/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 598 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80846 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स भारी तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) बढ़कर 24450 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 600 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, मेटल, आटो और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 598 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80846 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 181 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24458 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, NTPC, AXISBANK, SBI, LT शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, ITC, SUNPHARMA, ASIANPAINT शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 129 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 44782 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 186 अंकों की बढ़त रही और यह 19,403.95 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 15 अंक बढ़कर 6047.15 के लेवल पर बंद हुआ.
- Dec 03, 2024 11:44 IST
ITC के शेयरों में गिरावट
आज 3 दिसंबर 2024 के कारोबार में डाइवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप आईटीसी, वीएसटी इंडस्ट्रीज और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसे टोबैको प्लेयर्स के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि सिगरेट व तंबाकू और कोल्ड ड्रिंक जैसी हानिकारक वस्तुओं पर जीएसटी यानी टैक्स की दरों को 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किया जा सकता है. आईटीसी प्रमुख टोबैको प्लेयर है. कंपनी के शेयर में 2 फीसदी गिरावट है और यह 477 रुपये से टूटकर 463 रुपये पर आ गया है.
- Dec 03, 2024 10:12 IST
Adani Ports News
केयर रेटिंग्स ने अडानी ग्रुप के गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद कंपनी की रेटिंग बढ़ाकर 'एए/स्थिर' कर दी है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने इस साल मार्च में शापूरजी पालोनजी समूह से गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) का अधिग्रहण किया था. केयर रेटिंग्स ने कहा कि देश में कुल 10 बंदरगाहों और तीन टर्मिनलों का परिचालन करने वाली अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड के पास उपकरणों एवं साधनों का विशाल बेड़ा होने से जीपीएल की परिचालन दक्षता में सुधार और निकासी चुनौतियों का समाधान होने की उम्मीद है.
- Dec 03, 2024 10:10 IST
Swiggy News
आज 3 दिसंबर 2024 को स्विगी अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी. वहीं स्विगी ने अपनी 10 मिनट में खाद्य पदार्थ पहुंचाने वाली अपनी सेवा ‘बोल्ट’ का विस्तार भारत के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में किया है. शुरुआत में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नयी दिल्ली, मुंबई और पुणे में पेश किया गया ‘बोल्ट’ अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर तथा कोच्चि जैसे शहरों में भी सक्रिय है. इसके अलावा रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलॉन्ग जैसे छोटे व मझोले शहरों में भी इसका विस्तार किया गया है.
- Dec 03, 2024 10:10 IST
Hindustan Unilever News
कंपनी ने टैक्स डिमांड ऑर्डर पर 193 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. जो कि कुल बकाया रकम 962.75 करोड़ रुपये का 20 फीसदी हिस्सा है. ये GSK ग्रुप संस्थाओं से भारत HFD इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट्स हासिल करने के लिए 3,045 करोड़ के भुगतान से जुड़े TDS पर विवाद से पैदा हुआ है.
- Dec 03, 2024 10:10 IST
Torrent Power News
टॉरेंट पावर ने क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने को लेकर इश्यू खुलने की घोषणा की है. कंपनी यह इश्यू 1555.75 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर जारी करेगी. यह क्यूआईपी एक या अधिक फेज में 5000 करोड़ रुपये तक जुटाने की कंपनी की योजना का हिस्सा है. कंपनी ने न तो जारी किए जाने वाले शेयरों की संख्या और न ही कुल इश्यू साइज का खुलासा किया है. ऐसा अनुमान है कि साइज 3500 करोड़ रुपये से 5000 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है.
- Dec 03, 2024 10:09 IST
भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. यह सफर टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर्स, जैसे आईआईटी बॉम्बे के सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (SINE), की महत्वपूर्ण भूमिका से संभव हो पाया है. भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के टेक्नोलॉजी ट्रांसलेशन और इनोवेशन डिवीजन के प्रमुख प्रवीण रॉय ने SINE के 20वें स्थापना वर्ष पर कहा कि ऐसे इनोवेटिव इनक्यूबेटर्स ने सरकार की नीतियों को मार्गदर्शन देकर एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार किया है.
- Dec 03, 2024 10:05 IST
Nazara Technologies News
नाजारा टेक्नोलॉजीज ने 43.7 करोड़ रुपये में बच्चों के लिए इनडोर सॉफ्ट प्ले सेंटर्स में अग्रणी, फंकी मंकीज प्ले सेंटर्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ फिजिकल एंटरटेनमेंट में विस्तार किया है। इसके अलावा, नाजारा टेक अपने वैकल्पिक रूप से कन्वर्टिबल प्रीफरेंस शेयर्स (ओसीपीएस) की सब्सक्रिप्शन के माध्यम से नोडविन गेमिंग में 64 करोड़ रुपये तक का प्राइमरी फंड लगाएगा.
- Dec 03, 2024 09:11 IST
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने पूरे किए 30 साल
एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के एक भरोसेमंद एनबीएफसी के रूप में 30 साल पूरे हो गए हैं. कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई थी, और तभी से कंपनी ने खुद को एक डाइवर्सिफाइड रिटेल एनबीएफसी के रूप में स्थापित किया है. एलटीएफ को 2011 में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया गया था. एलएंडटी फाइनेंस 3 प्रोडक्ट सेग्मेंट, रूरल बिजनेस फाइनेंस, फार्म इक्विपमेंट फाइनेंस और टू-व्हीलर फाइनेंस में अग्रणी कंपनी है. इस सफलता का श्रेय कंपनी की मजबूत अखिल भारतीय रिटेल फ्रेंचाइजी को है, जिसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 1900 से अधिक रूरल मीटिंग सेंटर और 167 से अधिक शहरी शाखाओं के माध्यम से लगभग 2 लाख गांवों तक पहुंचता है.
- Dec 03, 2024 09:09 IST
F&O बैन में स्टॉक
आज 3 दिसंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में कोई भी शेयर शामिल नहीं है. इस लिस्ट से Aditya Birla Capital Ltd, Birlasoft Ltd, Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, India Cements, IndiaMart, RBL Bank, LIC Housing Finance Ltd और Manappuram Finance को हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.
- Dec 03, 2024 09:08 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 2 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 238.28 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2 दिसंबर 2024 को 3588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Dec 03, 2024 09:08 IST
क्रूड 72 डॉलर से नीचे
ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड हल्की गिरावट के साथ 71.76 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं WTI क्रूड में भी सुस्ती है, फिलहाल ये 68 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई है और यह 106.44 के लेवल पर है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.20 फीसदी पर बनी हुई है.
- Dec 03, 2024 09:08 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 1.70 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.04 फीसदी की बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.32 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.29 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 1.64 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी गिरावट है.
- Dec 03, 2024 09:08 IST
Dow Jones 129 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones Industrial में 129 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 44782 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 186 अंकों की बढ़त रही और यह 19,403.95 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 15 अंक बढ़कर 6047.15 के लेवल पर बंद हुआ.