/financial-express-hindi/media/post_banners/8nsNmI2nQHC1RhaS91nw.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कुछ बेहतर रहे हैं.
Stock Market Update Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी रही है. सेंसेक्स करीब 350 अंक मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 18600 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में तकरीब हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स मजबूत हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. फिलहाल सेंसेक्स में 345 अंकों की तेजी रही है और यह 62,846 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 99 अंक बढ़कर 18,599 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TITAN, TATASTEEL, HDFC, SBI शामिल हैं. जबकि HCLTECH, POWERGRID, MARUTI, WIPRO और TCS में कमजोरी रही है.
- 14:45 (IST) 29 May 2023आईटी शेयरों में कमजोरी
- 14:44 (IST) 29 May 2023बैंक शेयरों में तेजी
- 13:42 (IST) 29 May 2023Silver ETF Launched
सिल्वर ईटीएफ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास नया विकल्प है. मिरे एसेट म्युचुअल फंड ने यानी 29 मई 2023 को मिरे एसेट सिल्वर ईटीएफ लॉन्च किया है. यह एक ओपेन एंडेड स्कीम है जो चांदी के घरेलू मूल्य की प्रतिकृति/ट्रैकिंग करेगी. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 29 मई, 2023 को खुलेगा और 6 जून, 2023 को बंद होगा. यह योजना 12 जून, 2023 को सेल और री-परचेज (बिक्री और पुनर्खरीद) के लिए फिर से खुलेगी.
- 13:42 (IST) 29 May 2023M&M के शेयरों में तेजी
दिग्गज आटो कंपनी Mahindra & Mahindra (M&M) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1350 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 1282 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद आए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 1549 करोड़ हो गया है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1268 करोड़ था. रेवेन्यू भी 31 फीसदी बढ़कर 22571.4 करोड़ रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं.
- 10:18 (IST) 29 May 2023रुपया चढ़कर 82.54 प्रति डॉलर पर
घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ ही विदेशी कोषों की लिवाली के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 82.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.57 पर मजबूती के साथ खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.51 के स्तर पर पहुंच गया. बाद में यह पिछले बंद भाव से 6 पैसे की तेजी के साथ 82.54 पर कारोबार कर रहा था.
- 09:33 (IST) 29 May 2023IRCTC, Adani Transmission के नतीजे आज
आज यानी 29 मई को IRCTC और Adani Transmission के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. इनके अलावा Ipca Lab, Allcargo Logistics, Ansal Housing, Campus, Force Motors, Hikal, ITI, Jubilant Pharmova, KNR Constructions, Natco Pharma, NBCC (India), NHPC, Rail Vikas Nigam, Shriram Properties, Sobha, Torrent Power, Vadilal Industries, Vijaya Diagnostic और Zee Media Corporation के भी नतीजे आएंगे.
- 09:33 (IST) 29 May 2023Sun Pharma News
सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि उसने इजरायल की टैरो फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का पूर्ण अधिग्रहण करने का प्रस्ताव दिया है. मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि उसने टैरो के निदेशक मंडल को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कंपनी के सभी बकाया साधारण शेयरों को खरीदने के लिए गैर-बाध्यकारी पेशकश की गई है. यह पेशकश नकद में 38 डॉलर प्रति सामान्य शेयर की दर से की गई है.
- 09:32 (IST) 29 May 2023PFC Q4 News
सरकारी गैर-बैंकिंग लेंडर पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 42.66 फीसदी बढ़कर 6,128.63 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में मुनाफा 4,295.90 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आमदनी 2022-23 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर छह फीसदी बढ़कर 20,074.11 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,873.55 करोड़ रुपये रही थी.
- 09:32 (IST) 29 May 2023ONGC News
भारत की शीर्ष तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी को मार्च तिमाही में 247.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. विवादित कर देनदारी के लिए 12,100 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान करने के चलते उसे यह घाटा हुआ. ओएनजीसी को जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 8,859.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. सेवा कर विभाग ने जमीन के नीचे से उत्पादित कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस पर राज्य और केंद्र सरकार को भुगतान की जाने वाली रॉयल्टी पर सेवा कर देने की मांग की थी.
- 09:32 (IST) 29 May 2023Maruti Suzuki Production
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रोडक्शन लॉस की आशंका है. हालांकि, कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जुलाई-सितंबर की तिमाही से स्थिति सुधरने की उम्मीद है. कंपनी अब भी इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी से जूझ रही है, जिसके चलते पहली तिमाही में उसको उत्पादन में नुकसान की आशंका है.
- 09:31 (IST) 29 May 2023FII और DII डाटा
26 मई यानी शुक्रवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. 26 मई को FIIs ने बाजार में 350.15 करोड़ का शुद्ध निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसारा उन्होंने 26 मई को 1840.98 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:29 (IST) 29 May 2023ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.9 फीसदी बढ़कर 76.95 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी US WTI करीब 1.2 फीसदी बढ़कर 72.67 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:27 (IST) 29 May 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी है. SGX Nifty में 0.81 फीसदी और निक्केई 225 में 1.31 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग में 0.13 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.66 फीसदी और कोस्पी में 0.16 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- 09:26 (IST) 29 May 2023Dow Jones 329 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही है. शुक्रवार को Dow Jones में 329 अंकों की तेजी रही और यह 33,093.34 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 54 अंक बढ़कर 4,205.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 278 अंकों की तेजी रही और यह 12,975.69 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस डेट सीलिंग बढ़ने की उम्मीद में निवेशकों ने खरीदारी की.