/financial-express-hindi/media/post_banners/L50RcDDdMGoP2S3XjPtE.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जमकर बिकवाली देखने को मिली, जिसके चलते दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स की बात करें तो आज इसमें 687 अंकों की गिरावट रही और यह 56,739 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 207 अंक टूटकर 16,887 पर बंद हुआ है. बाजार में आज तकरीबन हर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही. NIFTY PHARMA को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. NIFTY METAL में सबसे ज्यादा 3 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है. इसके अलावा NIFTY FMCG सेक्टर भी 2.11 फीसदी टूट गया. बैंक और ऑटो इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली है और दोनों ही डेढ़ फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं. हालांकि, फार्मा सेक्टर में 1.12 फीसदी की तेजी रही. आईटी सेक्टर में भी आज लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है.
हैवीवेट शेयरों का क्या है हाल
आज हैवीवेट शेयरों में भी देखनो को मिला है. सेंसेक्स 30 के 4 शेयरों को छोड़कर अन्य सभी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में MARUTI, HINDUNILVR, INDUSINDBK, ITC, BAJFINANCE और SBIN जैसे शेयर शामिल रहे. इसके अलावा, DRREDDY, NTPC और BHARTIARTL में आज बढ़त देखने को मिली है. घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे थे. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. ब्रेंट क्रूड में नरमी आई है; यह इंटरनेशनल मार्केट में 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.785 फीसदी पर है.
- 14:40 (IST) 03 Oct 2022बजाज ऑटो की बिक्री घटी
वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि सितंबर के महीने में उसकी कुल बिक्री एक साल पहले की तुलना में 2 फीसदी गिरकर 3,94,747 यूनिट रही. सितंबर 2021 में कंपनी ने कुल 4,02,021 वाहनों की बिक्री की थी. सितंबर 2022 में बजाज ऑटो की कुल दोपहिया वाहन बिक्री चार फीसदी गिरकर 3,48,355 यूनिट रही
- 14:38 (IST) 03 Oct 2022JSW सीमेंट को 400 करोड़ का कर्ज
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने सोमवार को कहा कि उसने एमयूएफजी बैंक इंडिया से 400 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है जिसका इस्तेमाल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा. यह बैंक जापान के मित्शुबिशी यूएफजी फाइनेंशियल ग्रुप का उद्यम है.
- 14:36 (IST) 03 Oct 2022महिंद्रा की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर
वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की थोक बिक्री सितंबर, 2022 में दोगुने से अधिक होकर 64,486 इकाइयों पर पहुंच गई. कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एसयूवी की मजबूत मांग से कंपनी को अब तक की सबसे अधिक मंथली बिक्री हुई है. एमएंडएम ने सितंबर, 2021 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डीलरों को कुल 28,112 यात्री और कमर्शियल वाहनों की आपूर्ति की थी.
- 13:25 (IST) 03 Oct 2022Manufacturing PMI
भारत में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज सितंबर महीने में सुस्त रहीं, हालांकि इसका आउटलुक बेहतर है. सितंबर महीने में मांग घटने का असर फैक्ट्री आउटपुट पर पड़ा है. जिससे एसएंडपी ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स (S&P Global Manufacturing PMI) घटकर 3 महीने के निचले स्तर 55.1 पर आ गया.
- 12:34 (IST) 03 Oct 2022Nykaa में 11% की तेजी
ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी Fsn E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज Nykaa का शेयर 11 फीसदी मजबूत होकर 1412 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके पहले शुक्रवार को शेयर 1272 रुपये पर बंद हुआ. असल में कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के रेश्यो में बोनस शेयर का एलान किया है.
- 11:53 (IST) 03 Oct 2022Electronics Mart IPO
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को खुलेगा. यह 7 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है. इसमें 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. वहीं ग्रे मार्केट में Electronics Mart India का शेयर हाई प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:13 (IST) 03 Oct 2022Escorts Kubota News
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने कहा कि उसके कृषि मशीनरी सेग्मेंट ने सितंबर 2022 में 12,232 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 8,816 ट्रैक्टरों की तुलना में 38.7 फीसदी अधिक है. एक साल पहले की अवधि की तुलना में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 42.7 फीसदी बढ़कर 11,384 यूनिट और निर्यात बिक्री 0.8 फीसदी बढ़कर 848 यूनिट हो गई.
- 09:13 (IST) 03 Oct 2022Eicher Motors News
VE कमर्शियल व्हीकल्स, कंपनी की एक अनलिस्टेड मैटेरियल सब्सिडियरी, ने सितंबर 2022 में 6,631 वाहन बेचे, जो एक साल पहले की अवधि में बेची गई 6,070 यूनिट से 9.2 फीसदी अधिक है. FY23 की पहली छमाही में, इसने 35,085 वाहनों की बिक्री की जो सालाना आधार पर 67.6 फीसदी अधिक है.
- 09:12 (IST) 03 Oct 2022Bank of Baroda News
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में 21 फीसदी हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इस लेन-देन में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की 21 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है.
- 09:12 (IST) 03 Oct 2022LIC Housing Finance News
आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद LIC Housing Finance ने लेडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की. कंपनी ने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की. एलएचपीएलआर बेंचमार्क दर है जिससे एलआईसी एचएफएल के लोन पर ब्याज दर जुड़ी हुई है.
- 09:12 (IST) 03 Oct 2022Coal India News
Coal India ने कहा कि सितंबर 2022 में उसका कोयला उत्पादन 12.3 फीसदी बढ़कर 45.7 मिलियन टन हो गया.
- 09:11 (IST) 03 Oct 2022Airtel 5G News
आज टेलीकॉम शेयर फोकस में रहेंगे, क्योंकि देश में 5G सेवाओं की शुरुआत हुई है. पीएम मोदी ने 5जी सर्विसेज लॉन्च किया, इससे इंटरनेट की स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी.
- 09:11 (IST) 03 Oct 2022APL Apollo Tubes News
स्टील ट्यूब मेकर ने Q2FY23 में 6.02 लाख टन की हाइएस्ट क्वार्टली सेल्स दर्ज की, जो सालाना आधार पर 41 फीसदी और तिमाही आधार पर 42 फीसदी ग्रोथ दिखाती है. वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही के लिए सेल्स 10.25 लाख टन थी, जो पिछले साल की समान अवधि में 8 लाख टन थी.
- 09:10 (IST) 03 Oct 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी आई है; यह इंटरनेशनल मार्केट में 87 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.785 फीसदी पर है.
- 09:10 (IST) 03 Oct 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.86 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.67 फीसदी तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी और हैंगसेंग में 1.13 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.27 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.71 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट है.
- 09:09 (IST) 03 Oct 2022अमेरिकी बाजारों में रही भारी गिरावट
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones में 500 अंकों या 1.71 फीसदी गिरावट रही और यह नवंबर 2020 के बाद पहली बार 29,000 के नीचे 28,725.51 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 1.51 फीसदी टूटकर 3,585.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 162 अंक टूटकर 10576 के लेवल पर बंद हुआ.