/financial-express-hindi/media/media_files/MLj9rJPlCLHTxR0YEsNG.jpg)
Stock Market News Today: सेंसेक्स में 802 अंकों की गिरावट है और यह 71140 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही है. बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के रूप में हुई थी. लेकिन बजाज फाइनेंस में गिरावट के चलते फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट आ गई, जिससे मूड बिगड़ा. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही इंडेक्स में भारी गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटा है तो निफ्टी 21500 के करीब आ गया है. आज बैंकिंग, फार्मा, फाइनेंशियल, आईटी, आटो और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. जबकि निफ्टी पर मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 802 अंकों की गिरावट है और यह 71140 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 216 अंक टूटकर 21,522 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, HUL, SBI, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, TITAN, NTPC, BAJAJFINSV, RELIANCE शामिल हैं.
आज ग्लोबल संकेत थे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही. सोमवार को Dow Jones Industrial में 224 अंकों की तेजी रही और यह 38,333.45 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 173 अंकों की बढ़त रही और यह 15,628.04 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स की बात करें तो यह 37 अंक बढ़कर 4927.93 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Jan 30, 2024 12:43 IST
सुजलॉन को पवन परियोजना का ठेका
नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता सुजलॉन समूह को एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एसीपीएल) से 642 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है. ठेके के तहत सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 214 पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगा.
- Jan 30, 2024 12:42 IST
Bajaj Finance 5% टूटा
दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के दिसंबर तिमाही के नतीरजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं. आज कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी टूटकर 6829 रुपये पर आ गया. जबकि सोमवार को यानी नतीजे वाले दिन यह 7192 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 का टॉप लूजर बना हुआ है. बजाज फाइनेंस का कंसो मुनाफा दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3639 करोड़ रहा है.
- Jan 30, 2024 11:42 IST
BLS E-Services IPO Open
बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) का आईपीओ (IPO 2024) आज मंगलवार यानी 30 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए करीब 311 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं इसके लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. आईपीओ को 1 फरवरी 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ खुलने के दिन ग्रे मार्केट में इसे लेकर जोरदार हलचल देखने को मिल रही है.
- Jan 30, 2024 10:44 IST
Epack Durable की सुस्त लिस्टिंग
रूम एयर कंडीशनर ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर कंपनी ईपैक ड्यूरेबल (Epack Durable) के आईपीओ में सफल आवेदकों को लिस्टिंग पर निराश हुई. कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 225 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 230 रुपये था. वहीं कुछ देर में यह शेयर 6 फीसादी से ज्यादा टूटकर 211 रुपये पर आ गया. ग्रे मार्केट से भी शेयर के कमजोर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे.
- Jan 30, 2024 10:13 IST
Adani Energy News
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन (एईएसएल) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 27 फीसदी घटकर 348.25 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 478.07 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी को उस समय 240 करोड़ रुपये की एकमुश्त नियामकीय आय हुई थी. दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 12 करोड़ डॉलर के बांड की पुनर्खरीद के कारण 136 करोड़ रुपये की अन्य आय शामिल है.
- Jan 30, 2024 10:13 IST
ITC News
आईटीसी लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.51 फीसदी बढ़कर 5,400.51 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5070.09 करोड़ रुपये रहा था. प्रोडक्ट सेल्स से उसकी ग्रॉस इनकम 2.3 फीसदी बढ़कर 19,337.84 करोड़ रुपये हो गई. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 18,901.76 करोड़ रुपये रही थी. आईटीसी की परिचालन आय 2.43 फीसदी बढ़कर 19,484.50 करोड़ रुपये रही है.
- Jan 30, 2024 10:13 IST
L&T, Adani Total Gas सहित आज इनके नतीजे
ADANI TOTAL GAS, APAR INDUSTRIES, ARVIND, BAJAJ FINSERV, BLUE STAR, COCHIN SHIPYARD, COROMANDEL INTERNATIONAL, DR.REDDY'S LAB, JBM AUTO, KEC INTERNATIONAL, LARSEN & TOUBRO, PIRAMAL PHARMA, SRF, VOLTAS
- Jan 30, 2024 09:38 IST
FIIs और DIIs डाटा
एनएसई के प्रोविजनल डाटा के अनुसार सोमवार यानी 28 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशक नेट बायर्स रहे. सोमवार को FIIs ने 110 करोड़ रुपये की खरीदारी की. जबकि DIIs भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 3221.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Jan 30, 2024 09:36 IST
आज से यूएस फेड की मीटिंग
यूएस फेडरल रिजर्व की 2 दिनों की पॉलिसी बैठक आज से शुरू होगी. हालांकि अमेरिकी बाजार इस बात का डिस्काउंट करके चल रहे हैं कि जनवरी में किसी तरह का बदलाव दरों में देखने को नहीं मिलेगा. एक या 2 तिमाही बाद से ही रेट कट देखने को मिल सकता है. इस हफ्ते की बात करें अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे.
- Jan 30, 2024 09:32 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी की हल्की गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.27 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.98 फीसदी की गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.16 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट 0.62 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Jan 30, 2024 09:32 IST
Dow Jones 224 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही. सोमवार को Dow Jones Industrial में 224 अंकों की तेजी रही और यह 38,333.45 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 173 अंकों की बढ़त रही और यह 15,628.04 के लेल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स की बात करें तो यह 37 अंक बढ़कर 4927.93 के लेवल पर बंद हुआ है.