्रॉफिट बुकिंग के साथ लेकिन हरे निशान में बाजार बंद हुए. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर फाइनेंशियल, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 23 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81356 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 1 अंक बढ़कर 24,836 के लेवल पर बंद हुआ है. आज टॉप गेनर्स में LT, BAJAJFINSV, M&M, ULTRACEMCO, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, TITAN, ITC, KOTAKBANK, TECHM शामिल हैं.
ग्लोबल मार्केट से संकेत बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट से संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 654 अंकों की तेजी रही और यह 40589.34 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 176 अंकों की बढ़त रही और यह 17357.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 60 अंक बढ़कर 5459.10 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 29, 2024 12:25 IST
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी
आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी नजर आ रही है. जून तिमाही के नतीजों के बाद यह बैंकिंग स्टॉक करीब 2.5 फीसदी बढ़कर 1240 रुपये पर पहुंच गया जो बीते शुक्रवार को 1207 रुपये पर बंद हुआ था. मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.6 फीसदी बढ़कर 11,059.11 करोड़ रुपये हो गया.
- Jul 29, 2024 11:37 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और कर्नाटक बैंक साझेदारी
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एक बैंकाश्योरेंस साझेदारी शुरू करने के लिए, जाने माने 'ए' क्लास शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक, कर्नाटक बैंक लिमिटेड के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है. इस साझेदारी का उद्देश्य कर्नाटक बैंक के डाइवर्स ग्राहकों को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के व्यापक इंश्योरेंस पोर्टफोलियो तक पहुंच प्रदान करना है, जिससे पूरे भारत में इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ेगी, साथ ही ग्राहकों के लिए वित्तीय सुरक्षा मजबूत होगी. इंश्योरेंस प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज अब कर्नाटक बैंक की 915 शाखाओं में उपलब्ध होगी, जो देश भर में 13 मिलियन से अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकेगी.
- Jul 29, 2024 10:47 IST
Ola Electric IPO Price Band
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर फिक्स किया है. आईपीओ का साइज 6150 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी है. ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ इस हफ्ते 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. 9 अगस्त को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी. यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 1 अगस्त को खुलेगा.
- Jul 29, 2024 09:40 IST
आज Adani Gas और ACC के नतीजे
आज Adani Gas और ACC के जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज HPC, ACC, Bharat Electronics, Arvind, Adani Wilmar, Colgate Palmolive, CSB Bank, Data Patterns, Indian Bank, Jindal Saw और Pfizer के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.
- Jul 29, 2024 09:40 IST
BHEL News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से 10 हजार करोड़ रुपये की तापीय बिजली परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने कहा कि 800-800 मेगावाट की दो इकाइयां कोडरमा ताप बिजलीघर के दूसरे चरण की परियोजना के तहत झारखंड में स्थापित की जाएगी. परियोजना को 52 महीनों में पूरा किया जाना है और यह ऑर्डर 10 हजार करोड़ रुपये का है. इस काम में बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और संबंधित सहायक उपकरणों की आपूर्ति शामिल है.
- Jul 29, 2024 09:39 IST
Maruti Suzuki News
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को आयकर प्राधिकरण से ब्याज सहित 779.2 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है. मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को आयकर प्राधिकरण से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम कर आकलन आदेश प्राप्त हुआ है. इस आदेश में कंपनी से ब्याज समेत कुल 779.2 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. कंपनी को आदेश के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी मिला है.
- Jul 29, 2024 09:39 IST
NTPC News
पब्लिक सेक्टर कंपनी एनटीपीसी का मुनाफा जून तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 5,506.07 करोड़ रुपये हो गया. प्रमुख रूप से अधिक आय के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 4907.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 48,981.68 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 43,390.02 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च बढ़कर 41,844.18 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 36,963.61 करोड़ रुपये था.
- Jul 29, 2024 09:39 IST
ICICI Bank News
आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा जून तिमाही में करीब 10 फीसदी बढ़कर 11,695.84 करोड़ रुपये रहा. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10,636.12 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आरधार पर फीसदी बढ़कर 19,553 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 18,226.5 करोड़ रुपये थी. बैंक की कुल आय बढ़कर 45,998 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,763 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में बैंक का खर्च बढ़कर 29,973 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24,624 करोड़ रुपये था.
- Jul 29, 2024 08:50 IST
क्रूड 81 डॉलर के ऊपर
ब्रेंट क्रूड में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 81.25 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.20 फीसदी के करीब आ गई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.35 के लेवल के आस पास स्टेबल है.
- Jul 29, 2024 08:50 IST
FII और DII डाटा
शुक्रवार 26 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII लगातार तीन दिनों की बिकवाली के बाद नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2546.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स बने हुए हैं और उन्होंने 26 जुलाई 2024 को 2774.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jul 29, 2024 08:49 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.42 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.95 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.73 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 1.12 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी की तेजी है तो कोस्पी करीब 1.13 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी गिरावट है.
- Jul 29, 2024 08:49 IST
Dow Jones 654 अंक बढ़कर बंद
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 654 अंकों की तेजी रही और यह 40589.34 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 176 अंकों की बढ़त रही और यह 17357.88 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 60 अंक बढ़कर 5459.10 के लेवल पर बंद हुआ.