/financial-express-hindi/media/post_banners/qgCC79MRXNVgYdehRuCb.jpg)
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीचघरेलू शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी देखी गई है. सेंसेक्स में करीब 1550 अंकों की बढ़त है तो निफ्टी भी 17750 के पार निकल गया. आज कारोबार में चौतरफा तेजी देखी जा रही हे. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. ऑटो इंडेक्स में भी 2.5 फीसदी की तेजी दिखी है. आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी मजबूत होकर बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 1564 अंकों की तेजी रही है और यह 59537 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 446 अंक बढ़कर 17759 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. बाजार की इस तेजी में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 5.5 लाख करोड़ बढ़ गया है. यानी निवेश्कों ने एक दिन में 5.5 लाख करोड़ की कमाई कर ली.
- 13:19 (IST) 30 Aug 2022Coal India ने कीमतें नहीं बढ़ाईं
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले चार वर्षों में कोयले की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया. कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर आपूर्ति सुनिश्चित की है. देश में कोयले की कुल आपूर्ति का 80 फीसदी कोल इंडिया उपलब्ध कराती है.
- 13:18 (IST) 30 Aug 2022शिपिंग कॉरपोरेशन
सरकार मार्च तिमाही में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘शिपिंग कॉरपोरेशन की गैर-प्रमुख संपत्तियों और भूमि को अलग करने का काम अंतिम चरण में है. यह प्रक्रिया करीब तीन महीने में पूरी होने की उम्मीद है.
- 13:18 (IST) 30 Aug 2022रुपया 79.84 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 79.84 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और महीने के अंत में डॉलर की मांग के चलते रुपये की बढ़त सीमित हो सकती है. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.91 पर बंद हुआ था.
- 10:21 (IST) 30 Aug 2022Gautam Adani टॉप 3 अमीरों में
भारत के सबसे दौलतमंद कारोबारी गौतम अडानी ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. गौतम अडानी न सिर्फ ऐसे भारतीय बल्कि पहले एशियाई हैं, जो दुनिया के टॉप 3 अमीरों में शामिल हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की कुल नेटवर्थ 137 अरब डॉलर यानी करीब 10.90 लाख करोड़ हो गई है. अमीरों की इस लिस्ट में उनसे पहले एलन मस्क और जेफ बेजोस ही रह गए हैं.
- 10:20 (IST) 30 Aug 2022Petrol-Diesel Latest Rate
तेल कंपनियों ने कंज्यूमर्स को 30 अगस्त को भी राहत देना जारी रखा है. आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है.
- 09:13 (IST) 30 Aug 2022Star Housing Finance News
कोरोनेशन कास्टल्स ने स्टार हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सेदारी बेच दी है. कोरोनेशन कास्टल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 26 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 0.07 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके साथ, इसकी हिस्सेदारी 0.13 फीसदी से घटकर 0.06 फीसदी हो गई है.
- 09:12 (IST) 30 Aug 2022KIMS News
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने स्पैनव मेडिसर्च लाइफसाइंसेज, नागपुर में बहुमत हिस्सेदारी (51%) हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है. SPANV एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल, किंग्सवे अस्पताल चला रहा है, जिसमें 300 से अधिक बिस्तर हैं. मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों के पास शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी. अधिग्रहण के बाद अस्पताल का नाम बदलकर KIMS किंग्सवे हॉस्पिटल्स कर दिया जाएगा.
- 09:12 (IST) 30 Aug 2022ICRA News
ICRA को समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. कंपनी को ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और की मैनेजीरियल पर्सनल के रूप में वेंकटेश विश्वनाथन की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. उनकी नियुक्ति 30 अगस्त, 2022 से प्रभावी है और कंपनी ने उन्हें चीफ इन्वेस्टर रिलेशन ऑफिसर के रूप में भी नामित किया है. अमित कुमार गुप्ता ने मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है.
- 09:12 (IST) 30 Aug 2022Thyrocare Technologies News
फंडस्मिथ इमर्जिंग इक्विटीज ट्रस्ट पीएलसी ने थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के लगभग सभी शेयरों को ऑफलोड किया है. फंडस्मिथ इमर्जिंग इक्विटीज ट्रस्ट पीएलसी ने कंपनी में 2,68,707 इक्विटी शेयर 614.79 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर और 3.2 लाख शेयर 615.14 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे.
- 09:11 (IST) 30 Aug 2022BLS International Services News
नोमुरा सिंगापुर ने बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज में आधा फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. नोमुरा सिंगापुर ने 230 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 11 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया.
- 09:11 (IST) 30 Aug 2022Lupin Pharma News
दवा निर्माता ल्यूपिन ने कहा कि उसे यूएसएफडीए से 20 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 70 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 140 की स्ट्रेंथ में अमेरिका में कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दासतिनिब टैबलेट के बाजार में एक अस्थायी मंजूरी मिली है. मिलीग्राम यह उत्पाद ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब कंपनी के स्प्रीसेल टैबलेट का सामान्य संस्करण है.
- 09:10 (IST) 30 Aug 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में फ्लैट मूवमेंट देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड करीब 105 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.091 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:10 (IST) 30 Aug 2022एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. SGX Nifty में 0.39 फीसदी तो निक्केई 225 में 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.43 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.30 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.10 फीसदी, जबकि कोस्पी में 0.61 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में 0.58 फीसदी गिरावट है.
- 09:10 (IST) 30 Aug 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. सोमवार को Dow में 184.41 अंकों की गिरावट रही और 32,098.99 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.67 फीसदी कमजोरी रही और यह 4,030.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 1 फीसदी टूटकर 12,017.67 के लेवल पर बंद हुआ.