/financial-express-hindi/media/post_banners/HhIgQP4sgVROnq2XPuQJ.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मजबूत रहे हैं.
Stocks Market Update Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली रही. सेंसेक्स पहली बार 65000 के पार निकल गया और इंट्राडे में 65300 तक पहुंचा. जबकि निफ्टी ने 19345 का नया हाई टच किया. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी नजर आ रही है. हालांकि निफ्टी पर आटो, आईटी, फर्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 486 अंकों की तेजी रही है और यह 65,205.05 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक बढ़कर 19,323 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में और 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ITC, RELIANCE, BAJFINANCE, SBI, HDFC, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, SUNPHARMA, MARUTI, TCS, TECHM, LT शामिल हैं.
- 12:33 (IST) 03 Jul 2023टाटा मोटर्स बढ़ाएगी वाहनों के दाम
टाटा मोटर्स 17 जुलाई से यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल और वेरिएंट पर लागू होगी. टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी अपने यात्री वाहनों के दाम औसतन 0.6 फीसदी बढ़ाएगी. कीमत में बढ़ोतरी कच्चे माल की लागत बढ़ने के प्रभाव से निपटने के लिये की जा रही है. कंपनी ने कहा कि 16 जुलाई, 2023 तक होने वाले वाहनों की बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलिवरी पर कीमत वृद्धि का प्रभाव नहीं होगा. टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में पंच, नेक्सन और हैरियर शामिल हैं.
- 12:31 (IST) 03 Jul 2023बीएसई: मार्केट कैप रिकॉर्ड 297.94 लाख करोड़
घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार 3 जुलाई को रिकॉर्ड 297.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 514.08 अंक उछलकर 65,232.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार चौथा दिन है जब सेंसेक्स में तेजी दर्ज की गई है. घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुरूआती कारोबार में उछलकर 2,97,94,780.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- 12:24 (IST) 03 Jul 2023विनिर्माण गतिविधियां जून में नरम पड़ीं
देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां पिछले महीने जून में नरम पड़ीं. हालांकि अनुकूल मांग स्थिति के बीच नये ऑर्डर में उल्लेखनीय तेजी के साथ उत्पादन के स्तर पर वृद्धि बरकरार है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) घटकर जून महीने में 57.8 रहा जो मई महीने में 58.7 था. इससे पिछले महीने मई में यह 31 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
- 09:49 (IST) 03 Jul 2023SBI News
भारतीय स्टेट बैंक ने कामेश्वर राव कोडवंती को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की. कोडवंती ने चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्रा का स्थान लिया है, जिन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. देश के सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि कामेश्वर राव कोडवंती अगस्त 1991 से एसबीआई के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, वित्त और लेखांकन के क्षेत्र में अनुभव है.
- 09:48 (IST) 03 Jul 2023Tata Motors News
टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री जून में सालाना आधार पर एक फीसदी ग्रोथ के साथ 80,383 इकाई हो गई. कंपनी ने जून, 2022 में 79,606 वाहनों की बिक्री की थी. घरेलू यात्री वाहन बिक्री पांच फीसदी बढ़ोतरी के साथ (इलेक्ट्रॉनिक वाहन समेत) 47,235 इकाई रही, जो जून, 2022 में 45,197 इकाई थी.
- 09:48 (IST) 03 Jul 2023Hero Motocorp News
दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प 3 जुलाई से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में लगभग 1.5 फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी एवं कई कारकों से कीमत में यह बढ़ोतरी की जा रही है. कंपनी ने कहा कि मूल्य अलग-अलग मॉडल व बाजार के आधार पर तय की जाएगी. इससे पहले अप्रैल में भी हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया वाहनों की कीमत दो फीसदी तक बढ़ाई थी.
- 09:47 (IST) 03 Jul 2023Paytm News
पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने ग्राहकों को लोन प्रोडक्ट और अन्य वित्तीय सेवाएं देने के लिए रिटेल गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ करार किया है. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत श्रीराम फाइनेंस के उत्पाद पेटीएम पर उपलब्ध होंगे, जिससे डिजिटल मंच के कारोबार में लोन सुविधाएं भी जुड़ जाएंगी और इससे वित्तीय समावेशन भी होगा.
- 09:47 (IST) 03 Jul 2023Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर 1,59,418 यूनिट हो गई है. एमएसआई ने जून, 2022 में 1,55,857 इकाई थोक बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 1,33,027 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,22,685 इकाई थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री पिछले साल जून में 14,442 इकाई से मामूली गिरावट के साथ 14,054 इकाई रह गई.
- 09:47 (IST) 03 Jul 2023Bank of Baroda News
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी क्रेडिट कार्ड कारोबार शाखा - बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. इस समय कंपनी में 100 फीसदी स्वामित्व बीओबी के पास है. एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि बीओबी ने एक रणनीतिक निवेशक को शामिल करने के मकसद से 'प्रस्ताव के लिए अनुरोध' जारी किया है और यह प्रक्रिया एक साल में पूरी होने की उम्मीद है.
- 09:45 (IST) 03 Jul 2023क्रूड की कीमतों में गिरावट
क्रूड की कीमतों में पिछले कुछ घंटों में गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 0.3 फीसदी कमजोर होकर 75.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.3 फीसदी गिरकर 70.41 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का मानना ​​है कि निकट भविष्य में कीमतें सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है. अब सबकी निगाहें ऑस्ट्रिया में 5-6 जुलाई को होने वाली ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन) की बैठक पर होंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों को सऊदी अरब द्वारा जुलाई से प्रति दिन 1 मिलियन बैरल के उत्पादन में कटौती और 2024 तक आपूर्ति सीमित करने के लिए व्यापक ओपेक + समझौते के अनुरूप ओपेक के बाकी उत्पादकों द्वारा 2024 के अंत तक पहले की कटौती का विस्तार करने से भी समर्थन मिला है.
- 09:43 (IST) 03 Jul 2023FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 30 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने शुक्रवार को 6,397.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 30 जून 2023 को 1,197.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:23 (IST) 03 Jul 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी दिख रही है.एशियाई बाजारों की बात करें तो आज GIFT NIFTY में 0.10 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.37 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी और हैंगसेंग में 1.64 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड में 1.01 फीसदी की तेजी है तो कोस्पी भी 1.42 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 1.18 फीसदी तेजी है.
- 09:23 (IST) 03 Jul 2023Dow Jones में 285 अंकों की रही तेजी
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones में 285 अंकों की तेजी रही और यह 34,407.60 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 54 अंकों की बढ़त रही और यह 4,450.38 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 197 अंकों की मजबूती आई और यह 13,787.92 के लेवल पर बंद हुआ.