/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 545 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 79,987 के लेवल पर बंद हुआ है.(Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंचे और क्लोजिंग भी रिकॉर्ड हुई. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24309 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 80000 का लेवल पार किया और 80074 का रिकॉर्ड लेवल टच किया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ मीडिया इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 545 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 79,987 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 163 अंक बढ़कर 24,287 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ADANIPORTS, KOTAKBANK, HDFCBANK, AXISBANK, INDUSINDBK, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, TITAN, RELIANCE, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत होकर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 162 अंकों की बढ़त रही और यह 39331.85 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 149 अंकों की बढ़त रही है और यह 18028.76 के लेवलज पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 34 अंक टूटकर 5509 के लेवल पर बंद हुआ.
- Jul 03, 2024 12:39 IST
Sensex 70 हजार से 80 हजार
सेंसेक्स ने आज पहली बार 80 हजार का लेवल ब्रेक किया है. इसके पहले 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स ने 70 हजार का लेवल ब्रेक किया था. सेंसेक्स को 10 हजार मजबूत होने में 7 महीने से भी कम समय लगा है. जबकि सेंसेक्स को 65 हजार से 70 हजार पहुंचने में करीब 6 महीने लगे थे. वहीं 60 हजार से 70 हजार के बीच का सफर 2 साल से अधिक समय में तय हुआ था.
- Jul 03, 2024 11:44 IST
Bansal Wire आईपीओ
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 3 जुलाई को खुल गया है, जिसमें 5 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. कंपनी के आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर (Bansal Wire IPO प्राइस बैंड) तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 58 शेयरों का है.
- Jul 03, 2024 10:26 IST
Zomato News
NBFC के तौर पर रजिस्टर्ड होने के लिए जोमैटो फाइनेंशियल सर्विसेज RBI में दी गई अपनी एप्लीकेशन को वापस लेगी. कंपनी अब लोन/क्रेडिट बिजनेस को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है.
- Jul 03, 2024 10:26 IST
Hindustan Zinc News
माइन्ड मेटल ग्रेड्स में सुधार के साथ Q1FY25 में माइन्ड मेटल का उत्पादन 2.63 लाख टन रहा जो सालाना आधार पर 2 फीसदी अधिक है. बिक्री योग्य मेटल का उत्पादन सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 2.62 लाख टन हो गया. जून FY25 तिमाही के दौरान रिफाइंड जिंक का उत्पादन 1 फीसदी बढ़कर 2.11 लाख टन हो गया और रिफाइंड लीड का उत्पादन 2 फीसदी बढ़कर 51,000 टन हो गया.
- Jul 03, 2024 09:47 IST
Yes Bank News
निजी क्षेत्र के लेंडर येस बैंक ने Q1FY25 के लिए लोन और एडवांस में 2.29 लाख करोड़ रुपये पर 14.8 फीसदी की एनुअल ग्रोथ दर्ज की. प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, तिमाही के दौरान डिपॉजिट राशि सालाना आधार पर 20.8 फीसदी बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपये हो गई.
- Jul 03, 2024 09:46 IST
HDFC Bank News
कंपनी ने जून 2024 तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी में 54.83 फीसदी की कमी दर्ज की है, जो पिछली तिमाही में 55.54 फीसदी थी. यह बदलाव MSCI इंडेक्स की FII शेयरहोल्डिंग 55.5 फीसदी से कम रखने की जरूरत के मुताबिक है.
- Jul 03, 2024 09:46 IST
HCL Tech News
आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के "वैश्विक डिलिवरी सेंटर" का उद्घाटन पटना में हुआ. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार यह बिहार में एचसीएलटेक का पहला केंद्र है. भविष्य में इस केंद्र में विशेष लैब और कुछ सेंटर होंगे, जो एचसीएल टेक की क्षमता को बढ़ावा देंगे और वैश्विक ग्राहकों को व्यापक सेवाएं प्रदान करेंगे. कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पटना में यह केंद्र एचसीएल टेक के ग्लोबल नेटवर्क में कर्मचारियों को ट्रेनिंग और ग्रोथ के अवसरों के साथ-साथ आधुनिक वर्क प्लेस प्रदान करेगा.
- Jul 03, 2024 09:45 IST
D-Mart Revenue
रिटेल सीरीज डी-मार्ट का स्वामित्व और परिचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड की जून तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 18.36 फीसदी बढ़कर 13,711.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने को एक साल पहले की समान अवधि में 11,584.44 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था. 30 जून तक कंपनी के स्टोर की कुल संख्या 371 थी. इसमें गुजरात के राजकोट में एक स्टोर भी शामिल है, जो ग्राहकों के लिए अस्थायी रूप से बंद है.
- Jul 03, 2024 09:00 IST
ब्रेंट क्रूड 86.50 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में तकरीबन फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 86.50 डॉलर प्रति बैरल के पार टिका हुआ है. जबकि WTI क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी के आस पास बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.60 के करीब है.
- Jul 03, 2024 08:59 IST
FII और DII डाटा
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII मंगलवार 2 जुलाई 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने भारतीय शेयर बाजार से 2000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2 जुलाई 2024 को 648.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
- Jul 03, 2024 08:59 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी कमजोरी दिख रही है तो निक्केई 225 में 0.87 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.40 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी करीब 0.35 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.88 फीसदी और कोस्पी में करीब 0.46 फीसदी मजबूती देखने को मिल री है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट है.
- Jul 03, 2024 08:59 IST
Dow Jones 162 अंक बढ़कर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 162 अंकों की बढ़त रही और यह 39331.85 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 149 अंकों की बढ़त रही है और यह 18028.76 के लेवलज पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 34 अंक टूटकर 5509 के लेवल पर बंद हुआ.