/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 4 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 82555 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेशक अलर्ट मोड में दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) तकरीबन फ्लैट बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 4 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, आईटी, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 4 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 82555 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 1 अंक बढ़कर 25280 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ICICIBANK, BAJAJFINSV, TITAN, HDFCBANK, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, INFY, ADANIPORTS, JSWSTEEL, HCLTECH शामिल हैं.
.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 228 अंकों की तेजी रही और यह 41563.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 197 अंकों की बढ़त रही और यह 17713.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 56 अंक बढ़कर 5648.40 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 03, 2024 12:51 IST
Tolins Tyres IPO
टायर बनाने वाली केरल बेस्ड कंपनी टॉलिंस टायर्स (Tolins Tyres) का आईपीओ भी अगले हफ्ते 9 सितंबर को खुल रहा है और इसमें 11 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 215-226 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 230 करोड़ रुपये है. इसमें 200 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.
- Sep 03, 2024 12:51 IST
Bajaj Housing Finance IPO
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का आईपीओ अगले हफ्ते 9 सितंबर को खुल रहा है और इसमें 11 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 6500 करोड़ रुपये है. इसमें 3560 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 3000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.
- Sep 03, 2024 12:50 IST
Shree Tirupati Balajee IPO
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का आईपीओ 5 सितंबर यानी शुक्रवार को खुल रहा है और इसमें 9 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. आईपीओ का साइज 170 करोड़ रुपये है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में 1.47 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और और बिनोद कुमार अग्रवाल की तरफ से 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है.
- Sep 03, 2024 10:57 IST
Premier Energies : लिस्टिंग पर 120% रिटर्न
सोलर इंडस्ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर की आज 3 सितंबर को स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री हुई. प्रीमियर एनर्जीज का स्टॉक आज बीएसई पर 991 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 450 रुपये था. इस लिहाज से स्टॉक ने लिस्टिंग पर ही 120 फीसदी रिटर्न दे दिया.
- Sep 03, 2024 10:47 IST
HAL News
सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने भारतीय वायु सेना के Su-30MKI विमानों के लिए कंपनी से खरीदें (भारतीय) श्रेणी के तहत 240 एयरो-इंजन (AL-31FP) की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसकी लागत 26,000 करोड़ रुपये होगी.
- Sep 03, 2024 10:47 IST
ICICI Bank News
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि उसने अक्टूबर, 2013 में बुच की रिटायरमेंट के बाद से उन्हें कोई भी वेतन या ईएसओपी नहीं दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि साल 2017 में सेबी मेंबर बनने वाली बुच ने वेतन और अन्य पारिश्रमिक के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक से 16.8 करोड़ रुपये हासिल किए थे. कांग्रेस ने कहा है कि सेबी चेयरमैन को 2017 से आईसीआईसीआई ग्रुप की तरफ से 16.8 करोड़ रुपये मिले हैं, जो उन्हें सेबी से मिली आय का 5.09 गुना है.
- Sep 03, 2024 10:46 IST
Tata Motors News
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सेग्मेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के क्रम में बेहद प्रतिस्पर्धी मध्यम आकार के एसयूवी सेग्मेंट में कदम रखा है. अभी तक इस क्षेत्र पर दक्षिण कोरियाई और जापानी कार विनिर्माताओं का वर्चस्व है.। टाटा मोटर्स ने मध्यम आकार की कूपे एसयूवी ‘कर्व’ को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी इस मॉडल का इलेक्ट्रिक संस्करण पहले ही अगस्त में पेश कर चुकी है.
- Sep 03, 2024 10:46 IST
Adani Green Total
अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने टोटल एनर्जीज के साथ ज्वॉइंट वेंचर समझौते को मंजूरी दे दी है. ज्वॉइंट वेंचर में दोनों इकाइयों की 50:50 अनुपात में हिस्सेदारी होगी. इसमें फ्रांस की ऊर्जा कंपनी 44.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी. नई ज्वॉइंट वेंचर कंपनी में 1150 मेगावाट क्षमता होगी. इसमें परिचालन और क्रियान्वयन के तहत सौर संपत्तियां शामिल होंगी.
- Sep 03, 2024 09:03 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 2 सितंबर 2024 यानी सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 1735.46 करोड़ रुपये के योयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक भी नेट बायर्स (DII) रहे और उन्होंने 2 सितंबर को 356.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 03, 2024 09:03 IST
क्रूड 77 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स भी 101 के लेवल के पार बना हुआ है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.90 फीसदी के करीब है.
- Sep 03, 2024 09:02 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.22 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.57 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.16 फीसदी कमजोर दिख रहा है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी करीब 0.08 फीसदी कमजोर दिख रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.20 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
- Sep 03, 2024 09:02 IST
Dow Jones 228 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 228 अंकों की तेजी रही और यह 41563.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 197 अंकों की बढ़त रही और यह 17713.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 56 अंक बढ़कर 5648.40 के लेवल पर बंद हुआ.