scorecardresearch

Stock Market Live: सेंसेक्स 350 अंक टूटा, निफ्टी 19550 के नीचे, M&M; टॉप गेनर, RIL-TITAN टॉप लूजर्स

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था.

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Share Market News

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में कमजोरी दिख रही है. सेंसेक्‍स में 350 अंकों के करीब गिरावट है तो निफ्टी भी 19550 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्‍टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 377 अंकों की कमजोरी दिख रही है और यह 65452 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 120 अंक टूटकर 19,518 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, ASIANPAINT, LT, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, RELIANCE, JSWSTEEL, TITAN, KOTAKBANK, BAJAJFINSV शामिल हैं.


  • 09:36 (IST) 03 Oct 2023
    Tata Motors News

    देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 82,023 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2022 में 80,633 इकाइयां बेची थीं. टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी की यात्री वाहन (इलेक्ट्रिक वाहन समेत) खंड में घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 6 फीसदी गिरावट के साथ 44,809 इकाई रही. सितंबर 2022 में यह 47,654 इकाई थी. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कुल बिक्री (अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत) सितंबर में सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़कर 6,050 इकाई रही, जो पिछले साल सितंबर में 3,864 इकाई थी.


  • 09:36 (IST) 03 Oct 2023
    JSW Infra News

    जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बंद होने के दो दिन बाद मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. कंपनी का आईपीओ पिछले सप्ताह आया था. आईपीओ को 37.37 गुना अभिदान मिला था. जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 113-119 रुपये प्रति शेयर था.


  • 09:35 (IST) 03 Oct 2023
    Airtel News

    भारती एयरटेल ने कहा कि उसके 5जी नेटवर्क पर पांच करोड़ ग्राहक हो गए हैं. कंपनी ने बताया कि एयरटेल 5जी प्लस सेवा शुरू करने के एक साल के अंदर ही उसने यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने कहा कि एयरटेल 5जी प्लस सेवाओं की पहुंच देश के सभी जिलों में हो गई है.


  • 09:35 (IST) 03 Oct 2023
    Tata Steel News

    टाटा स्टील ने अगले तीन साल में अपने ब्रिटेन स्थित संयंत्र को कार्बन-मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. कंपनी ने कार्बन-मुक्तिकरण योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ) विधि की जगह कम उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) विधि को अपनाया जाएगा. भारतीय कंपनी टाटा स्टील, साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में स्थित ब्रिटेन की सबसे बड़ी 30 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता वाली इस्पात कंपनी की मालिक है. इसमें करीब 8,000 लोग काम करते हैं.


  • 09:35 (IST) 03 Oct 2023
    M&M News

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 75,604 इकाई रही. री वाहन बिक्री सितंबर, 2023 में 20 फीसदी बढ़कर 41,267 इकाई रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 इकाई थी. एमएंडएम की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस श्रेणी में 246 वाहन बेचे थे.


  • 09:34 (IST) 03 Oct 2023
    Maruti Suzuki News

    देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 1,81,343 इकाई रही, जो कंपनी द्वारा एक महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. कंपनी ने सितंबर, 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 1,50,812 इकाई हो गई, जो सितंबर, 2022 में 1,48,380 इकाई थी. कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल-सितंबर के दौरान पहली बार 10 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है.


  • 09:34 (IST) 03 Oct 2023
    Coal India News

    सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 3.4 फीसदी बढ़कर 29.48 करोड़ टन रही. पिछले दो महीनों में बिजली की मांग भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एक बयान में कहा कि आपूर्ति की गई कोयले की कुल मात्रा इस अवधि के लिए अनुमानित 29.3 करोड़ टन से 18 लाख टन अधिक थी. आपूर्ति पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.4 फीसदी या 97 लाख टन अधिक थी.


  • 09:34 (IST) 03 Oct 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 29 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 29 सितंबर को 1685.70 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने शुक्रवार को 2751.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:33 (IST) 03 Oct 2023
    क्रूड टूटकर 90 डॉलर के करीब

    क्रूड की कीमतों में गिरारवट देखने को मिल रही है. बीते हफ्ते 97 डॉलर पार करने के बाद क्रूड अब 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 1 फीसदी टूटकर 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. सोमवार को यह 2 फीसदी टूटकर 90.78 डॉलर पर सेटल हुआ था. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 2 फीसदी टूटकर 88.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. प्रॉफिट बुकिंग के चलते क्रूड में यह गिरावट देखने को मिल रही है.


  • 09:33 (IST) 03 Oct 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 1.32 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.99 फीसदी तो हैंगसेंग करीब 3.17 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहे हैं. ताइवान वेटेड में 0.20 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी और शंघाई कंपोजिट में 0.09 फीसदी और 0.10 फीसदी बढ़त है.


  • 09:33 (IST) 03 Oct 2023
    अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला था. सोमवार को Dow Jones में 74 अंकों की गिरावट रही और यह 33,433.35 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 88 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 13,307.77 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 1 अंक बढ़कर 4288.39 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo