/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 2507 अंकों की तेजी रही है और यह 76,468.78 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में फिर सरकार बनने की उम्मीद में आज शेयर बाजार (Stock Market) में तूफानी तेजी नजर आई है. चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल एनडीए सरकार की वापसी के संकत दे रहे हैं, जिससे शेयर बाजार झूम उठा. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड रही. आज निफ्टी (Nifty) के लिए 23339 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) के लिए आज 76739 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 2507 अंकों की तेजी रही है और यह 76,468.78 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 733 अंक बढ़कर 23264 के लेवल पर बंद हुआ है. आज सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में SBI, NTPC, POWERGRID, LT, RELIANCE, AXISBANK, ULTRACEMCO, M&M शामिल रहे हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मजबूत
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मजबूत नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 575 अंकों की तेजी रही और यह 38686 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 2 अंकों की कमजोरी रही और यह 16735 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक बढ़कर 5277.51के लेवल पर बंद हुआ. अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की पॉलिसी है. जिस पर बाजार की नजरें रहेंगी.
- Jun 03, 2024 15:03 IST
वेलस्पन कॉर्प, अरामको अनुबंध
वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड की सहयोगी इकाई ईपीआईसी ने स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ 1.65 अरब सऊदी रियाल (करीब 3,670 करोड़ रुपये) के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. वेलस्पन कॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अनुबंधों की अवधि 19 महीने है. अनुबंधों का वित्तीय प्रभाव वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही से वित्त वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में दिखाई देगा.
- Jun 03, 2024 13:24 IST
77000 की ओर सेंसेक्स
Swastika Investmart के हेड आफ रिसर्च संतोष मीना का कहना है कि पॉजिटिव एग्जिट पोल के बाद निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. अगर एग्जिट पोल के नतीजों की पुष्टि वास्तविक चुनाव नतीजों से होती है, तो हमें बाजार में और ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है. निफ्टी अभी 23,500 की ओर बढ़ रहा है और सेंसेक्स 77,000 के करीब पहुंच सकता है. निकट अवधि में, हम निफ्टी के लिए 23,000 से 23,500 के दायरे में कंसोलिडेशन देख सकते हैं. इसके बावजूद, ओवरआल ट्रेंड तेजी का बना हुआ है, और कंसोलिडेशन की अवधि के बाद आने वाले दिनों में निफ्टी के 24,000 के लेवल को पार करने की उम्मीद है.
- Jun 03, 2024 12:31 IST
टॉप गेनर्स पीएसयू स्टॉक
- Jun 03, 2024 12:30 IST
नीति-निर्माण में स्थिरता और निरंतरता
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अगर सिंगल पर्टी की बहुमत वाली सरकार आती है तो अर्थव्यवस्था और कैपिटल मार्केट, सरकार के साथ नीति-निर्माण में स्थिरता और निरंतरता प्रदान करते हैं. जिससे उम्मीद होती है कि सरकार अपने अपने आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाता रहेगी. एग्जिट पोल में क्लेरिटी दिखने से बाजार राहत की सांस लेंगे और फंडामेंटल्स/बिजनेस सामान्य स्थिति में वापस आ जाएंगे.
- Jun 03, 2024 11:19 IST
पीएसयू शेयरों में जोरदार रैली
केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत से स्टॉक मार्केट में आज रिकॉर्डतोड़ तेजी है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. इस रैली में पीएसयू इंडेक्स का बड़ा योगदान रहा है; बीएसईपीएसयू इंडेक्स आज 1300 अंकों से ज्यादा या करीब 6.50 फीसदी मजबूत होकर 22200 के लेवल के आस पास ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स में शामिल ज्यादातर शेयर 6 से 10 फीसदी मजबूत हुए हैं.
- Jun 03, 2024 10:31 IST
L&T News
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड पर आयकर विभाग ने 4.68 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि विभाग ने पूर्ववर्ती एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड की कर कार्यवाही के संबंध में 4,68,91,352 रुपये का जुर्माना लगाया. एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड पूर्व में एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी थी, जिसका एक अप्रैल, 2021 को कंपनी में विलय कर दिया गया था.
- Jun 03, 2024 10:30 IST
NMDC News
देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी का उत्पादन मई, 2024 में 37 फीसदी की गिरावट के साथ 23.4 करोड़ टन रहा है. पिछले साल इसी महीने में उसका लौह अयस्क का उत्पादन 37.1 करोड़ टन रहा था. एनएमडीसी की मासिक बिक्री भी मई में 22 फीसदी गिरकर 28.2 करोड़ टन रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 36.2 करोड़ टन थी.
- Jun 03, 2024 10:30 IST
Adani Ports News
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एआईपीएच) ने तंजानिया के दार-एस-सलाम बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल-2 के परिचालन और प्रबंधन के लिए तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण के साथ 30 साल के रियायती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
- Jun 03, 2024 10:30 IST
Maruti Sales
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 1,74,551 यूनिट रही है. पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को 1,78,083 वाहनों की आपूर्ति की थी. एमएसआई ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री बढ़कर 1,44,002 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 यूनिट थी. कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 यूनिट रही. ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री मई में बढ़कर 54,204 यूनिट हो गई.
- Jun 03, 2024 10:30 IST
Tata Motors Sales
टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 76,766 यूनिट रही है. पिछले साल समान माह में कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 75,173 यूनिट रही, जो पिछले साल मई में 73,448 यूनिट थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 47,075 यूनिट रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 यूनिट थी.
- Jun 03, 2024 09:34 IST
FII और DII डाटा
शुक्रवार 31 मई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1613.2 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू निवेशक यानी DII भी 31 मई को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2114.2 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jun 03, 2024 09:31 IST
Brent Crude Prices
2 जून को OPEC+ की बैठक में तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती को 2025 में भी जारी रखने का फैसला किया है. हालांकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में नरमी है. क्रूड अभी 82 डॉलर के नीचे करीब 81.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 77.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.
- Jun 03, 2024 09:31 IST
एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 3.34 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.93 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स 0.47 फीसदी और हैंगसेंग करीब 2.72 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.01 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 1.96 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- Jun 03, 2024 09:31 IST
Dow Jones 575 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 575 अंकों की तेजी रही और यह 38686 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 2 अंकों की कमजोरी रही और यह 16735 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक बढ़कर 5277.51के लेवल पर बंद हुआ. अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की पॉलिसी है. जिस पर बाजार की नजरें रहेंगी.