scorecardresearch

Stock Market : निफ्टी 23650 के नीचे बंद, सेंसेक्स 451 अंक टूटा, ZOMATO टॉप गेनर, TATAMOTORS टॉप लूजर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : शेयर बाजार की हर जरूरी खबर का फुल अपडेट Photograph: (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23650 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 450 अंकों की कमजोरी रही है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी, आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 451 अंकों की तेजी रही है और यह 78,248 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 169 अंकों की कमजोरी रही है और यह 23645 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ZOMATO, HCLTECH, TECHM, INDUSINDBK, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, TITAN, M&M, KOTAKBANK, ICICIBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. जबकि बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 334 अंकों की कमजोरी रही और यह 333.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 298 अंकों की गिरावट रही और यह 19722.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 67 अंक टूटकर 5970.84 के लेवल पर बंद हुआ. 

  • Dec 30, 2024 14:23 IST

    Senores Pharmaceuticals Listing 

    साल 2024 जाते जाते और एक ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग दे गया. फार्मा कंपनी, सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. यह स्टॉक बीएसई पर 594 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 391 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 52 फीसदी या प्रति शेयर 203 रुपये का मुनाफा कराया है.



  • Dec 30, 2024 11:41 IST

    Zydus Wellness News

    जायडस वेलनेस ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा को ब्याज और जुर्माने के साथ 56.33 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग का नोटिस मिला है. जाइडस वेलनेस लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेडडब्ल्यूपीएल) को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स  खुफिया महानिदेशालय, सूरत से एक नोटिस मिला है, जिसमें ब्याज और जुर्माने के साथ 56.33 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग की गई है. 



  • Advertisment
  • Dec 30, 2024 11:40 IST

    Vodafone Idea News

    ब्रिटेन स्थित वोडाफोन ग्रुप ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वोडाफोन ग्रुप ने कर्ज जुटाने के लिए वीआईएल में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी. मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे. 



  • Dec 30, 2024 11:40 IST

    RIL News

    मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेक्‍नोलॉजी आधारित हेल्‍थकेयर प्‍लेटफॉर्म कर्किनोस का 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (आरएसबीवीएल) ने जरूरी शेयरों के आवंटन के साथ कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. कार्किनोस का गठन 24 जुलाई, 2020 को भारत में किया गया था, और कंपनी कैंसर का शीघ्र पता लगाने और इलाज के लिए टेक्‍नोलॉजी आधारित समाधान मुहैया कराती है.



  • Dec 30, 2024 09:12 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 30 दिसंबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में कोई भी स्‍टॉक शामिल नहीं है. इसमें आज न तो किसी स्‍टॉक को जोड़ा गया है, न ही रिटेन किया गया है और न ही हटाया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 30, 2024 09:11 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 27 दिसंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 1323.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 27 दिसंबर 2024 को 2544.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 30, 2024 09:11 IST

    क्रूड 74 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब मामूली रूप से मजबूत होकर 73.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी हल्‍की बढ़त के साथ 70.64 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108 के नीचे फिसल गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.60 फीसदी के करीब है.



  • Dec 30, 2024 09:11 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है.  एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY पूरी तरह से फ्लैट है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.75 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.21 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.36 फीसदी कमजोर दिख रहा है. हालांकि ताइवान वेटेड में 0.12 फीसदी और कोस्‍पी में 0.37 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.20 फीसदी बढ़त दिख रही है. 



  • Dec 30, 2024 09:11 IST

    334 अंक टूटकर बंद हुआ था Dow Jones

    बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 334 अंकों की कमजोरी रही और यह 333.59 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 298 अंकों की गिरावट रही और यह 19722.03 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 67 अंक टूटकर 5970.84 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex