/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Rhvq8MZzfBJUyTFBAcxp.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 27 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73877 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है. हालांकि बाजार ने आज अपनी गिरावट को कम किया है. सेंसेक्स में करीब 30 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 22450 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 27 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73877 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 19 अंक टूटकर 22435 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TCS, TECHM, BAJFINANCE, AXISBANK, BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, JSWSTEEL, TITAN, INDUSINDBK, BAJAJFINSV शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 397 अंकों की कमजोरी रही और यह 39170.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 156 अंकों की कमजोरी रही और यह 16240.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 38 अंक टूटकर 5205.81 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.75 के लेवल पर बना हुआ है.
- Apr 03, 2024 15:05 IST
नाल्को ‘कास्ट मेटल’ का उत्पादन
सार्वजिनक क्षेत्र की कंपनी नाल्को ने वित्त वर्ष 2023-24 में ‘कास्ट मेटल’ का रिकॉर्ड 4,63,428 मीट्रिक टन उत्पादन किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में धातु की अब तक की सर्वाधिक 4,70,108 मीट्रिक टन बिक्री भी दर्ज की. वित्त वर्ष 2023-24 में बॉक्साइट का उत्खनन 7,600,230 मीट्रिक टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. उसने अपनी स्थापना के बाद से पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिए.
- Apr 03, 2024 15:05 IST
वेदांता का शेयर 300 रुपये के पार
वेदांता लिमिटेड का शेयर प्रस्तावित डीमर्जर, वैश्विक धातु की कीमतों में तेजी और समूह में डिलीवरेजिंग से जुड़ी पहलों के मद्देनजर 3 अप्रैल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 308 रुपये (एनएसई) के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. वेदांता के स्टॉक में तेज़ी, वैश्विक स्तर पर धातु की कीमतों में मजबूती के बीच हो रही है, जो कई वजहों से बढ़ रही है. चीन के मज़बूत औद्योगिक आंकड़ों ने छह महीने में पहली बार विनिर्माण गतिविधि में विस्तार का संकेत दिया है. कंपनी लौह अयस्क, स्टील, तांबा और एल्यूमीनियम की प्रमुख उत्पादक और आपूर्तिकर्ता है.
- Apr 03, 2024 13:29 IST
जेनसोल इंजीनियरिंग रेवेन्यू
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व सालाना आधार पर 141 फीसदी की ग्रोथ के साथ 960 करोड़ रुपये रहा. कंपनी बयान के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 398 करोड़ रुपये रहा था. बयान के अनुसार, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में परिचालन आय अभी तक की सर्वाधिक 960 करोड़ रुपये (अस्थायी व अनऑडिटेड) रही. यह सालाना आधार पर 141 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है.
- Apr 03, 2024 10:40 IST
Bharti Hexacom IPO Open
नए फाइनेंशियल ईयर में पहला आईपीओ आज 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च हुआ है. कम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रावाइडर कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है. इसे 5 अप्रैल 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 542 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 4275 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. ओएफएस के जरिए 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 75,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी का स्टॉक शेयर बाजार में 12 अप्रैल 2024 को लिस्ट होगा.
- Apr 03, 2024 10:39 IST
SRM Contractors लिस्टिंग
इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का शेयर आज यानी 3 अप्रैल 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया है. शेयर की लिस्टिंग पॉजिटिव रही और यह 210 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में बीएसई पर 225 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग के बाद 236 रुपये पर पहुंच गया. यानी आईपीओ में सफल आवेदकों को शेयर में 12 फीसदी रिटर्न मिला है.
- Apr 03, 2024 09:40 IST
Axis Bank News
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एक्सिस बैंक के नियोजित हिस्सेदारी अधिग्रहण को हरी झंडी दे दी है. यह मंजूरी पिछले साल अगस्त में एक्सिस बैंक से पूंजी प्रोत्साहन के बारे में कंपनी की घोषणा के बाद आई है.
- Apr 03, 2024 09:40 IST
Zomato News
ऑनलाइन खाने का ऑर्डर देने और उसे मंगाने की सुविधा देने वाले मंच जोमैटो को 184 करोड़ रुपये से अधिक की सेवा कर मांग और जुर्माने को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी इस आदेश के खिलाफ उचित प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी. यह आदेश अक्टूबर, 2014 से जून, 2017 के बीच सेवा कर का भुगतान नहीं करने को लेकर दिया गया है. इसका निर्धारण कंपनी की विदेशी अनुषंगी इकाइयों और शाखा की देश के बाहर अपने ग्राहकों को कुछ बिक्री के आधार पर किया गया है.
- Apr 03, 2024 09:34 IST
Vodafone Idea News
चुनौतियों में घिरी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने सिक्योरिटीज जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने को लेकर ईजीएम आयोजित की. ईजीएम में एजेंडा 20,000 करोड़ रुपये की कुल राशि तक प्रतिभूतियां जारी करने से संबंधित था. कंपनी ने इस साल फरवरी में कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने जून तक प्रवर्तकों और अन्य निवेशकों से 20,000 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी को 5जी के क्रियान्वयन और 4जी सेवाओं को मजबूत करने के लिए पूंजी की जरूरत है.
- Apr 03, 2024 09:33 IST
HCL Tech News
एचसीएल टेक्नोलॉजीज की पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एचसीएल इन्वेस्टमेंट्स यूके ने अमेरिकी कंपनी स्टेट स्ट्रीट इंटरनेशनल के साथ ज्वॉइंट वेंचर में अपनी समूची 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है. ज्वॉइंट वेंचर में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री से सब्सिडियरी को 17.25 करोड़ डॉलर की राशि मिलने का अनुमान है. यह सौदा 1 अप्रैल, 2024 को प्रभावी हो गया.
- Apr 03, 2024 09:33 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने हिंदुस्तान कॉपर को 3 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Apr 03, 2024 09:31 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2 अप्रैल को शुद्ध रूप से 1,622.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,952.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Apr 03, 2024 09:06 IST
क्रूड 89 डॉलर के करीब
मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने से तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. ब्रेंट क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर है. अक्टूबर के बाद कच्चे तेल की कीमतें 88 डॉलर प्रति बैरल के पार गईं. वहीं WTI क्रूड 85.17 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.75 के लेवल पर बना हुआ है.
- Apr 03, 2024 09:06 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.04 फीसदी क गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1.06 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटैड 0.49 फीसदी टूटा है तो कोस्पी में 1.48 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.37 फीसदी कमजोरी दिख रही है.
- Apr 03, 2024 09:06 IST
Dow Jones 397 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 397 अंकों की कमजोरी रही और यह 39170.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 156 अंकों की कमजोरी रही और यह 16240.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 38 अंक टूटकर 5205.81 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.75 के लेवल पर बना हुआ है.