scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी फ्लैट बंद, JIOFIN-TATASTEEL टॉप गेनर्स, POWERGRID टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 11 अंकों की बढ़त रही है और यह 65087 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 19,347 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 11 अंकों की बढ़त रही है और यह 65087 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 19,347 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में लेनि फ्लैट बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में करीब 10 अंकों की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 19350 के करीब बंद हुआ है. बाजार में आज तकरीबन हर सेक्‍टर में खरीदारी दिखी है. हालांकि निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि ऑटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 11 अंकों की बढ़त रही है और यह 65087 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 19,347 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में आज मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में JIOFIN, TATASTEEL, M&M, MARUTI, INFY, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, SBI, ICICIBANK, HDFCBANK, INDUSINDBK शामिल हैं.


  • 10:26 (IST) 30 Aug 2023
    Rishabh Instruments IPO Open

    आज यानी 30 अगस्‍त 2023 को ग्लोबल एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (Rishabh Instruments) का आईपीओ खुल रहा है. आईपीओ का साइज 491 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 418-441 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 30 अगस्त से 1 सितंबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ में 75 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 943 लाख शेयरों की बिक्री इसके प्रमोटर्स ग्रुप और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए किया जाएगा.


  • 10:25 (IST) 30 Aug 2023
    Tata Motors News

    टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक नई ब्रांड पहचान 'टाटा डॉट ईवी' की पेशकश की. कंपनी 2026 तक दस नए बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की तैयारी कर रही है. टाटा मोटर्स की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग के साथ ईवी की पेशकश बढ़ रही है और ऐसे में ग्राहक एक बेहतरीन अनुभव चाहते हैं.


  • 10:25 (IST) 30 Aug 2023
    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सालाना उत्पादन क्षमता को 8 साल में दोगुना कर 40 लाख इकाई तक लाने के लिए लगभग 45,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि कंपनी शेयर विभाजन के लिए शेयरधारकों के सुझावों पर बोर्ड बैठक में विचार करेगी. वैश्विक ऑटो उद्योग नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए प्रयास कर रहा है, और इस दिशा में मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), हाइब्रिड, सीएनजी, इथेनॉल-मिश्रित तथा संपीड़ित बायोगैस जैसी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है.


  • 10:25 (IST) 30 Aug 2023
    Zomato News

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक विजन फंड (एसवीएफ ग्लोबल) द्वारा एक ब्लॉक डील के माध्यम से फूड डिलीवरी दिग्गज जोमैटो में अपनी 1.17 फीसदी हिस्सेदारी 940 करोड़ रुपये में बेचने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि एसवीएफ ग्रोथ फंड द्वारा कुल 10 करोड़ शेयर 94 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे जाएंगे. जून 2023 तक Svf ग्रोथ (सिंगापुर) Pte Ltd के पास Zomato में 3.35 फीसदी हिस्सेदारी है.


  • 10:24 (IST) 30 Aug 2023
    Herop Motocorp News

    देश की लीडिंग दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प घरेलू बाजार में प्रीमियम बाइक खंड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए मॉडल उतारने के साथ बिक्री नेटवर्क को भी दुरुस्त करने की योजना बना रही है. कंपनी के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि प्रीमियम बाइक खंड में कंपनी अगले एक साल तक हर तिमाही में एक नया उत्पाद लाने की कोशिश में है. कंपनी की इस खंड में हिस्सेदारी सिर्फ 4-5 फीसदी है.


  • 10:24 (IST) 30 Aug 2023
    Lupin News

    सहायक कंपनी ल्यूपिन फार्मा कनाडा ने कनाडा में 60 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 120 मिलीग्राम और 160 मिलीग्राम की क्षमता में प्रोप्रानोलोल एलए (लंबे समय तक काम करने वाले) कैप्सूल लॉन्च किए हैं. प्रोप्रानोलोल एलए, इंडरल एलए का एक सामान्य समकक्ष है, जिसका उपयोग हृदय की समस्याओं, चिंता और माइग्रेन के इलाज के लिए किया जाता है.


  • 10:24 (IST) 30 Aug 2023
    Tata Power News

    टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने कहा कि उसने वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी आनंद ग्रुप के साथ निजी इस्तेमाल की 4.4 मेगावाट की क्षमता की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एक बयान में टाटा पावर की इकाई ने कहा कि वह समझौते के हिस्से के रूप में एक करोड़ यूनिट स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगी और सालाना 5,500 टन कार्बन उत्सर्जन को खत्म करेगी.


  • 10:23 (IST) 30 Aug 2023
    ONGC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी 2038 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये करीब 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी 2030 तक 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने, हरित अमोनिया संयंत्र और अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.


  • 09:36 (IST) 30 Aug 2023
    F&O के तहत NSE पर स्‍टॉक बैन

    F&O के तहत NSE पर आज यानी 30 अगस्‍त के कारोबार में 7 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्‍ट में आज Escorts Kubota, GMR Airports Infrastructure, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, Manappuram Finance, RBL Bank और Sun TV Network को रीटेन किया है. जबकि BHEL और India Cements को हटाया है. इस सेग्‍मेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:36 (IST) 30 Aug 2023
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 29 अगस्‍त 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने मंगलवार को 61.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 29 अगस्‍त को 305.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:05 (IST) 30 Aug 2023
    क्रूड 85 डॉलर के करीब

    बीते 24 घंटों में क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी बढ़कर 84.76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी US WTI करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 80.46 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:03 (IST) 30 Aug 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.93 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.24 फीसदी और हैंगसेंग में 0.48 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. वहीं ताइवान वेटेड 0.56 फीसदी चढ़ा है तो कोस्‍पी भी 0.66 फीसदी मजबूत दिख रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है.


  • 09:03 (IST) 30 Aug 2023
    Dow Jones 57 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 57 अंकों की तेजी रही और यह 34,910.04 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 64 अंकों की बढ़त रही और यह 4497.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 239 अंकों की तेजी के साथ 13944 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo