scorecardresearch

Stock Market : टैरिफ वार ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 319 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23361 पर, BAJFINANCE टॉप लूजर, LT टॉप गेनर

Share Market Today : बजट 2025 के बाद आज 3 फरवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ वार के एलान और बजट में पर्याप्त कैपेक्स के उपाय न किए जाने से बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. ​

Share Market Today : बजट 2025 के बाद आज 3 फरवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ वार के एलान और बजट में पर्याप्त कैपेक्स के उपाय न किए जाने से बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. ​

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : शेयर बाजार और बिजनेस व इकोनॉमी की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बजट 2025 के बाद आज 3 फरवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ वार के एलान और बजट में पर्याप्त कैपेक्स के उपाय न किए जाने से बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. ​आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. आज सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट रही है. जबकि निफ्टी 23350 के करीब आकर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आटो, आईटी, फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 319 अंकों की कमजोरी रही है और यह 77187 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 121 अंक टूटकर 23361 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के टॉप गेनर्स: BAJFINANCE, M&M, BAJAJFINSV, BHARTIARTL, MARUTI
आज के टॉप लूजर्स : LT, TATAMOTORS, HINDUNILVR, ASIANPAINT, ITC

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. जबकि टैरिफ वार के चलते अमेरिकी फ्यूचर्स पर भी भारी दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 44,544.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 54 अंकों की गिरावट रही और यह 19,627.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 31 अंक टूटकर 6,040.53 क लेवल पर बंद हुआ. 

  • Feb 03, 2025 12:10 IST

    Stock Market Live News : भारत की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ

    भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट जनवरी में छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. निर्यात में करीब 14 साल में सबसे तेज ग्रोथ इसकी मुख्य वजह रही. मौसमी रूप से समायोजित 'एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक' (पीएमआई) जनवरी में 57.7 रहा जो दिसंबर में 56.4 था. फरवरी 2011 के बाद से नए निर्यात ऑर्डर में सबसे तेज वृद्धि से इसे समर्थन मिला. पीएमआई के तहत 50 से ऊपर सूचकांक होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार है. 



  • Feb 03, 2025 11:39 IST

    Stock Market Live : बजट से कंजम्पशन को मिलेगा सपोर्ट 

    एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, सुदीप्ता रॉय का कहना है कि वित्त वर्ष 26 के लिए की गई बजट की घोषणाओं ने अर्थव्यवस्था के लिए ग्रोथ की दिशा में कंजम्पशन को प्रोत्साहन और स्ट्रक्चरल सपोर्ट की आवश्यकता के बीच सही संतुलन बनाया है. देश की मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में जो राहत मिली है, उससे कंजम्पशन को बढ़ावा मिलेगा. बजट में महत्वपूर्ण सेक्टर्स को टारगेटेड सपोर्ट देते हुए कैपेक्स को प्रेरित करना जारी रखा गया है. ग्रोथ को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख इंजन- कृषि, निवेश, एमएसएमई, और निर्यात में सुधार लाने से इन सेक्टर्स में तेजी आएगी.



  • Feb 03, 2025 09:41 IST

    Stock Market Live News : आज Power Grid Corporation सहित इनके नतीजे

    आज 3 फरवरी 2025 को Power Grid Corporation of India के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज Divis Lab, Alembic Pharma, Aditya Birla Capital, Barbeque-Nation Hospitality, Bombay Dyeing, Castrol India, DOMS, GIC, Gland Pharma, HFCL, KEC International, KPR Mill, NLC India, Paradeep Phosphates, Premier Energies, Shalby, Shankara Building Products, Stove Kraft और Tata Chemicals के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 



  • Feb 03, 2025 09:40 IST

    Stock Market Live News : Happiest Minds Technologies

    कंपनी ने मिडिल ईस्ट में मौजूदा ग्राहक संबंधों, कॉन्ट्रैक्ट्स और कंपनी के बिजनेस को कंसोलिडेट करने के लिए उनके मिडिल ईस्ट बिजनेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए गाव्स टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. 1.7 मिलियन डॉलर की लागत से अधिग्रहण 15 मार्च, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है



  • Feb 03, 2025 09:40 IST

    Stock Market Live News : Hero MotoCorp

    जनवरी में 2-व्हीलर्स की बिक्री पिछले साल की 4.33 लाख यूनिट्स के मुकाबले 2.13 फीसदी बढ़कर 4.42 लाख यूनिट हो गई. एक्सपोर्ट बढ़कर 12,664 यूनिट्स के मुकाबले 30,495 यूनिट्स तक पहुंच गया. डोमेस्टिक सेल्‍स 2 फीसदी घटकर 4,12,378 यूनिट्स रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,20,934 यूनिट्स था. .



  • Feb 03, 2025 09:40 IST

    Stock Market Live News : MOIL

    कंपनी ने एमएन-44% और उससे अधिक मैंगनीज सामग्री वाले सभी फेरो ग्रेड के अयस्क की कीमतों में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. एमएन-44% से कम मैंगनीज सामग्री वाले अन्य सभी फेरो ग्रेड के अयस्क की कीमतों में 1 फरवरी से 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा, सभी एसएमजीआर (एमएन-30%, एमएन-25%, और एमएन-20%) की कीमतें और फाइंस ग्रेड में 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, और सभी रासायनिक ग्रेड की कीमतों में भी 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस बीच, कंपनी ने 1.6 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन दर्ज किया, जबकि बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख टन हो गई.



  • Feb 03, 2025 09:07 IST

    Stock Market Live News : टैरिफ वॉर का ऐलान

    अमेरिका ने टैरिफ वॉर का ऐलान कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामनों पर 25 फीसदी टैरिफ, चीन के सामानों पर भी 10 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. इन तीनों देशों से अमेरिका का कुल इंपोर्ट 40 फीसदी है. इस टैरिफ के जवाब में कनाडा ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगा दिया है, जबकि मैक्सिको भी इसकी तैयारी कर रहा है, जबकि चीन ने कहा है कि वो इसके खिलाफ WTO में केस करेगा. नए टैरिफ 4 फरवरी से लागू हो जाएंगे. 



  • Feb 03, 2025 09:05 IST

    Stock Market Live News : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 1 फरवरी 2025 को बजट डे पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1 फरवरी 2025 को 824.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Feb 03, 2025 08:42 IST

    Stock Market Live News : क्रूड 76 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में आज बढ़त देखने को मिल रही है. इंटरनेश्‍नल मार्केट में क्रूड 0.66 फीदी मजबूत होकर 76.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 73.48 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 109 के पार निकल गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के अस पास है. 



  • Feb 03, 2025 08:42 IST

    Stock Market Live News : एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली दिख रही है.  एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.83 फीसदी गिरावट है तो निकेई 225 में 2.48 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.23 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो हंगसेंग में 1.40 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 3.74 फीसदी की बड़ी गिरावट है तो कोस्‍पी करीब 3.07 फीसदी कमजोर हुआ है. 



  • Feb 03, 2025 08:42 IST

    Stock Market Live News : अमेरिकी फ्यूचर्स में भारी गिरावट

    टैरिफ वार के चलते अमेरिकी फ्यूचर्स पर भारी दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 44,544.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 54 अंकों की गिरावट रही और यह 19,627.44 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 31 अंक टूटकर 6,040.53 क लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex