/financial-express-hindi/media/post_banners/qXUoLBvI671hEJEQl8ei.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मजबूती आई है.
Stock Market Update Today: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मजबूती आई है. उतार चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. जबकि निफ्टी 18200 के पार बंद हुआ. आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है तो सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे. फिलहाल सेंसेक्स में 126 अंकों की तेजी रही है और यह 61,294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक बढ़कर 18233 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों पर दबाव दिखा है. निफ्टी पर ये सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और फार्मा इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ हैं.
आज कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, TITAN, TCS, TECHM, INDUSINDBK, WIPRO, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, TATASTEEL, RIL, HUL, ITC, Maruti, NTPC, Infosys शामिल हैं.
- 14:50 (IST) 03 Jan 2023मारुति सुजुकी इंडिया का निर्यात बढ़ा
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) का निर्यात 2022 में 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,63,068 यूनिट रहा है, जो कंपनी का अब तक का सर्वाधिक निर्यात है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी का पिछला उच्चतम निर्यात 2021 में 2,05,450 यूनिट था.
- 14:49 (IST) 03 Jan 2023गोदरेज प्रॉपर्टीज ने लैंड खरीदी
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में नौ एकड़ जमीन खरीदी है. उसका अनुमान है कि यहां आवासीय परियोजना के विकास से उसे 2,500 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलेगा. कंपनी ने 29 दिसंबर को शेयर बाजारों को इस बारे में सूचित किया. हालांकि, सौदे के मूल्य के बारे में जानकारी नहीं दी गई. बाजार सूत्रों के अनुसार, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने यह 9 एकड़ जमीन 300 करोड़ रुपये में खरीदी थी.
- 14:48 (IST) 03 Jan 2023Radiant Cash Management की कल लिस्टिंग
इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़ी कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयरों में 4 जनवरी से ट्रेडिंग शुरू होगी. यह बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज साल 2023 में मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाला पहला शेयर है. लेकिन इस शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में कोई क्रेज नहीं दिख रहा है.
- 13:47 (IST) 03 Jan 2023IT सर्विसेज: कैसा रह सकता है मुनाफा
ब्रोकरेज के मुताबिक Tier I कंपनियों के PAT में तिमाही आधार पर 7 फीसदी और सालाना आधार पर 10 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. Tier II कंपनियों के PAT में तिमाही आधार पर 11.7 फीसदी और सालाना आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. HCL टेक के मुनाफे में डबल डिजिट ग्रोथ 13.2 फीसदी दिख सकती है.
- 13:47 (IST) 03 Jan 2023IT सर्विसेज: रेवेन्यू ग्रोथ रहेगी म्यूटेड
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में IT सर्विसेज कंपनियों का रेवेन्यू ग्रोथ कांस्टेंट करंसी के टर्म में तिमाही आधार पर 1.9 फीसदी और सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़ सकती है. वहीं EBIT/PAT में तिमाही आधार पर 5.9%/7.2% ग्रोथ आ सकती है.
- 13:46 (IST) 03 Jan 2023बजट डिमांड
इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के संगठन ने फेम-दो योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी का विस्तार करने का अनुरोध किया है. संगठन ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लोकप्रिय बनाने के लिए हल्के से भारी वाणिज्यिक वाहनों को भी योजना में शामिल किया जाए.
- 13:45 (IST) 03 Jan 2023भारतपे के सीईओ ने पद छोड़ा
भारतपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहैल समीर ने पद छोड़ दिया है. समीर का कंपनी के पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद हुआ था. भारतपे ने एक बयान में कहा कि समीर सात जनवरी 2023 से रणनीतिक सलाहकार के रूप में सेवाएं देंगे.
- 09:59 (IST) 03 Jan 2023South Indian Bank News
साउथ इंडियन बैंक ने Q3FY23 के लिए 70,168 करोड़ रुपये के ग्रास एडवांस में सालाना बेसिस पर 18 फीसदी ग्रोथ देखी है. इसी अवधि में जमा 3 फीसदी बढ़कर 90,714 करोड़ रुपये हो गया. कासा रेश्यो 31.95 फीसदी से बढ़कर 33.84 फीसदी हो गया.
- 09:58 (IST) 03 Jan 2023HFCL News
एचएफसीएल को ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए 95.38 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. सहायक कंपनी एचटीएल के साथ कंपनी को देश के प्रमुख निजी दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक को ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज से 95.38 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.आदेशों को फरवरी 2023 तक क्रियान्वित किया जाएगा.
- 09:57 (IST) 03 Jan 2023Bajaj Auto News
बजाज ऑटो ने दिसंबर में कुल बिक्री में 22% की गिरावट दर्ज की और 281,486 यूनिट सेल की. पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 23 फीसदी घटकर 2,47,024 यूनिट रही. घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 फीसदी घटकर 1,25,525 यूनिट रही, जबकि निर्यात 36 फीसदी गिरकर 1,21,499 यूनिट रहा.
- 09:57 (IST) 03 Jan 2023Zomato News
Zomato के को-फाउंडर और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दे दिया है. गुंजन ज़ोमैटो के पहले कुछ कर्मचारियों में से एक थीं और उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया.
- 09:57 (IST) 03 Jan 2023Maruti Suzuki India Production
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki India ने दिसंबर 2022 में 1.24 लाख वाहनों के प्रोडक्शन की घोषणा की, जो एक साल पहले 1.52 लाख वाहनों से 18 फीसदी कम है.
- 09:56 (IST) 03 Jan 2023FII और DII डाटा
2 जनवरी 2023 को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. 2 जनवरी को FII ने बाजार से 212.57 करोड़ निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 743.35 करोड़ के शेयर खरीदे.
- 09:56 (IST) 03 Jan 2023ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट
ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.1 फीसदी गिरकर 84.93 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1 फीसदी गिरकर 79.49 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी पर है.
- 09:56 (IST) 03 Jan 2023एशियाई बाजारों से मिक्स्ड संकेत
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में हल्की गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग 1 फीसदी मजबूत हुआ है तो ताइवान वेटेड भी 0.28 फीसदी बढ़ा है. कोस्पी में 0.41 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.37 फीसदी मजबूत हुआ है. सेट कंपोजिट में 0.49 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.58 फीसदी बढ़त है.