/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 733 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73,878 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत रैली के साथ हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद बड़ी गिरावट आ गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 750 अंकों की कमजोरी रही है, तो निफ्टी 22500 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि फार्मा इंडेक्स हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्स में 733 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73,878 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 172 अंक टूटकर 22,476 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, M&M, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, MARUTI, RELIANCE, BHARTIARTL, ULTRACEMCO, JSWSTEEL शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 322 अंकों की बढ़त रही और यह 38225.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 235 अंकों की तेजी रही और यह 15840.96 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 46 अंक बढ़कर 5064.20 के लेवल पर बं हुआ.
- May 03, 2024 15:05 IST
अडानी ग्रुप कंपनियों को कारण बताओ नोटिस
अडानी ग्रुप की कम से कम छह कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से संबंधित पक्ष लेनदेन के कथित उल्लंघन और सूचीबद्धता नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए कारण बताओ नोटिस मिला है. कंपनियों ने शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में यह जानकारी दी.
- May 03, 2024 15:04 IST
गोदरेज प्रॉपर्टीज का मुनाफा बढ़ा
रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़कर 471.26 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में मुनाफा 412.14 करोड़ रुपये रहा था. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कुल आय बढ़कर 1,914.82 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,838.82 करोड़ रुपये थी.
- May 03, 2024 11:08 IST
Titan Company के नतीजे आज
आज 3 मई 2024 को Titan Company के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा Britannia Industries, Tata Technologies, Aarti Drugs, Adani Green Energy, Inox Green Energy, Inox Wind, JSW Infra, MRF और Raymond के भी नतीजे आज आएंगे.
- May 03, 2024 11:08 IST
M&M News
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल महीने में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 70,471 इकाई हो गयी. कंपनी की अप्रैल 2023 में कुल थोक बिक्री 62,294 इकाई रही थी. बयान के अनुसार, मोटर वाहन प्रमुख की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 18 फीसदी बढ़कर 41,008 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2023 में 34,698 इकाई थी.
- May 03, 2024 11:07 IST
Federal Bank News
फेडरल बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का मुनाफा 906 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 903 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जनवरी-मार्च की अवधि में बैंक कुल आय 23.42 फीसदी बढ़कर 6,732 करोड़ रुपये हो गई. शुद्ध ब्याज आय 15 फीसदी बढ़कर 2,195 करोड़ रुपये रही.
- May 03, 2024 11:07 IST
Bajaj Finance News
आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के माध्यम से कर्ज की मंजूरी और वितरण पर लगी पाबंदी हटा दी. केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों - ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था. बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों में कर्ज की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी.
- May 03, 2024 11:07 IST
Adani Enterprises Results
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना बेसिस पर 38 फीसदी गिरकर करीब 451 करोड़ रुपये पर आ गया है. कच्चे माल की लागत बढ़ने और एक्सपेंडिचर बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 722.48 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. मार्च तिमाही में परिचालन आय करीब 1 फीसदी बढ़कर 29,180.02 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,943.84 करोड़ रुपये थी.
- May 03, 2024 09:18 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 3 मई के लिए Aditya Birla Fashion & Retail को एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Biocon और Vodafone Idea को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- May 03, 2024 09:16 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2 मई को शुद्ध रूप से 964.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,352.44 करोड़ रुपये का निवेश किया.
- May 03, 2024 08:54 IST
Brent Crude Prices
क्रूड की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.59 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.24 पर है.
- May 03, 2024 08:54 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.40 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.10 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.04 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.63 फीसदी और कोस्पी में 0.20 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.26 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.
- May 03, 2024 08:54 IST
Dow Jones 322 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 322 अंकों की बढ़त रही और यह 38225.66 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 235 अंकों की तेजी रही और यह 15840.96 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 46 अंक बढ़कर 5064.20 के लेवल पर बंद हुआ.