scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 283 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 19231 पर, TITAN-JSWSTEEL टॉप गेनर्स, BAJAJFINSV टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 283 अंकों की तेजी रही है और यह 64,364 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 97 अंक बढ़कर 19231 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 283 अंकों की तेजी रही है और यह 64,364 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 97 अंक बढ़कर 19231 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज गलोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर गलोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 300 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 19250 के करीब पहुंच गया. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने यूएस में ब्याज दरों को लगातार दूसरी एफओएमसी बैठक में बिना किसी बदलाव के रखने का फैसला लिया है. जिसके बाद से सेंटीमेंट बेहतर बने हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 283 अंकों की तेजी रही है और यह 64,364 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 97 अंक बढ़कर 19231 के लेवल पर बंद हुआ है. आज तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्‍यादातर इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिख रही है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर हरे और 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में आज TITAN, JSWSTEEL, TATAMOTORS, ICICIBANK, TECHM, INFY शामिल हैं. जबकि BAJAJFINSV, INDUSINDBK, TATASTEEL, BAJFINANCE, HCLTECH में गिरावट रही है.


  • 12:52 (IST) 03 Nov 2023
    भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां

    भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अक्टूबर में सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं. प्रतिस्पर्धी स्थितियों और मूल्य दबावों के बीच उत्पादन तथा मांग में नरमी के कारण यह गिरावट आई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अक्टूबर में 58.4 पर पहुंच गया. यह सितंबर में 13 साल के उच्चतम स्तर पर 61 पर पहुंच गया था. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है.


  • 12:45 (IST) 03 Nov 2023
    ESAF Small Finance Bank IPO Open

    अगर आप आईपीओ में पैसे लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो आज से अच्छा मौका है. केरल बेस्ड ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO आज से खुल गया है, इसमें 7 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है. इस IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 57-60 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ का साइज 463 करोड़ रुपये है. आईपीओ के तहत लॉट साइज 250 शेयरों का है, यानी आपको अपर प्राइस बैंड पर आपको कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 16 नवंबर को होगी.


  • 09:44 (IST) 03 Nov 2023
    SBI, Bank of Baroda के नतीजे कल

    शनिवार को बाजार बंद रहेगा, लेकिन SBI के तिमाही नतीजे जारी होंगे. इनके अलावा Bank of Baroda, Bank of India, Data Pattern, JK Cement, Affle (India), Delhivery, Suven Life Science, Metropolis Healthcare, Orchid Pharma, Poly Medicure भी अपने तिमाही नतीजे शनिवार को जारी करेंगी.


  • 09:44 (IST) 03 Nov 2023
    Titan Company, Zomato के नतीजे आज

    आज Titan Company और Zomato जैसी कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा , MRF, UCO Bank, IDFC Bank, Indigo Paints, JSW Infrastructure, Escorts Kubota, Thermax, Whirlpool; of India, Bharat Dynamics, Aditya Birla Capital, Aegis Logistics के भी नतीजे आज आएंगे.


  • 09:44 (IST) 03 Nov 2023
    Adani Power News

    अडानी ग्रुप की बिजली कंपनी अडानी पावर का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9 गुना से अधिक होकर 6,594 करोड़ रुपये पहुंच गया. मुख्य रूप से एकबारगी आय और कर मोर्चे पर राहत से कंपनी का लाभ बढ़ा है. एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा 696 करोड़ रुपये रहा था. ईबीआईटीडीए में सुधार, एकबारगी प्राप्त आय और कर मोर्चे पर राहत से कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 61 फीसदी बढ़कर 12,155 करोड़ रुपये रही है.


  • 09:44 (IST) 03 Nov 2023
    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 3783 करोड़ रुपये रहा है. वाहन कंपनी को पिछले साल समान तिमाही 1004 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1,05,128 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 79,611 करोड़ रुपये थी. बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.51 फीसदी बढ़कर 636.80 रुपये पर बंद हुए. टाटा मोटर्स जम्मू-श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए श्रीनगर और जम्मू में 12 साल तक 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति व संचालन करेगी.


  • 09:42 (IST) 03 Nov 2023
    Adani Enterprises News

    डानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 51 फीसदी घटकर 228 करोड़ रह गया है. पिछले साल की समान तिमाही कंपनी को 460.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. खनन कारोबार का घाटा और परिचालन खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा घटा है. अडानी एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 41 फीसदी घटकर 22,517.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 38,175.23 करोड़ रुपये था. कंपनी का कंसो Ebitda 39 फीसदी बढ़कर 2979 करोड़ रुपये रहा, जासे मजबूत इनक्यूबेटिंग बिजनेस के चलते संभव हुआ है.


  • 09:30 (IST) 03 Nov 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 2 नवंबर को 1261.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 1380.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:29 (IST) 03 Nov 2023
    क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को जहां क्रूड बढ़त पर बंद हुआ, वहीं आज भी इसमें हल्की तेजी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.20 फीसदी बढ़कर 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी 0.25 फीसदी बढ़कर 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.


  • 09:24 (IST) 03 Nov 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है तो निक्‍केई 225 में 1.09 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 2.06 फीसदी और हैंगसेंग में 2.11 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.65 फीसदी और कोस्‍पी में 1.01 फीसदी की तेजी है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.78 फीसदी की तेजी दिख रही है.


  • 09:24 (IST) 03 Nov 2023
    Dow Jones 565 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones में 565 अंकों की बढ़त रही है और यह 33,839.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 233 अंकों की तेजी रही और यह 13294.19 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 80 अंक मजबूत होकर 4317.78 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo