/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/UdvEM7gq170HbaATQG7J.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 231 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82366 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेशकों ने अच्छी खरीदारी की हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) 25250 के लेवल के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 250 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 231 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 82366 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 25236 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, M&M, NTPC, BAJAJFINSV, BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, RELIANCE, ITC, TECHM, HDFCBANK शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मजबूत
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मजबूत रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 244 अंकों की तेजी रही और यह 41335.05 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 40 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17,516.43 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुआ है.
- Aug 30, 2024 13:49 IST
अजमेरा रियल्टी ने गिरवी रखें शेयरों को छुड़ाया
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर्स ने गिरवरी रखे 17,00,000 शेयरों यानी कुल बकाया शेयरों का 4.7% शेयरों को छुड़ा लिए हैं. 2025 तक 5 गुना ग्रोथ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्साहित, अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड उसी दिशा में बड़े कदम उठा रहा है. कंपनी ने Q1FY25 के दौरान 58 करोड़ रुपये का डेट रिडक्शन किया है, जिसने एक महत्वपूर्ण और ग्रोथ मोमेंटम को प्रदर्शित किया है. शेयरों को गिरवी न रखने का यह कदम मौजूदा और संभावित हितधारकों के बीच ब्रांड की धारणा को और मजबूत करेगा.
- Aug 30, 2024 13:44 IST
अडानी एंटरप्राइजेज एनसीडी
अडानी एंटरप्राइजेज का नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर 4 सितंबर को खुल रहा है. यह एनसीडी आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है. अलग अलग अवधि में मैच्योर होने वाली स्कीम पर कंपनी 9.90 फीसदी तक सालाना ब्याज दे रही है. 1000 रुपये के फेस वैल्यू पर इस नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर का साइज 800 करोड़ रुपये है. इसका बेस साइज 400 करोड़ है, जबकि इसमें 400 करोड़ रुपये के ग्रीन शू का भी विकल्प है.
- Aug 30, 2024 10:12 IST
NTPC News
स्टेप-डाउन सहायक कंपनी एनटीपीसी आरईएल ने राजस्थान के जैसलमेर में 320 मेगावाट भैंसारा सौर पीवी परियोजना में से 160 मेगावाट की पहली भाग क्षमता के लिए कमर्शियल ऑपरेशंस शुरू कर दिया है. इसके साथ, एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और कमर्शियल कैपेसिटी अब 76,294 मेगावाट तक पहुंच गई है.
- Aug 30, 2024 10:11 IST
Adani Enterprises NCD
अडानी एंटरप्राइजेज एनसीडी जारी कर 800 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने एनसीडी की पेशकश के दौरान कहा कि यह निर्गम 4 सितंबर को खुलेगा और 17 सितंबर को बंद होगा. इसमें समय से पहले बंद करने या विस्तार का विकल्प भी होगा. अडानी एंटरप्राइजेज के प्रस्तावित एनसीडी को केयर रेटिंग्स लिमिटेड ने ‘केयर ए+ सकारात्मक’ रेटिंग दी है.
- Aug 30, 2024 10:11 IST
Zomato News
ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के जीएसटी प्राधिकरण से जुर्माना और ब्याज समेत 4.59 करोड़ रुपये से अधिक की मांग को लेकर नोटिस मिला है. कंपनी ने कहा कि वह तमिलनाडु के नुंगमबक्कम खंड के जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त और पश्चिम बंगाल के राजस्व विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा पारित मांग आदेशों के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है. कंपनी का मानना है कि संबंधित अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष मामले का बचाव करने के लिए उसके पास मजबूत मामला है और कंपनी पर इसका किसी भी वित्तीय प्रभाव की संभावना नहीं है.
- Aug 30, 2024 10:10 IST
RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का प्रस्ताव किया है. इस पर अंतिम निर्णय पांच सितंबर को निदेशक मंडल की बैठक में होगा. मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में ‘बोनस शेयर’ जारी किए थे.
- Aug 30, 2024 10:10 IST
LIC News
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को टैक्स अधिकारियों से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी का कम पेमेंट करने पर लगभग 605.58 करोड़ रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है. एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र जीएसटी प्राधिकरण से कर समेत ब्याज और जुर्माने के लिए नोटिस मिला है. बीमा कंपनी ने कहा कि आदेश के विरुद्ध मुंबई स्थित राज्य कर (अपील) के संयुक्त आयुक्त के समक्ष अपील की जा सकती है. कंपनी ने कहा कि यह मामला इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के गलत लाभ और कम वापसी तथा देर से भुगतान पर ब्याज से संबंधित है.
- Aug 30, 2024 08:58 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार गुरूवार 29 अगस्त 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3259.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 29 अगस्त को 2690.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 30, 2024 08:55 IST
क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब
ब्रेंट क्रूड की कीमतें करीब स्टेबल हैं. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब बपस हुआ है.
- Aug 30, 2024 08:55 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.58 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी मजबूत है तो हैंगसेंग करीब 1.18 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.34 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.61 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.89 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- Aug 30, 2024 08:54 IST
Dow Jones 244 अंक मजबूत होकर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 244 अंकों की तेजी रही और यह 41335.05 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 40 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 17,516.43 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुआ है.