scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 728 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 20100 के करीब, टॉप गेनर्स में AXISBANK-M&M;

Stock Market Today: सेंसेक्‍स में 728 अंकों की तेजी रही है और यह 66,902 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 207 अंक बढ़कर 20,091 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है और सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

Stock Market Today: सेंसेक्‍स में 728 अंकों की तेजी रही है और यह 66,902 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 207 अंक बढ़कर 20,091 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है और सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच खरीदारी नजर आई है. (pixabay)

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में आज मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली रही. सेंसेक्‍स में 700 अंकों से ज्यादा बढ़त देखने को मिली. वहीं निफ्टी 20100 के करीब पहुंच गया. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी समेत ज्‍यादातर सेक्‍टोरल इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. रियल्‍टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्‍स में 728 अंकों की तेजी रही है और यह 66,902 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 207 अंक बढ़कर 20,091 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है और सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, M&M, WIPRO, HDFCBANK, TATAMOTORS, JSWSTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, TITAN, BAJAJFINSV, ULTRACEMCO शामिल हैं.

  • Nov 29, 2023 10:33 IST

    L&T Finance, एडीबी साझेदारी 

    देश की अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल एलएंडटी फाइनेंस ने भारत में ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में विशेष रूप से महिला उधारकर्ताओं को वित्तीय सहायता करने के लिए एडीबी के साथ 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के फाइनेंसिंग पैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. इस फंडिंग में एडीबी से 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का लोन और अन्य विकास भागीदारों से अतिरिक्त 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर के को-फाइनेंसिंग को सिंडिकेट करने का समझौता शामिल है. आय का मिनिमम 40 फीसदी महिला उधारकर्ताओं के लिए आवंटित किया गया है, शेष हिस्सा किसानों और एमएसएमई के साथ-साथ नए दोपहिया वाहन खरीदने के लिए लोन देने का समर्थन करेगा.



  • Nov 29, 2023 10:21 IST

    REDA ने स्टॉक मार्केट में की बंपर एंट्री

    सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी आईआरईडीए (IREDA) का स्‍टॉक आज शेयर बाजार में लिस्‍ट हो गया है. इस स्‍टॉक का डेब्‍यू शानदार रहा है. IREDA का स्‍टॉक बीएसई पर रुपये पर लिस्‍ट हुआ है, इश्‍यू प्राइस 32 रुपये प्रति शेयर था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 56 फीसदी रिटर्न मिला है. इस आईपीओ का लॉन्‍च के बाद से ही क्रेज बना हुआ था.



  • Advertisment
  • Nov 29, 2023 09:32 IST

    Tata Power News

    ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी अगले 3 साल में 60,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी जिसका आधा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगाया जाएगा. 



  • Nov 29, 2023 09:32 IST

    JSW Steel News

    जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेआईएसपीएल) पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगाये गये लगभग 2.79 लाख रुपये के जुर्माने का भुगतान कर दिया है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के 22 जून, 2023 के आदेश के बाद 31 जुलाई, 2023 से जेआईएसपीएल का विलय कर दिया गया है.



  • Nov 29, 2023 09:32 IST

    Canara Bank News

    सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है. बैंक ने  कहा कि उसकी नॉन-लिस्‍टेड इकाई केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए उसे आरबीआई से स्वीकृति मिल गई है. फिलहाल उसके पास 70 फीसदी हिस्सेदारी है.



  • Nov 29, 2023 09:31 IST

    Jubilant Foodworks News

    जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने कहा कि वह डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी कंपनी डीपी यूरेशिया में अतिरिक्त 51.16 फीसदी हिस्सेदारी का करीब 670 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की तैयारी में है. कंपनी के पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई जूबिलेंट फूडवर्क्स नीदरलैंड्स (जेएफएन) के पास डीपी यूरेशिया में फिलहाल 48.84 फीसदी हिस्सेदारी है.



  • Nov 29, 2023 09:31 IST

    IOC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने केजी-डी6 से निकलने वाली गैस के लिए आयोजित नवीनतम नीलामी में रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के गठजोड़ की तरफ से पेश प्राकृतिक गैस का एक तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर लिया है. इस ब्लॉक से पिछले सप्ताह नीलाम हुई 40 लाख मानक घन मीटर गैस में से आईओसी को प्रतिदिन 14.5 लाख मानक घन मीटर गैस मिली.



  • Nov 29, 2023 09:31 IST

    Adani Total Gas News

    अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने घरों में खाना पकाने और ईंधन के रूप में उद्योग को बेचे जाने वाली प्राकृतिक गैस में प्रायोगिक तौर पर हरित हाइड्रोजन का मिश्रण शुरू कर दिया है. उद्योगपति गौतम अडानी ग्रुप और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज की ज्‍वॉइंट वेंचर ने एक बयान में कहा कि हरित हाइड्रोजन का गैस में मिश्रण धीरे-धीरे बढ़ाकर 8 फीसदी तक किया जाएगा. इसमें कहा गया कि परियोजना के हिस्से के रूप में एटीजीएल गुजरात के अहमदाबाद में 4,000 से अधिक आवासीय और वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए प्राकृतिक गैस के साथ हरित हाइड्रोजन (जीएच2) को मिश्रित करने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करेगी.



  • Nov 29, 2023 09:30 IST

    TCS News

    देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक कार्यक्रम 1 दिसंबर से शुरू होगा. टीसीएस ने कहा कि सात दिसंबर तक चलने वाली शेयर बायबैक में निवेशक कंपनी को 4,150 रुपये प्रति शेयर की दर से अपने शेयर बेच सकेंगे. प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का लक्ष्य 4.09 करोड़ शेयरों (कुल शेयर पूंजी का 1.12 फीसदी) के बायबैक का है. दो लाख रुपये से कम निवेश करने वाले छोटे शेयर धारकों के लिए 25 नवंबर को रखे गए प्रत्येक छह शेयरों के लिए पात्रता अनुपात एक शेयर तय किया गया है.



  • Nov 29, 2023 09:20 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन 

    एनएसई ने 29 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में Balrampur Chini Mills, BHEL, Granules India और Indiabulls Housing Finance को बरकरार रखा, जबकि Hindustan Copper, Hindustan Petroleum Corporation, और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट से हटा दिया गया. F&O सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइडपोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Nov 29, 2023 09:17 IST

    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 28 नवंबर को 783.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 1,324.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Nov 29, 2023 09:15 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.13 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.42 फीसदी की तेजी है तो हैंगसेंग में 1.74 फीसदी की गिरावट है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्‍पी में 0.14 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.31 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. 



  • Nov 29, 2023 09:15 IST

    Dow Jones 84 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 84 अंकों की तेजी रही और यह 35,416.98 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 41 अंकों की बढ़त रही और यह 14,281.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 4 अंकों की तेजी रही और यह 4554.89 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo