/financial-express-hindi/media/post_banners/KErObpm24aj1rQleSYiB.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स में 3000 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही है तो निफ्टी भी 19650 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स में 320 अंकों की बढ़त रही है और यह 65828 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 115 अंक मजबूत होकर 19,638 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर हरे निशान में तो 10 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TATAMOTORS, SUNPHARMA, TATASTEEL, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, HCLTECH, TECHM, TCS, TITAN, POWERGRID शामिल हैं.
- 15:31 (IST) 29 Sep 2023एलएंडटी को 7,000 करोड़ रुपये का ठेका
इंजीनियरिंग व निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को भूमिगत सड़क सुरंग के डिजाइन तथा निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है. यह अनुबंध मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) से एलएंडटी के भारी नागरिक अवसंरचना व्यवसाय को मिला. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, परियोजना के काम के दायरे में टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) का इस्तेमाल करके जुड़वां सड़क सुरंगों का डिजाइन तथा निर्माण शामिल है.
- 15:31 (IST) 29 Sep 2023अशोक लीलैंड को ठेका
अशोक लीलैंड को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम से 1,282 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है. हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अनुबंध की शर्तों के अनुसार, अशोक लीलैंड चरणबद्ध तरीके से 55-सीट वाली पूरी तरह से तैयार बीएस-VI डीजल बसें मुहैया कराएगी. कंपनी ने कहा कि यह किसी एक मूल उपकरण का निर्माण करने वाली कंपनी को राज्य परिवहन उपक्रम से मिले सबसे बड़े अनुबंध में से एक है.
- 12:30 (IST) 29 Sep 2023सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स आईपीओ
लॉजिस्टिक्स कंपनी सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किए हैं. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में 340 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 54.31 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. अभी प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह संस्थाओं की कंपनी में 97.19 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
- 12:29 (IST) 29 Sep 2023एअर इंडिया अधिग्रहण किया पूरा
एअर इंडिया ने गिफ्ट सिटी के जरिए एचएसबीसी के साथ वित्त पट्टा लेनदेन के माध्यम से अपने पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) गिफ्ट सिटी के जरिए पट्टे पर लिया जाने वाला पहला ‘वाइड बॉडी’ विमान है. एयरलाइन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लेन-देन को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएफएस) द्वारा पूरा किया गया.
- 10:32 (IST) 29 Sep 2023गोदरेज प्रॉपर्टीज ने लैंड खरीदा
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने नागपुर में करीब 109 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है. कंपनी वहां आवासीय योजना की शुरुआत करेगी. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस भूमि पर मुख्य रूप से आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी और 22 लाख वर्ग फुट का अनुमानित बिक्री योग्य क्षेत्र पेश किया जाएगा.
- 10:31 (IST) 29 Sep 2023Plaza Wires IPO Open
आज यानी 28 सितंबर 2023 को दिल्ली बेस्ड प्लाजा वायर्स लिमिटेड का आईपीओ खुल रहा है. इस आईपीओ का साइज सिर्फ 71.28 करोड़ है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 4 अक्टूबर 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. इस आईपीओ में 1,32,00,158 तक इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.
- 09:30 (IST) 29 Sep 2023Canara Bank News
केनरा बैंक ने अपने पहले दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा बांड जारी कर 7.54 फीसदी सालाना की कूपन दर पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 14,180 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियों के साथ इसको निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 1000 करोड़ रुपये के निर्गम मूल्य के साथ इसमें 4000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प शामिल है. केयर रेटिंग्स लिमिटेड और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड द्वारा बैंक के दीर्घकालिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड को ‘एएए/स्थिर’ रेटिंग दी गई है.
- 09:30 (IST) 29 Sep 2023ICICI Lombard News
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की जांच एजेंसी डीजीजीआई ने जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच कुछ आपूर्ति में कर का भुगतान नहीं करने पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को 1,728 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ भेजा है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की पुणे इकाई ने 17,28,86,10,803 रुपये के ‘टैक्स डिमांड’ का आरोप लगाते हुए 27 सितंबर को उसे कारण बताओ सह ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया.
- 09:29 (IST) 29 Sep 2023Jindal Steel And Power News
कोकिंग कोयले की दरों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण भारत में स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. उद्योग जगत से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के प्रबंध निदेशक बिमलेंद्र झा ने कहा कि कोकिंग कोयले की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जो वर्तमान में भारत में 341 अमेरिकी डॉलर प्रति टन सीएफआर (लागत व माल ढुलाई) पर कारोबार कर रही हैं. जून-जुलाई 2023 में यह 230 अमेरिकी डॉलर प्रति टन थी.
- 09:29 (IST) 29 Sep 2023Infosys News
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी को अक्टूबर 2021 से नवंबर 2021 के बीच की अवधि के लिए निर्यात आय के फॉरेन इनवार्ड रेमिटेंस की गैर-प्राप्ति के कारण 11 लाख रुपये से अधिक के ब्याज और जुर्माने के साथ 26.5 लाख रुपये का IGST डिमांड ऑर्डर नोटिस प्राप्त हुआ है. कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा.
- 09:29 (IST) 29 Sep 2023SBI Life Insurance News
जीवन बीमा कंपनी को 1 अक्टूबर से प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अमित झिंगरन की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. जीवन बीमा कंपनी के वर्तमान प्रबंध निदेशक और सीईओ, महेश कुमार शर्मा को एसबीआई, कॉरपोरेट सेंटर में उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
- 09:29 (IST) 29 Sep 2023Adani Green Energy News
अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने गौतम अडानी ग्रुप की दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. नियामकीय सूचना में आईएचसी ने कहा कि उसने एक खरीदार के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन में अपना एफडीआई निवेश बेचने को लेकर पक्का समझौता किया है. हालांकि, आईएचसी ने खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया है. आईएचसी ने अप्रैल, 2022 में अडानी ग्रीन एनर्जी और बिजली कंपनी अडानी ट्रांसमिशन में 50-50 करोड़ डॉलर और समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में एक अरब डॉलर का निवेश किया था.
- 09:28 (IST) 29 Sep 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 28 सितंबर को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 28 सितंबर को 3364.22 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने गुरूवार को 2711.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:19 (IST) 29 Sep 2023कूड की लेटेस्ट कीमतें
क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. यूएस क्रूड स्टॉक में कमी देखने को मिली है, जिससे सप्लाई को लेकर चिंता बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड करीब 16 सेंट बढ़कर 96.71 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI 20 सेंट बढ़कर 93.88 डॉलर प्रति बैरल र ट्रेड करता दिखा.
- 09:13 (IST) 29 Sep 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है, जबकि निक्केई 225 में 1.57 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.37 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.27 फीसदी तो कोस्पी में 0.09 फीसदी तेजी दिख रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.10 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
- 09:13 (IST) 29 Sep 2023Dow Jones 116 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं. गुरूवार को Dow Jones में 116 अंकों की तेजी रही और यह 33,666.34 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 108 अंकों की बढ़त रही और यह 13,201.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 25 अंकों की तेजी रही और यह 4299.70 के लेवल पर बंद हुआ है.