/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 759 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 79,803 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24150 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 750 अंकों की तेजी रही है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 759 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 79,803 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 217 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24131 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, SUNPHARMA, M&M, ULTRACEMCO, ADANIPORTS, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, NESTLEIND शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी दबाव देखने को मिला था. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 44722.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 115 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 19060.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 23 अंकों की गिरावट रही और यह 5998.74 के लेवल पर बंद हुआ.
- Nov 29, 2024 15:20 IST
जोमैटो ने क्यूआईपी के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाए
ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने की सेवा देने वाली कंपनी जोमैटो ने कहा कि उसने अपने ग्रोथ उद्देश्यों को पूरा करने के लिए क्यूआईपी को इक्विटी शेयर बेचकर 8,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इससे पहले बताया था कि पूंजी जुटाने की प्रस्तावित योजना का मकसद कंपनी के बहीखाते को मजबूत करना है.
- Nov 29, 2024 15:19 IST
एनसीसी को केन-बेतवा लिंक परियोजना का ठेका
बुनियादी ढांचा कंपनी एनसीसी लिमिटेड को केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत दौधन बांध के निर्माण के लिए 3,389.49 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि ठेके की कुल कीमत 3,389.49 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) होगी. कंपनी को केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत दौधन बांध के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों के लिए सफल बोलीदाता के रूप में चयन के संबंध में 28 नवंबर की तारीख का स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है.
- Nov 29, 2024 14:01 IST
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की भारती एक्सा लाइफ के साथ साझेदारी
भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और भारत की लीडिंग प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने आज एक रणनीतिक बैंकाश्योरेंस साझेदारी करने की घोषणा की है. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, भारती लाइफ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (भारती ग्रुप ) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इस साझेदारी का उद्देश्य एयू एसएफबी के ग्राहकों को व्यापक रूप से लाइफ इंश्योरेंस और वित्तीय सुरक्षा के विकल्प प्रदान करना है.
- Nov 29, 2024 11:41 IST
Enviro Infra की शेयर बाजार में एंट्री
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ‘सीवरेज सिस्टम’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉक बस्टर साबित हुआ है. आज कंपनी के स्टॉक ने शेयर बाजारों में धमाकेदार एंट्री की है. आईपीओ प्राइस 148 रुपये की तुलना में यह शेयर 218 रुपये पर यानी करीब 48 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.
- Nov 29, 2024 10:06 IST
PC Jeweller News
कंपनी बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन या स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर तय की है. इसके तहत, 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा.
- Nov 29, 2024 10:06 IST
Zomato News
फूड डिलीवरी दिग्गज Zomato ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू को बंद कर दिया और 252.62 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 33.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये जुटाए है. जो कि 265.91 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस से 5 फीसदी कम है.
- Nov 29, 2024 10:06 IST
RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की हीलियम गैस खोज और उत्पादन कंपनी वेवटेक हीलियम में 1.2 करोड़ डॉलर में 21 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. डब्ल्यूएचआई को 2 जुलाई, 2021 को अमेरिका में शुरू किया गया और 2024 में इसका कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हुआ. हीलियम का उपयोग चिकित्सा अनुप्रयोगों, वैज्ञानिक अनुसंधान, अंतरिक्ष इंजीनियरिंग और वैमानिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और फाइबर ऑप्टिक्स में किया जाता है.
- Nov 29, 2024 09:11 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 29 नवंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक में Aditya Birla Capital Ltd, Birlasoft Ltd, Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, India Cements, IndiaMart, RBL Bank, LIC Housing Finance Ltd और Manappuram Finance शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Nov 29, 2024 09:10 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 28 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 11756.25 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 28 नवंबर 2024 को 8718.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Nov 29, 2024 09:10 IST
क्रूड 73 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.26 फीसदी कमजोर होकर 72.87 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 69.18 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. डॉलर इंडेक्स 106.04 पर टिका हुआ है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी पर है.
- Nov 29, 2024 09:10 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.41 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.61 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में फ्लैट ट्रेडिंग है. ताइवान वेटेड में 0.14 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी करीब 1.56 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.50 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- Nov 29, 2024 09:10 IST
Dow Jones 138 अंक टूटकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला था. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 138 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 44722.06 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 115 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 19060.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 23 अंकों की गिरावट रही और यह 5998.74 के लेवल पर बंद हुआ.